Live
Parliament LIVE: संसद की कार्यवाही शुरू, राज्यसभा में प्रश्रकाल जारी; यहां जानें पल-पल की अपडेट
Parliament Winter Session Lok Sabha Rajya Sabha Proceedings LIVE News Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में अंतिम सप्ताह के पहले दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। लोकसभा में 11 बजे से प्रश्नकाल की शुरुआत हुई। इसके अलावा राज्यसभा में भी कई अहम विधायी काम सूचीबद्ध हैं। सरकार की नजर कुछ अहम विधेयकों को पारित कराने पर है। अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में पढ़िए लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही के अलावा संसदीय गतिविधियों से जुड़े तमाम अपडेट्स
लाइव अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती वायु प्रदूषण पर प्रियंका गांधी का बयान
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर का वायु प्रदूषण अब पहले से भी ज्यादा गंभीर हो गया है। उन्होंने कहा कि हमें इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए। मैं इसके लिए अधिसूचना (नोटिस) पेश करूंगी।
जेपी नड्डा के बयान पर केसी वेणुगोपाल का पलटवार
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली रैली में पीएम मोदी के खिलाफ कथित नारे को लेकर भाजपा का नाटक बेसबुनियाद है। उन्होंने कहा कि हमारी रैली सफल थी, लेकिन भाजपा इसे मुद्दा बना रही है। कोई कांग्रेस नेता ऐसा अस्वीकार्य भाषा इस्तेमाल नहीं करता। वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी नेताओं की भाषा हमेशा मर्यादित रही है, जबकि भाजपा में कभी-कभी अस्वीकार्य शब्दों का इस्तेमाल होता रहा है।
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित, कांग्रेस रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर हंगामा
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को सुबह 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। यह हंगामा तब हुआ जब दिल्ली में कांग्रेस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी को लेकर ट्रेजरी बेंच के सांसदों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय मंत्री और हाउस लीडर जेपी नड्डा ने कहा कि रैली में लगाए गए नारे कांग्रेस की मानसिकता और सोच को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि ये नारे निंदनीय हैं और विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी को जनता से माफी मांगनी चाहिए। नड्डा के बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय लिया।
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू, लोकसभा में प्रश्नकाल के बीच हंगामा
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा सांसद रहे पूर्व जनप्रतिनिधियों के निधन पर शोक संदेश पढ़े। पूर्व सांसदों के सम्मान में सांसदों ने मौन रखा। इसके बाद पीएम मोदी के कथित अपमान को लेकर लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ।पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (लालन) सिंह ने कहा कि कांग्रेस की 'वोट चोरी' रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी उनकी भाषा और संस्कृति का हिस्सा है। उनका कहना था कि जनता अब इन पर भरोसा नहीं कर रही, इसलिए वे बेतुके आरोप लगा रहे हैं, जिनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। इसके साथ ही भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन के बारे में उन्होंने कहा कि वे बहुत युवा और मेहनती नेता हैं, जो पार्टी के लिए बिना किसी प्रचार के काम करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि वह अपनी जिम्मेदारी उसी तरह निभाएंगे जैसे अब तक करते आए हैं।
कांग्रेस रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर भड़के किरण रिजिजू
संसद में सांसद और केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 2014 में बीजेपी सांसद निरंजन ज्योति ने विपक्ष नेताओं के लिए गलत शब्द इस्तेमाल किया था, जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें तुरंत माफी मांगने को कहा और उन्होंने माफी भी मांगी।
रिजिजू ने कहा कि लोकतंत्र में भाषा का स्तर सभी को समझना चाहिए। उनका कहना था कि भाजपा-एनडीए ने कभी किसी को मारने या किसी के माता-पिता के खिलाफ कुछ नहीं कहा। वे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं, लेकिन बीमार होने, जन्मदिन या अन्य अवसरों पर एक-दूसरे की भलाई की कामना करते हैं।
राजद सांसद मनोज कुमार झा ने चुनावी निष्पक्षता पर उठाए सवाल
लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान के बाद राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि लोकतंत्र में समान अवसर होना बेहद जरूरी है। उन्होंने पूछा कि क्या चुनावों में सभी पार्टियों और उम्मीदवारों के लिए बराबर अवसर सुनिश्चित किए गए हैं। झा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, जो लोकतांत्रिक पद पर है, उसे असंवैधानिक सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि इससे जवाबदेही पर असर पड़ता है।
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए और इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। झा ने ईवीएम के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया और कहा कि दुनिया के कई लोकतांत्रिक देशों में चुनावों में इस तरह की मशीनें नहीं होतीं। उनका कहना था कि चुनाव आयोग का काम किसी मशीन का रखवाला होना नहीं, बल्कि चुनाव को निष्पक्ष और स्वतंत्र बनाना है। उन्होंने निष्कर्ष में कहा कि चुनावों के तरीकों में बदलाव करना जरूरी है ताकि निष्पक्ष और भरोसेमंद परिणाम सुनिश्चित किए जा सकें।
दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण पर कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में दिया नोटिस
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में एडजॉर्नमेंट मोशन नोटिस दिया है। इसका मकसद दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते गंभीर वायु प्रदूषण पर चर्चा कराना है। सांसद ने इस मुद्दे को संसद में उठाकर सरकार से उपायों और जिम्मेदारों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।
Congress MP Manickam Tagore gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha to discuss the severe air pollution in Delhi-NCR. pic.twitter.com/TWsqTkRalq
— ANI (@ANI) December 15, 2025