सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Merriam-Webster's 2025 word of the year is 'slop'

SLOP: मेरियम-वेबस्टर ने स्लॉप को चुना 2025 के लिए वर्ड ऑफ द ईयर, एआई से बनें कंटेंट के लिए होता है इस्तेमाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: संध्या Updated Mon, 15 Dec 2025 02:23 PM IST
सार

मेरियम-वेबस्टर ने 2025 के लिए “स्लॉप” को अपना वर्ड ऑफ़ द ईयर चुना है, जो ऑनलाइन लो-क्वालिटी, एआई से बनाए गए डिजिटल कंटेंट के बढ़ते चलन को दिखाता है। इस शब्द को एआई टूल्स के जरिए फैल रहे बेतुके, नकली या घटिया कंटेंट के लिए इस्तेमाल हो रहा है। 

विज्ञापन
Merriam-Webster's 2025 word of the year is 'slop'
मेरियम-वेबस्टर ने 'स्लॉप' को चुना वर्ड ऑफ द ईयर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरियम-वेबस्टर ने ‘स्लॉप’ शब्द को 2025 के लिए वर्ड ऑफ द ईयर चुना है। डरावना, अजीब और नकली कंटेंट को अक्सर “स्लॉप” कहा जाता है। यह चुनाव इस बात पर ज़ोर देता है कि संस्कृतिक और तकनीकी बदलावों, खासकर एआई के आने से भाषा कैसे बदल रही है। 

Trending Videos

सोमवार की घोषणा से पहले एसोसिएटेड प्रेस के साथ एक साक्षत्कार में मेरियम-वेबस्टर के अध्यक्ष ग्रेग बार्लो ने कहा, “यह एक बहुत ही अच्छा शब्द है।” “यह एक बदलाव लाने वाली तकनीक, कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का हिस्सा है, और लोगों ने इसे दिलचस्प, परेशान करने वाला और थोड़ा अजीब पाया है।”

विज्ञापन
विज्ञापन

“स्लॉप” का इस्तेमाल पहली बार 1700 के दशक में नरम मिट्टी के मतलब के लिए किया गया था, लेकिन यह आम तौर पर कम कीमत वाली चीज के लिए विकसित हुआ। तब से इसकी परिभाषा का मतलब “कम क्वालिटी का डिजिटल कंटेंट जो आमतौर पर कृत्रिम बुद्धिमता के जरिए बड़ी मात्रा में बनाया जाता है” हो गया है।

सोरा जैसे एआई वीडियो बनाने वाले टूल ने सिर्फ़ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर तेजी से असली जैसी क्लिप बनाने की अपनी काबिलियत से सबको हैरान कर दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन इमेज की बाढ़ आ गई है, जिसमें प्रसिद्ध व्यक्ति के लोगों की क्लिप भी शामिल हैं, जिससे गलत जानकारी, डीपफेक और कॉपीराइट को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

ऐसा कंटेंट वर्षों से ऑनलाइन मौजूद है, लेकिन अब ये टूल ज़्यादा आसानी से मिल जाते हैं। पेंटागन के मुखिया समेत दूसरे लोगों ने भी राजनीतिक मकसद से इसका इस्तेमाल किया है। 

कनाडाई एनिमेटेड शो “फ्रैंकलिन” प्रीस्कूलर को दया, हमदर्दी और सबको साथ लेकर चलने के बारे में सिखाता है लेकिन हेगसेथ के हाथों में, इसका 6 साल का मेन कैरेक्टर हिंसा को बढ़ावा देने का एक टूल बन गया।

कुछ लोगों के लिए, यह शब्द डर पैदा करता है

डिक्शनरी के अध्यक्ष का कहना है कि इस शब्द की सर्च में बढ़ोतरी यह दिखाती है कि लोग नकली या घटिया कंटेंट के बारे में ज़्यादा जागरूक हो गए हैं, और इसका उल्टा चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “वे असली और सही चीजें चाहते हैं।” “जब एआई की बात आती है तो यह लगभग एक विद्रोही शब्द है। जब इंसानी क्रिएटिविटी की जगह लेने की बात आती है, तो कभी-कभी एआई असल में उतना दिमागदार नहीं लगता।”

साल का शब्द चुनने के लिए, डिक्शनरी के एडिटर इस डेटा को रिव्यू करते हैं कि कौन से शब्द सर्च परिणाम और इस्तेमाल में बढ़े हैं। फिर वे इस बात पर आम सहमति बनाते हैं कि कौन सा शब्द साल के समय को सबसे अच्छे से दिखाता है।

वर्षों से, ऐसे शब्द हैं जिन्हें लगातार देखा जाता है, लेकिन डिक्शनरी के एडिटर उस शब्द को चुनते हैं जो उस साल को सबसे अच्छे से बताता है, इसलिए उन्हें फ़िल्टर कर दिया जाता है।

डिक्शनरी ने 2003 से हर साल एक शब्द चुना है ताकि मौजूदा पल को समझा जा सके और उसका मतलब समझाया जा सके। पिछले साल, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के तुरंत बाद और बदलते नेशनल मूड के बीच, मेरियम-वेबस्टर ने “पोलराइजेशन” शब्द चुना।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed