Politics: 'तानाशाह की तिलमिलाहट...', BJP ने ममता की हिटलर से की तुलना; सोशल मीडिया पोस्ट से उठा सियासी तूफान
पश्चिम बंगाल भाजपा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्यभर की राजनीति में नए सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। एक्स पर साझा पोस्ट में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना जर्मनी के शासक हिटलर से की। साथ ही कुछ ऐसा लिखा, जिससे राज्य की राजनीति में तीखी बयानबाजी की आशंका तेज गई है।
पश्चिम बंगाल भाजपा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्यभर की राजनीति में नए सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। एक्स पर साझा पोस्ट में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना जर्मनी के शासक हिटलर से की। साथ ही कुछ ऐसा लिखा, जिससे राज्य की राजनीति में तीखी बयानबाजी की आशंका तेज गई है।
विस्तार
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीति में गर्माहट तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल भाजपा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्यभर की राजनीति में एक नए सियासी तूफान को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा कटाक्ष करते हुए उनकी तुलना जर्मनी के शासक एडोल्फ हिटलर से की। साथ ही ममता बनर्जी को बंगाल का तानाशाह बताते हुए लिखा 'तानाशाह तिलमिला गया है'।
The dictator is rattled!! pic.twitter.com/tylmnXziHQ
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) December 15, 2025
बता दें कि ये पूरा मामला तब का है, जब भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की। उस तस्वीर में मोर्फिंग के जरिए जर्मनी के शासक हिटलर और ममता बनर्जी की तस्वीर को एक साथ दिखाया गया। फोटो के ऊपर लिखा 'दोनों एक जैसे हैं'।
ये भी पढ़े:- CONG v BJP: कांग्रेस ने सरकार को MGNREGA से प्रदूषण तक घेरा; प्रियंका का तीखा सवाल, जयराम रमेश ने GRAP पर घेरा
बंगाल में एसआईआर को लेकर जारी है बयानबाजी
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक पार्टियों के बीच बयानबाजी कोई नई बात नहीं। इन दिनों राज्य में मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर भी भाजपा और टीएमसी के बीच रस्साकशी जारी है। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के बाद कि वे एसआईआर के लिए फॉर्म नहीं भरेंगी, भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी जनता को भ्रमित कर रही हैं, जबकि सच यह है कि उन्होंने 11 दिसंबर 2025 को अपना पूरा भरा और हस्ताक्षरित फॉर्म चुनाव अधिकारियों को सौंप दिया।
ये भी पढ़े:- Goa Club Fire: लूथरा बंधुओं का केस अब थाईलैंड के अफसरों के पास, कानूनी-मानवाधिकार के पहलुओं पर भी होगा विचार
मालवीय के मुताबिक कृष्णनगर की रैली में यह कहने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने अपना फॉर्म जमा कर दिया था। भाजपा नेता का दावा है कि बंगाल की जनता ने ममता की अपील को नजरअंदाज किया और बड़ी संख्या में लोगों ने समय पर एसआईआर फॉर्म भर दिए, इसलिए चुनाव आयोग को राज्य में समय सीमा बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
अन्य वीडियो
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.