सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   SC grants interim bail to Gujarat-based journalist in money laundering case

Supreme Court: धनशोधन मामले में गुजरात के पत्रकार को शीर्ष कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, छह जनवरी को अगली सुनवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: निर्मल कांत Updated Mon, 15 Dec 2025 01:40 PM IST
सार

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के पत्रकार महेश लांगा को धनशोधन मामले में अंतरिम जमानत दी और विशेष अदालत को रोजाना सुनवाई करने का आदेश दिया। कोर्ट ने लांगा को मामले पर कोई लेख न लिखने और सुनवाई में टालमटोल न करने का निर्देश दिया। इस मामले की अगली सुनवाई छह जनवरी को होगी।

विज्ञापन
SC grants interim bail to Gujarat-based journalist in money laundering case
सुप्रीम कोर्ट - फोटो : पीटीआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात के पत्रकार महेश लांगा को धनशोधन मामले में अंतरिम जमानत दी। यह अहमदाबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा मामला है।
Trending Videos


चीफ जस्टिस (सीजेआई) सूर्यकांत तथा जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस विपुल एम पंचोली की बेंच ने विशेष अदालत को इस मामले में रोजाना सुनवाई करने का आदेश दिया और पत्रकार से कहा कि वह सुनवाई के दौरान कोई तारीख बढ़ाने (स्टे) की मांग न करें। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: इंडिगो उड़ान रद्दीकरण मामले में 'सुप्रीम' इनकार, याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने की दी सलाह

शीर्ष कोर्ट ने लांगा को यह भी निर्देश दिया कि वह अपने खिलाफ चल रहे इस विचाराधीन मामले पर अखबार में कोई लेख न लिखें। बेंच ने कहा कि अगर आदेश का उल्लंघन किया गया तो जमानत रद्द करने पर विचार किया जा सकता है। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। उन्होंने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि किसी पत्रकार द्वारा पैसे की उगाही करना एक गंभीर अपराध है और उसे जमानत नहीं दी जानी चाहिए। वहीं, पत्रकार की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में पक्ष रखा। बेंच ने अब इस मामले की अगली सुनवाई छह जनवरी को तय की है। ईडी को लांगा की जमानत की शर्तों के पालन पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करनी होगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर 17 दिसंबर की सुनवाई करेगी शीर्ष कोर्ट

इस मामले में अभी आरोप तय नहीं हुए हैं और ईडी ने नौ लोग गवाह बनाए हैं।  इससे पहले 31 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने यह कहते हुए लांगा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी कि जमानत मिलने से अभियोजन पक्ष के मामले को नुकसान पहुंच सकता है। ईडी ने 25 फरवरी को बताया था कि उसने कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में की जांच के तहत लांगा को गिरप्तार किया है। इससे पहले उन्हें अक्तूबर 2024 में जीएसटी धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

अन्य वीडियो-



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed