Maharashtra: पालघर में वेतन नहीं मिलने पर ड्राइवर ने चोरी की बस; मुंबई में लगी आग, कई दुकान जलकर हुए खाक
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक पूर्व ड्राइवर को बस चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। टूर कंपनी के मालिक ने बताया कि 23 दिसंबर को वलिव फाटा इलाके से उनकी बस गायब हो गई थी, जिसके बाद चोरी का मामला दर्ज किया गया।
जांच में पुलिस ने 27 वर्षीय कुणाल किशोर गायकवाड को संदिग्ध पाया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कंपनी ने उसका एक महीने का वेतन नहीं दिया था और गुस्से में उसने बस चोरी कर ली। चोरी की गई बस, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है, वसई से बरामद की गई।
मुंबई की ब्रॉडवे की कमर्शियल स्ट्रीट में आग, कई दुकानें जलकर खाक
मुंबई की ब्रॉडवे कमर्शियल स्ट्रीट में मंगलवार की सुबह भारी आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग के अनुसार, कम से कम 5 दुकानें, जिनमें खिलौने और सजावटी सामान की दुकानें शामिल थीं, पूरी तरह नष्ट हो गईं। जहरीली काली धुआं फैलने से आसपास के इलाके में खौफ फैल गया, लेकिन 12 दमकल इंजन और 9 फायर स्टेशनों की टीम ने लंबे समय तक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।