सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   AIADMK leader took a jibe at actor-turned-politician Vijay saying he might end up like Kamal Haasan!

Tamil Nadu Politics: अभिनेता से नेता बने विजय पर AIADMK नेता ने कसा तंज, कहा- कहीं कमल हासन जैसा हाल न हो जाए!

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Tue, 30 Dec 2025 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार

तमिलनाडु में  अगले साल विधानसभा चुनाव है। इसी बीच एआईए डीएमके के वरिष्ठ नेता सेल्लूर राजू ने टीवीके के अभिनेता विजय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विजय का हाल कमल हासन जैसा न हो जाए।

AIADMK leader took a jibe at actor-turned-politician Vijay saying he might end up like Kamal Haasan!
एआईएडीएमके नेता सेल्लूर राजू - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच तमिलनाडु में सियासी हलचल तेज हो रही है। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कजगम (एआईए डीएमके) के वरिष्ठ नेता सेल्लूर राजू ने तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के अभिनेता विजय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विजय का हाल कमल हासन जैसा न हो जाए, जिन्होंने केवल एक सीट के लिए सत्तारूढ़ डीएमके के साथ गठबंधन किया था। विजय की उस टिप्पणी का जवाब देते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव का मुकाबला उनकी पार्टी और डीएमके के बीच ही रहेगा,

Trending Videos

राजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "कई अभिनेताओं ने राजनीतिक दल बनाए हैं। कमल हासन ने भी भ्रष्टाचार से लड़ने का दावा करते हुए एक पार्टी शुरू की थी, लेकिन आज उन्होंने एक सीट के लिए डीएमके के साथ गठबंधन कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि विजय का भी यही हाल नहीं होगा," 
विज्ञापन
विज्ञापन


टीवीके का फैसला जनता करेंगीराजू

एआईए डीएमके नेता ने कहा कि जमीनी स्तर पर उनकी उपस्थिति का फैसला केवल जनता ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि विजय की रैली में भीड़ का जमावड़ा स्वाभाविक था, क्योंकि वह एक पेशेवर अभिनेता हैं, जिसका अर्थ यह था कि अगर अभिनेता "लगातार तीन बार लोगों से मिलने आते हैं" तो भीड़ कम हो सकती है। उन्होंने आगे कहा "हम वास्तव में मैदान में उतरेंगे या नहीं, यह तो जनता खुद तय करेगी। आगामी चुनाव में एआईए डीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन विजयी होगा। विजय, जो कल ही राजनीति में आए हैं, उनकी हर बात का जवाब देना मुझे जरूरी नहीं लगता। अगर वे कॉमेडियन वदिवेलु को साथ लेकर भी जनसभा करें, तो अकेले विजय के लिए होने वाली सभा से कहीं ज्यादा भीड़ जमा होगी। अगर वे अभिनेत्री नयनतारा को भी प्रचार में लाएं, तो भी लोग बड़ी संख्या में आएंगे। जब कोई अभिनेता बोलता है, तो स्वाभाविक रूप से भीड़ उमड़ती है। अभिनेता विजय के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।"


यह भी पढ़ें- Mumbai BMC Election: गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की दोनों बेटियों की एंट्री, बायकुल्ला से ठोकी दावेदारी

पार्टी बनाने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बनता
राजू ने कहा, " भाजपा द्वारा विजय को गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करना उनका अपना निर्णय है। हालांकि, विजय ने अब तक किसी भी चुनाव या उपचुनाव में भाग नहीं लिया है और न ही उन्होंने जनता के लिए कुछ किया है। वे राजनीति में नए हैं, इसलिए मैं उनकी आलोचना नहीं करना चाहता। वास्तव में, मैं तो चाहता था कि वे एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करें। लेकिन उन्हें लगता है कि एक बार पार्टी शुरू करने के बाद वे एमजीआर की तरह मुख्यमंत्री बन सकते हैं। एमजीआर 1952 में डीएमके में शामिल हुए और कई वर्षों तक कड़ी मेहनत की। उसके बाद, एमजीआर ने एआईए डीएमके पार्टी की स्थापना की और मुख्यमंत्री बने।"

यह भी पढ़ें- Subhash Chandra Bose: पीएम मोदी ने 1943 में पोर्ट ब्लेयर में तिरंगा फहराने के लिए नेताजी को किया याद

पिछले सप्ताह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, जो तमिलनाडु भाजपा के चुनाव प्रभारी भी हैं, ने चेन्नई में एआईए डीएमके के महासचिव एडप्पाडी के पलानीस्वामी से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अपने गठबंधन को औपचारिक रूप देने के लिए बातचीत शुरू की।

रविवार को अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कजगम (एएमएमके) के महासचिव टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि उनकी पार्टी ने गठबंधन बनाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है, जबकि कई पार्टियां इस पर बातचीत कर रही हैं। इस बीच, तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष सेल्वा पेरुंथगई ने जोर देकर कहा कि विपक्षी दलों द्वारा गठबंधन में फूट डालने के प्रयासों के बावजूद, इंडिया ब्लॉक मजबूत बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्ष गठबंधन में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं होंगे।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed