West Bengal: TMC विधायक ने हुगली में SIR सुनवाई रोकी, पार्टी के बीएलए को शामिल करने की मांग
West Bengal: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एसआईआर के तहत सुनवाई दूसरे दिन भी रोक दी गई। टीएमसी विधायक असित मजूमदार ने बूथ-स्तर के एजेंटों को सुनवाई में शामिल न करने का विरोध किया।
विस्तार
पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया जारी रही है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार ने आज दूसरे दिन भी दावा आपत्तियों पर हो रही सुनवाई को रोक दिया। विधायक ने मंगलवार को पोल्बा प्रखंड विकास अधिकारी के दफ्तर में कार्यवाही रोक दी और पार्टी के बूथ-स्तर के एजेंट (बीएलए) को शामिल करने की मांग की। विधायक असित मजूमदार बीएलए को सुनवाई में शामिल न करने का विरोध कर रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस ने दूसरे दिन भी सुनवाई रोकी
एसआईआर सुनवाई रोकने के एक दिन बाद, तृणमूल कांग्रेस के विधायक असित मजूमदार ने मंगलवार को फिर से पोल्बा प्रखंड विकास अधिकारी दफ्तर में कार्यवाही रोक दी और पार्टी के बूथ-स्तर एजेंट को शामिल करने की मांग की।
चुनाव आयोग का पालन कर रहे अधिकारी
मौके पर मौजूद चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार बीएलए को सुनवाई वाली जगह में घुसने से रोका जा रहा है। हालांकि, टीएमसी विधायक ने इस दावे को चुनौती दी और सबूत मांगा।
मजूमदार ने मांगा लिखित आश्वासन
मजूमदार ने कार्यवाही में दखल दिया और लिखित आश्वासन मांगा कि बीएलए को बाहर नहीं किया जाएगा। अगर तृणमूल के बीएलए मौजूद नहीं होंगे, तो सुनवाई नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा लिखित आदेश दिखाओ और निर्देशों पर स्पष्टता के बिना सुनवाई जारी नहीं रह सकती।
विपक्ष ने किया विरोध
इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है, विपक्षी ने सत्ताधारी पार्टी पर प्रशासनिक प्रक्रिया में दखल देने का आरोप लगाया है, जबकि चुनाव अधिकारी अभी तक इस रुकावट पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सोमवार को, मजूमदार ने तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए ब्लॉक ऑफिस में सुनवाई रोक दी थी। उनकी मांग थी कि बीएलए को प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहने की अनुमति दी जानी चाहिए।