Aviva Baig: कौन हैं अवीवा बेग? फोटोग्राफी में रखती हैं दिलचस्पी, बन सकती हैं गांधी-वाड्रा परिवार की बहू
Who is Aviva Baig: प्रियंका गांधी के बेटे की दुल्हनिया बनने वाली अवीवा बेग कौन हैं और क्या करती हैं? यहां जानिए अवीवा बेग के बारे में पूरी जानकारी...
विस्तार
गांधी परिवार में खुशी का माहौल है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस सांसद और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई हो गई है। रेहान ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई की है। बताया जा रहा है कि बेग खानदान की प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा से लंबे समय से पारिवारिक मित्रता है। बेग परिवार का गांधी परिवार से भी इंदिरा गांधी के समय से परिचय रहा है। जानकारी के मुताबिक, रेहान और अवीवाा पिछले लगभग सात साल से साथ में हैं। जानते हैं कौन हैं अवीवा बेग जो बनेंगी वाड्रा परिवार की बहू…
तीन दिन पहले शेयर की थी साथ में तस्वीर
तीन दिन पहले अवीवा ने रेहान के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपलोड की थी। इसे उन्होंने अब तीन दिल वाले इमोजी के साथ 'हाइलाइट्स' सेक्शन में डाल दिया है। इस तस्वीर में दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं।
अवीवा ने की है मीडिया और मासकॉम की पढ़ाई
अवीवा के लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वो दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता और संचार की पढ़ाई की। जबकि दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से ह्यूमिनिटीज में स्कूली शिक्षा पूरी की है। जबकि वो एक फोटोग्राफर भी हैं। जानकारी के मुताबिक, अविवा ने मीडिया और संचार के विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है।
‘एटेलियर 11’ की को-फाउंडर भी हैं
इसके अलावा जानकारी के मुताबिक, अवीवा ‘एटेलियर 11’ नाम की एक कंपनी की को-फाउंडर भी हैं, जो एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी है। यह कंपनी पूरे भारत में एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट के साथ काम करती है। उनकी फोटोग्राफी रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाती है।
अवीवा ने मेथड गैलरी के साथ 'यू कैन नॉट मिस दिस' (2023), इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के हिस्से के रूप में 'यू कैन नॉट मिस दिस' (2023), द क्वोरम क्लब में द इल्यूसरी वर्ल्ड (2019), और इंडिया डिजाइन आईडी, के2 इंडिया (2018) जैसी एक्जिबीशन में अपनी फोटोग्राफी को दिखाया है।
अवीवा फोटोग्राफी के अलावा देश-विदेश घूमने की भी बड़ी शौकीन है। उनकी प्रोफाइल पर क्रोएशिया, बार्सिलोना, लंदन, बैंकॉक और फ्रांस समेत देश के कई शहरों की तस्वीरें मौजूद हैं। अवीवा ने दिल्ली, नागपुर, लद्दाख और बनारस समेत कई शहरों की भी अद्भुत तस्वीरें साझा की हैं। वो वायनाड भी विजिट कर चुकी हैं।
25 साल के रेहान वाड्रा इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं। देहरादून के मशहूर दून स्कूल से पढ़ाई कर चुके रेहान पब्लिक इवेंट्स में ज्यादा नजर नहीं आते हैं। आगे की पढ़ाई उन्होंने लंदन की SOAS यूनिवर्सिटी से पूरी की। रेहान अपने आर्ट वर्क की कई एग्जिबिशन लगा चुके हैं। वो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में भी खूब दिलचस्पी रखते है।