सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Malaika Arora Reveals Faced Judgment Backlash From Family During Divorce With Arbaaz Khan Patriarchal Society

परिवार ने तलाक के फैसले का किया था विरोध, मलाइका का खुलासा; कहा- महिलाओं पर उठते हैं सवाल; शादी पर कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 30 Dec 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Malaika Arora On Divorce With Arbaaz Khan: मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में पति अरबाज खान से तलाक ले लिया था। अब लगभग 8 साल बाद मलाइका ने बताया कि उनके फैसले का उस वक्त उनके परिवार ने भी विरोध किया था। साथ ही उन्होंने समाज पर भी तंज कसा। जानिए एक्ट्रेस ने युवाओं की दी क्या सलाह…

Malaika Arora Reveals Faced Judgment Backlash From Family During Divorce With Arbaaz Khan Patriarchal Society
मलाइका अरोड़ा - फोटो : इंस्टाग्राम-@malaikaaroraofficial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इन दिनों तलाक और शादी टूटने की खबरें ज्यादा आ रही हैं। हालांकि, अब तलाक को काफी हद तक समाज में स्वीकार किया जाने लगा है, लेकिन अभी भी देश के कई हिस्सों में तलाक एक टैबू बना हुआ है। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का भी ये मानना है कि कुछ साल पहले जब उन्होंने पति अरबाज खान से अलग होने और तलाक लेने का फैसला लिया था, तब उन्हें भी परिवार और समाज की ओर से ताने सुनने को मिले थे।

Trending Videos

लोगों ने मेरे हर फैसले का किया विरोध
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान मलाइका ने अपने तलाक के वक्त को याद किया। एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे न सिर्फ जनता से, बल्कि अपने दोस्तों और परिवार से भी आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ा था। उस समय मेरे हर फैसले पर सवाल उठाए गए। फिर भी मुझे खुशी है कि मैं अपने फैसलों पर अडिग रही। मुझे कोई पछतावा नहीं है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होने वाला है। मुझे नहीं पता था कि आगे क्या होगा। लेकिन उस समय मुझे पता था कि मुझे अपने जीवन में यह कदम उठाना ही होगा। मुझे लगा कि मेरे लिए खुश रहना जरूरी है। लेकिन कोई इसे नहीं समझता। वे कहते हैं, 'आप अपनी खुशी को सबसे पहले कैसे रख सकती हैं?' लेकिन मैं अकेले रहने में ठीक थी। ज्यादा से ज्यादा क्या होता? कुछ समय के लिए काम नहीं मिलता।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुरुषों से नहीं पूछे जाते सवाल
मलाइका ने लोगों की उस सोच पर भी निशाना साधा, जो पुरुषों से जीवन और करियर में विकल्प चुनने पर कोई सवाल नहीं करते। अभिनेत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से ये सवाल कभी नहीं पूछे जाते। कोई हैरानी नहीं जताता। एक हद तक यह मान लिया जाता है कि हम एक पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं। पुरुषों के मामले में कुछ पहलुओं पर कभी कोई आलोचना नहीं होती। लेकिन अफसोस कि महिलाओं को इसका खामियाजा रोज भुगतना पड़ता है। अगर कोई महिला पारंपरिक राहों से हटकर कुछ अलग करती है, तो वह आदर्श महिला नहीं रह जाती। तुरंत ही बातें बनने लगती हैं और उंगलियां उठने लगती हैं। लेकिन अगर आप इन सबसे हटकर कुछ अलग करती हैं, अपना जीवन बनाती हैं, एक मिसाल कायम करती हैं, तो आप कुछ सही कर रही हैं।

Malaika Arora Reveals Faced Judgment Backlash From Family During Divorce With Arbaaz Khan Patriarchal Society
मलाइका अरोड़ा - फोटो : इंस्टाग्राम @malaikaaroraofficial

मैं अभी भी शादी में भरोसा करती हूं 
इस दौरान मलाइका ने स्वीकार किया कि उन्हें अभी भी शादी पर भरोसा है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जब तक यह स्वाभाविक रूप से न हो, तब तक वह इसे अपने लिए आदर्श नहीं मानतीं। मैं विवाह में विश्वास करती हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह मेरे लिए ही बना है। अगर ऐसा होता है, तो बहुत अच्छा। लेकिन मैं इसकी तलाश में नहीं हूं। मैं बहुत संतुष्ट हूं। मेरी शादी हुई थी। फिर मैं उससे आगे बढ़ गई। मैं कई रिश्तों में रही हूं। लेकिन मैं इससे ऊब नहीं गई हूं। मुझे अब भी अपना जीवन प्यारा है। मुझे प्यार पाना और प्यार बांटना पसंद है। मुझे ऐसी स्थिति में रहना पसंद है जहां मैं किसी खूबसूरत रिश्ते को संवार सकूं। इसलिए मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। लेकिन साथ ही मैं इसकी तलाश में नहीं हूं। अगर ऐसा होता है, अगर यह मेरे दरवाजे पर दस्तक देता है, तो मैं स्वीकार कर लूंगी। साथ ही उन्होंने युवाओं को ये भी सलाह दी कि कम उम्र में शादी न करें।

2017 में हुआ था मलाइका-अरबाज का तलाक
मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में सलमान खान के भाई व अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी। लगभग 18 साल तक साथ रहने के बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने आधिकारिक रूप से एक-दूसरे से तलाक ले लिया था। उसके बाद मलाइका का नाम अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ भी जोड़ा गया। फिलहाल अब मलाइका और अर्जुन भी अलग हो चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed