{"_id":"69537497e40811c5bd03dbbe","slug":"dhurandhar-chhaava-saiyaara-not-the-2025-biggest-hit-but-laalo-krishna-sada-sahaayate-earn-more-profit-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'धुरंधर' या 'छावा' नहीं, यह फिल्म है साल 2025 की सबसे बड़ी हिट, कमाया 24000 प्रतिशत मुनाफा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'धुरंधर' या 'छावा' नहीं, यह फिल्म है साल 2025 की सबसे बड़ी हिट, कमाया 24000 प्रतिशत मुनाफा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Biggest Hit Film Of 2025: इस साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं लेकिन साल की सबसे बड़ी हिट एक ऐसी फिल्म बनी है, जिसके बारे में लोगों को अंदाजा नहीं था।
लालो: कृष्णा सदा सहायते
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
साल 2025 भारतीय सिनेमा के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री में कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। रोमांटिक फिल्मों 'सैयारा', 'एक दीवाने की दीवानियत' और 'तेरे इश्क में' को लोगों ने खूब पसंद किया। 'धुरंधर', 'छावा' और 'कांतारा चैप्टर 1' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रहीं। इन फिल्मों ने खूब पैसे कमाए लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट नहीं रही। यह सम्मान एक छोटी सी गुजराती फिल्म को मिला, जो सिर्फ 50 लाख रुपये के बजट में बनी।
Trending Videos
लालो: कृष्णा सदा सहायते
- फोटो : यूट्यूब
साल की सबसे बड़ी हिट बनी 'लालो: कृष्णा सदा सहायते'
गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' भारतीय सिनेमा में इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। सिर्फ 50 लाख रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर इसने 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इसने 24000 प्रतिशत मुनाफा कमाया है।
गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' भारतीय सिनेमा में इस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। सिर्फ 50 लाख रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर इसने 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई है। इसने 24000 प्रतिशत मुनाफा कमाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीक्रेट सुपरस्टार
- फोटो : यूट्यूब
'सीक्रेट सुपरस्टार' का तोड़ा रिकॉर्ड
'लालो: कृष्णा सदा सहायते' ने फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जायरा वसीम की अदाकारी वाली यह फिल्म 15 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने 900 करोड़ रुपये कमाए थे। इसका मुनाफा 6000 प्रतिशत था। 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' में कोई बड़ा स्टार नहीं था, कोई गाना-डांस नहीं था। इसमें कोई एक्शन भी नहीं था। यह भक्ति ड्रामा थी। फिर भी, यह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बड़ी हिट साबित हुई।
'लालो: कृष्णा सदा सहायते' ने फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जायरा वसीम की अदाकारी वाली यह फिल्म 15 करोड़ रुपये में बनी थी और इसने 900 करोड़ रुपये कमाए थे। इसका मुनाफा 6000 प्रतिशत था। 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' में कोई बड़ा स्टार नहीं था, कोई गाना-डांस नहीं था। इसमें कोई एक्शन भी नहीं था। यह भक्ति ड्रामा थी। फिर भी, यह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बड़ी हिट साबित हुई।
'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया 'इक्कीस' का रिव्यू, धर्मेंद्र को लेकर कह दी ये बात
फिल्म की स्टारकास्ट
'लालो: कृष्णा सदा सहायते' का निर्देशन अंकित सखिया ने किया है। इसमें रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कदेचा ने अभिनय किया है। यह फिल्म 10 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
'लालो: कृष्णा सदा सहायते' का निर्देशन अंकित सखिया ने किया है। इसमें रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और मिष्टी कदेचा ने अभिनय किया है। यह फिल्म 10 अक्तूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।