KBC 17: पिता की एक शर्त ने बदल दी कुमार मंगलम बिड़ला की जिंदगी, बिग बी भी सुनकर रह गए हैरान
Kumar Mangalam Birla On KBC 17: आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में पिता को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर खुद बिग बी भी काफी हैरान हो गए।
विस्तार
भारत के जाने-माने उद्योगपति और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 17 के मंच पर नजर आए, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने न सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि दर्शकों को भी हैरान कर दिया। अरबों की विरासत वाले इस कारोबारी घराने में जन्म लेने के बावजूद कुमार मंगलम बिड़ला को अपने करियर की शुरुआत आसान रास्ते से नहीं मिली।
शो के दौरान कुमार मंगलम का खुलासा
शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने जब उनसे पूछा कि इतने प्रतिष्ठित और संपन्न परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्हें नीचे से शुरुआत करने की सीख कैसे मिली, तो बिड़ला ने बेहद ईमानदारी से अपने पिता आदित्य विक्रम बिड़ला की सख्त सोच का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद उनका सपना था कि वो सीधे पिता के ऑफिस जाकर काम शुरू करें, लेकिन पिता ने साफ शब्दों में मना कर दिया। उनका मानना था कि सिर्फ विरासत के भरोसे बिजनेस में कदम रखना सही नहीं है।
यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: 'आमिर खान को मिली थीं जान से मारने की धमकियां', भांजे इमरान खान ने किया बड़ा खुलासा
कुमार मंगलम के सामने रखी गई शर्त
कुमार मंगलम बिड़ला ने बताया कि उनके पिता ने उनके सामने एक कठिन शर्त रखी- चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनना। यह शर्त उनके लिए किसी झटके से कम नहीं थी। उस उम्र में जहां वो MBA जैसे विकल्पों के बारे में सोच रहे थे, वहां सीए जैसी मुश्किल परीक्षा की बात सुनकर उनके सपने बिखरते नजर आए। उन्होंने परिवार में अपने दादाजी और मां से भी मदद की उम्मीद की, लेकिन वहां से भी एक ही जवाब मिला- जो करना है, वही करना होगा।
मंगलम बिड़ला की सबसे बड़ी ताकत
इस पूरे किस्से ने यह साफ कर दिया कि आदित्य विक्रम बिड़ला अपने बेटे को सिर्फ उत्तराधिकारी नहीं, बल्कि एक योग्य लीडर के रूप में तैयार करना चाहते थे। परिवार के किसी भी सदस्य ने उन्हें इस फैसले से बचाने की कोशिश नहीं की, बल्कि सभी ने उन्हें मेहनत और अनुशासन का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया। यही सीख आगे चलकर कुमार मंगलम बिड़ला की सबसे बड़ी ताकत बनी।