{"_id":"6952c4f01cd98dedde041e3d","slug":"drishyam-3-goa-shoot-jaideep-ahlawat-entry-ajay-devgn-release-date-update-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Drishyam 3: अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद 'दृश्यम 3' को लेकर आया अपडेट, इस दिन से फिर से शुरू होगी शूटिंग","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Drishyam 3: अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद 'दृश्यम 3' को लेकर आया अपडेट, इस दिन से फिर से शुरू होगी शूटिंग
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: हिमांशु सोनी
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Drishyam 3 Shooting Schedule: अभिनेता अक्षय खन्ना के चलते फिल्म 'दृश्यम 3' इन दिनों सुर्खियों में है। अभिनेता के फिल्म से बाहर होने के बाद अब फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
दृश्यम 3
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की सबसे चर्चित थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' की तीसरी किस्त पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में है। 'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई शेड्यूल पूरा करने के बाद फिल्म की टीम जनवरी से गोवा में लंबे शूटिंग शेड्यूल के लिए रवाना होने जा रही है। यह शेड्यूल न सिर्फ कहानी के लिहाज से अहम माना जा रहा है, बल्कि कास्ट में हुए बड़े बदलावों की वजह से भी चर्चा में है।
Trending Videos
अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद पहला शूटिंग शेड्यूल
'दृश्यम 3' से अक्षय खन्ना के बाहर होने के बाद फिल्म की कहानी को एक नया आकार दिया गया है। इसी बीच मेकर्स ने एक बड़ा दांव चलते हुए जयदीप अहलावत को फ्रेंचाइजी में शामिल किया है। अपने गहरे और दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले जयदीप की एंट्री ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। माना जा रहा है कि उनका किरदार कहानी में ऐसा मोड़ लाएगा, जो विजय सालगांवकर की रणनीतियों को पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण बना देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें: अलग अंदाज में न्यू ईयर मनाएंगी हुमा कुरैशी, शेयर किया अपना प्लान, बोलीं- ‘मैं नए साल पर…’
8 जनवरी से फिर से शुरू होगी शूटिंग
गोवा में होने वाला यह शूटिंग शेड्यूल 8 जनवरी से शुरू होकर फरवरी के अंत तक चलेगा। करीब एक महीने तक चलने वाली इस शूटिंग को फिल्म का सबसे अहम हिस्सा बताया जा रहा है। इस दौरान पूरी स्टारकास्ट गोवा में मौजूद रहेगी और कहानी के कई अहम सीन यहां फिल्माए जाएंगे। समुद्र, सुनसान रास्ते और रहस्यमयी लोकेशन्स 'दृश्यम 3' के सस्पेंस को और गहरा करने वाले हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर के अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापसी कर रहे हैं। इन किरदारों के बीच की मानसिक जंग ही दृश्यम सीरीज की असली जान रही है और तीसरे भाग में यह टकराव और भी तीखा होने वाला है।
2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए बड़ी खबर यह है कि दृश्यम 3 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने की तैयारी में है। मेकर्स का दावा है कि यह फिल्म न सिर्फ पिछली दोनों फिल्मों से ज्यादा सस्पेंस से भरी होगी, बल्कि दर्शकों को अंत तक बांधे रखने वाला अनुभव भी देगी।