सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Chitrangda Singh Reacts On Criticism Of Housefull 5 And Dhurandhar Says We Get A Bit Over Judgmental

‘महिलाओं पर बनी फिजिकल कॉमेडी करती है असहज’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘धुरंधर’ की आलोचनाओं पर चित्रांगदा ने कही ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 30 Dec 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार

Chitrangda Singh On Housefull 5 And Dhurandhar: सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर चित्रांगदा सिंह इस वक्त चर्चाओं में हैं। अब अभिनेत्री ने ‘हाउसफुल 5’ में दिखाई गई अश्लील कॉमेडी और ‘धुरंधर’ की आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…

Chitrangda Singh Reacts On Criticism Of Housefull 5 And Dhurandhar Says We Get A Bit Over Judgmental
चित्रांगदा सिंह - फोटो : इंस्टाग्राम-@chitrangda
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की महिला किरदारों को अजब तरह से दिखाने को लेकर काफी आलोचनाएं हुईं। फिल्म में महिला किरदार को सिर्फ एक ऑब्जेक्ट के तौर पर दिखाया गया था और उनके कई भद्दे सीन भी थे। कई लोगों का कहना था कि फिल्म में दिखाए गए चुटकुले ज्यादातर महिलाओं के शरीर पर ही टिप्पणियां थीं। इन आलोचनाओं पर अब फिल्म का हिस्सा रहीं अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए उन्होंने इस पर क्या कुछ कहा…

Trending Videos

सीन को पर्दे पर दिखाना निर्देशक का काम
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान चित्रांगदा सिंह ने फिल्म की आलोचनाओं को लेकर कहा कि  जब लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हुईं तो उन्होंने उन पर गौर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब आप स्क्रिप्ट सुनते हैं, तो आपको शॉट ब्रेकडाउन नहीं बताया जाता। आप सिर्फ उतना ही कल्पना कर पाते हैं, जितना स्क्रिप्ट में लिखा होता है। इसके अलावा किसी सीन को पर्दे पर कैसे दिखाया जाए, यह निर्देशक ही तय करता है। आगे महिलाओं की भूमिकाओं को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अक्सर मजबूत भूमिकाएं मिलने से पहले ग्लैमरस भूमिकाओं में खुद को साबित करना पड़ता है। हालांकि, मैं इनमें से किसी भी बात को सही ठहराने की कोशिश नहीं कर रही हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हर अभिनेता का अपने अभिनय पर एक सीमित नियंत्रण होता है। हालांकि, कभी-कभी महिलाओं से जुड़ी फिजिकल कॉमेडी देखना थोड़ा अनकंफर्टेबल लगता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

काफी पेचीदा है कॉमेडी
कॉमेडी को पेचीदा बताते हुए चित्रांगदा ने कहा कि कभी-कभी चुटकुले लोगों को हंसाते हैं और वे हंसते हैं। कभी-कभी नहीं हंसते। जब चुटकुले असरदार नहीं होते, तभी लोग आलोचना करने लगते हैं। जिम कैरी और एडी मर्फी जैसे अभिनेताओं की फिल्मों में भी बोल्ड फिजिकल कॉमेडी थी और लोगों ने उन्हें पसंद किया। ऐसे सीन पहले भी हुआ करते थे। 

Chitrangda Singh Reacts On Criticism Of Housefull 5 And Dhurandhar Says We Get A Bit Over Judgmental
सलमान खान और चित्रांगदा सिंह - फोटो : सोशल मीडिया

फिल्म देखना या न देखना दर्शकों के ऊपर
‘धुरंधर’ को लेकर चित्रांगदा ने कहा कि कभी-कभी जब धुरंधर जैसी फिल्म आती है, तो कुछ लोग इसे सिर्फ हिंसात्मक सीन वाली फिल्म के रूप में देखते हैं, लेकिन यही तो कहानी कहने का तरीका है। हर जॉनर की अपनी एक अलग स्टाइल होती है। मैं इस पर कोई राय नहीं देती। यह दर्शकों और उनके विवेक के ऊपर है कि वे फिल्म देखें या न देखें या इससे सहमत हों या न हों। कभी-कभी हम कुछ ज्यादा ही आलोचनात्मक हो जाते हैं। लेकिन आपको इसे सही नजरिये से देखना चाहिए और इसे कुछ सिनेमाई छूट देनी चाहिए।

यह खबर भी पढ़ेंः ‘इंडस्ट्री में चलता है पावर गेम और राजनीति’, चित्रांगदा सिंह का बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा; बोलीं- लड़ना होगा

‘बैटल ऑफ गलवां’ में नजर आएंगी चित्रांगदा
वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2025 में चित्रांगदा की चार फिल्में रिलीज हुईं। इनमें 'परिक्रमा', 'हाउसफुल 5', 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' और 'रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स' शामिल हैं। हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ को छोड़कर बाकी सारे प्रोजेक्ट्स ओटीटी पर ही रिलीज हुए। वो आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे के साथ नेटफ्लिक्स की फिल्म में ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर’ में नजर आई थीं। अब वो सलमान खान के साथ ‘बैटल ऑफ गलवां’ में दिखाई देंगी। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed