{"_id":"6953679be40811c5bd03dbae","slug":"sonam-bajwa-praise-border-2-actor-diljit-dosanjh-says-he-did-not-changed-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"12 वर्षों में कितना बदले दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा ने 'बॉर्डर 2' के एक्टर के बारे में रखी राय","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
12 वर्षों में कितना बदले दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा ने 'बॉर्डर 2' के एक्टर के बारे में रखी राय
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार
Sonam Bajwa: सोनम बाजवा ने दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि 12 वर्षों में उनमें कितना बदलाव हुआ।
सोनम बाजवा, दिलजीत दोसांझ
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है। लगभग 30 वर्षों के बाद सनी देओल 'बॉर्डर' की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म में सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ जैसे नए कलाकार भी नजर आने वाले हैं। दोनों ने लोगों का ध्यान खींचा है। ऐसे में सोनम बाजवा ने दिलजीत दोसांझ के बारे में अपनी राय रखी है।
Trending Videos
12 वर्षों में नहीं बदले दिलजीत
न्यूज 18 से बातचीत में सोनम बाजवा ने दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया है। उन्होंने बताया कि वह उन्हें 12 वर्षों से जानती हैं। इतने वर्षों में उनमें बदलाव नहीं हुआ। सोनम बाजवा ने कहा 'पूरी दुनिया में मशहूर होने के बावजूद वह उसी तरह के आदमी हैं जैसे पहले थे। उनका सफर प्रेरणा देने वाला है।'
न्यूज 18 से बातचीत में सोनम बाजवा ने दिलजीत दोसांझ के साथ काम करने का अपना अनुभव बताया है। उन्होंने बताया कि वह उन्हें 12 वर्षों से जानती हैं। इतने वर्षों में उनमें बदलाव नहीं हुआ। सोनम बाजवा ने कहा 'पूरी दुनिया में मशहूर होने के बावजूद वह उसी तरह के आदमी हैं जैसे पहले थे। उनका सफर प्रेरणा देने वाला है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
दिलजीत दोसांझ
- फोटो : इंस्टाग्राम@diljitdosanjh
सोनम को दिलजीत पर गर्व है
सोनम बाजवा ने आगे कहा 'वह म्यूजिक के दीवाने हैं। वह संगीत में सांस लेते हैं। दूसरों की तरह मैं भी उनके सफर पर गर्व करती हूं। मैं उनके लिए अच्छा महसूस कर रही हूं। उन्होंने हम में से किसी को भी यह नहीं महसूस कराया कि वह ग्लोबल सेंसेशन हैं। वह अभी भी जमीन से जुड़े हैं और बहुत मजाकिया हैं।'
सोनम बाजवा ने आगे कहा 'वह म्यूजिक के दीवाने हैं। वह संगीत में सांस लेते हैं। दूसरों की तरह मैं भी उनके सफर पर गर्व करती हूं। मैं उनके लिए अच्छा महसूस कर रही हूं। उन्होंने हम में से किसी को भी यह नहीं महसूस कराया कि वह ग्लोबल सेंसेशन हैं। वह अभी भी जमीन से जुड़े हैं और बहुत मजाकिया हैं।'
'धुरंधर' के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने किया 'इक्कीस' का रिव्यू, धर्मेंद्र को लेकर कह दी ये बात
सोनम बाजवा
- फोटो : इंस्टाग्राम
दिलजीत के साथ सहज होने में वक्त लगा
सोनम बाजवा ने खुलासा किया कि दोनों को एक दूसरे के साथ सहज होने में वक्त लगा। उन्होंने कहा 'फिल्म 'पंजाब 1984' के दौरान वह उन्हें उतना नहीं जानती थीं। हालांकि 'सुपर सिंह' के दौरान चीजें बदली। दिलजीत ने इसमें सुपरहीरो का किरदार निभाया था। फिल्म में हमने बहुत मस्ती-मजाक किया। हम सेट पर बहुत कुछ अच्छा करते थे।' सोनम ने कहा 'बॉर्डर 2 में एक सीन है... हमने उसे फिल्माने से पहले ज्यादा बातचीत नहीं की थी, लेकिन शूटिंग के दौरान हम इतना हंसे कि क्या बताएं।'
'बॉर्डर 2' की स्टारकास्ट
फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।
सोनम बाजवा ने खुलासा किया कि दोनों को एक दूसरे के साथ सहज होने में वक्त लगा। उन्होंने कहा 'फिल्म 'पंजाब 1984' के दौरान वह उन्हें उतना नहीं जानती थीं। हालांकि 'सुपर सिंह' के दौरान चीजें बदली। दिलजीत ने इसमें सुपरहीरो का किरदार निभाया था। फिल्म में हमने बहुत मस्ती-मजाक किया। हम सेट पर बहुत कुछ अच्छा करते थे।' सोनम ने कहा 'बॉर्डर 2 में एक सीन है... हमने उसे फिल्माने से पहले ज्यादा बातचीत नहीं की थी, लेकिन शूटिंग के दौरान हम इतना हंसे कि क्या बताएं।'
'बॉर्डर 2' की स्टारकास्ट
फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है।