सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bigg Boss 19 Runner Up Farrhana Bhatt Getting Angry On Paparazzi Over Their Comment On Her

‘इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी’, आखिर क्यों पैपराजी पर भड़कीं फरहाना भट्ट; बोलीं- मेरे साथ ये सब मत करना

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 30 Dec 2025 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Farrhana Bhatt On Paparazzi: बिग बॉस 19 की रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट अचानक पैपराजी पर गुस्सा हो गईं। इसके बाद उन्होंने पैप्स को फटकार भी लगाई। जानिए आखिर क्यों पैपराजी पर भड़कीं फरहाना…

Bigg Boss 19 Runner Up Farrhana Bhatt Getting Angry On Paparazzi Over Their Comment On Her
फरहाना भट्ट - फोटो : इंस्टाग्राम-@farrhana_bhatt
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिग बॉस 19 की रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट शो के पूरा होने के बाद भी लगातार चर्चाओं में रहती हैं। यही कारण है कि जब भी फरहाना बाहर निकलती हैं, पैपराजी उनको घेर लेते हैं। एक बार फिर ऐसा ही हुआ, जब फरहाना शहर में निकलीं तो पैप्स उनके पीछे लग लिए। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे फरहाना का पारा हाई हो गया और वो पैप्स पर नाराज हो गईं। इसके बाद वो पैप्स को नसीहत देते भी नजर आईं। जानिए क्यों फरहाना को आया गुस्सा…

Trending Videos

ये सब मेरे सामने दोबारा मत करना
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्लैक आउटफिट में फरहाना एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आ रही हैं। इस दौरान वो पैपराजी से बातचीत भी करती हैं। लेकिन तभी फरहाना पैप्स को फटकार भी लगाती हैं और उनके कमेंट पर आपत्ति जताती हैं। दरअसल, इस दौरान एक पैपराजी कहता है, ‘लगता है चढ़ गई है।’ फरहाना पैपराजी के इस कमेंट को सुन लेती हैं। इसके बाद वो पैप्स को फटकार लगाते हुए कहती हैं, ‘क्या बोल रहे थे अभी? पिया है, पी रखी है, कुछ तो ऐसा बोल रहे थे ना। मेरे सामने ये सब दोबारा मत करना। मैं मस्ती-मजाक में प्यार करती हूं। इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी। ऐसी टिप्पणियां करके मुझसे मजाक न करना।’ हालांकि, फरहाना इसके बाद भी पैपराजी को प्यार से हाथ हिलाकर अपनी कार में बैठ गईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


 

फैंस ने किया फरहाना का सपोर्ट
फरहाना का ये अंदाज अब नेटिजेंस को काफी पसंद आ रहा है और वो फरहाना को तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए सराह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वह तो बस विनम्रता दिखा रही थी, लेकिन चढ़ गई है वाली टिप्पणी गलत थी। फरहाना ने जिस तरह से जवाब दिया, उससे सेल्फ रिस्पेट झलकती है। जो जरूरी है।’ एक अन्य यूजर ने फरहाना की तारीफ करते हुए कहा, ‘पैपराजी होने से किसी को भी हदें पार करने का अधिकार नहीं मिल जाता। फरहाना ने अपनी स्टोरी पर साफ तौर पर ग्रीन टी की तस्वीर शेयर की है। उन्हें पता है कि वह शराब नहीं पीतीं। फिर भी लोग उनके आसपास बेवजह के मुद्दे खड़े करते हैं, और अब कुछ पैपराजी भी यही कर रहे हैं। शर्मनाक!’ एक यूजर ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि वो अपने असली रूप में है, लोग कह रहे हैं कि वो नशे में है या कुछ और। वो वाकई में फनी है क्योंकि बिग बॉस में भी वो पहले ऐसे ही बर्ताव करती थीं। जबकि एक यूजर ने फरहाना के हर वीडियो पर कंट्रोवर्सी पैदा करने की कोशिश की आलोचना की है।
 


 
 

 

बिग बॉस 19 की रनर-अप रही थीं फरहाना
फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 में फाइनल तक पहुंची थीं। जहां वो गौरव खन्ना से हार गई थीं और पहली रन-अप रही थीं। फरहाना और गौरव के अलावा प्रणित मोरे, अरमान मलिक और तान्या मित्तल भी बिग बॉस 19 के फाइनल में पहुंचे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed