{"_id":"6953ae5f1f85e62eae06bc09","slug":"teja-sajja-do-not-speaks-hindi-due-to-hyderabadi-slang-want-to-work-in-bollywood-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिंदी में इस वजह से बात नहीं करते 'मिराय' स्टार तेजा सज्जा, बॉलीवुड में काम करने को लेकर दिया ये संकेत","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
हिंदी में इस वजह से बात नहीं करते 'मिराय' स्टार तेजा सज्जा, बॉलीवुड में काम करने को लेकर दिया ये संकेत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Teja Sajja: तेलुगु स्टार तेजा सज्जा पूरे भारत में पॉपुलर हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि वह हिंदी में बात क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने को लेकर भी बात की है।
तेजा सज्जा
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'हनु मान' और 'मिराय' में बेहतरीन अदाकारी करने को लेकर साउथ के स्टार तेजा सज्जा सुर्खियों में हैं। यह माना जाता है कि साउथ के कलाकारों को हिंदी डायलॉग बोलते समय उनके एक्सेंट को लेकर ऑनलाइन मजाक उड़ाया जाता है। ऐसे में तेजा सज्जा ने हिंदी बोलने पर और बॉलीवुड में काम करने को लेकर अपने विचार रखे हैं।
Trending Videos
हिंदी में बात क्यों नहीं करते तेजा?
मनी कंट्रोल ने तेजा सज्जा के हवाले से लिखा है 'मैं इंग्लिश में बात कर रहा हूं, क्योंकि मेरी हिंदी में हैदराबादी स्लैंग आ जाता है।' अगर हिंदी बोलेंगे तो ट्रोलिंग का शिकार हो जाएंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 'नहीं मैं ट्रोलिंग को सीरियसली नहीं लेता। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'
मनी कंट्रोल ने तेजा सज्जा के हवाले से लिखा है 'मैं इंग्लिश में बात कर रहा हूं, क्योंकि मेरी हिंदी में हैदराबादी स्लैंग आ जाता है।' अगर हिंदी बोलेंगे तो ट्रोलिंग का शिकार हो जाएंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 'नहीं मैं ट्रोलिंग को सीरियसली नहीं लेता। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'
विज्ञापन
विज्ञापन
तेजा सज्जा
- फोटो : यूट्यूब
लव स्टोरी का अनुभव लेना चाहते हैं करण जौहर
बातचीत के दौरान उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के बारे में भी बात की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में फिल्म निर्माता करण जौहर के लिए एक संदेश दिया। उन्होंने हंसते हुए कहा 'जब भी आप करण सर से मिलें, उनसे पूछिएगा कि वह तेजा को एक धर्मा प्रोडक्शन की लव स्टोरी में कब कास्ट कर रहे हैं। मैं भी वो अनुभव लेना चाहूंगा।'
बातचीत के दौरान उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के बारे में भी बात की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में फिल्म निर्माता करण जौहर के लिए एक संदेश दिया। उन्होंने हंसते हुए कहा 'जब भी आप करण सर से मिलें, उनसे पूछिएगा कि वह तेजा को एक धर्मा प्रोडक्शन की लव स्टोरी में कब कास्ट कर रहे हैं। मैं भी वो अनुभव लेना चाहूंगा।'
करण जौहर के साथ कर रहे प्लान
इसके बाद उन्होंने साफ किया 'मजाक से हटकर कहूं तो हम कुछ दिलचस्प प्लान कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस कई नई चीजों पर काम कर रहा है और करण सर बहुत अच्छे इंसान हैं। वह बेहद प्यारे हैं।' इस बयान से उन्होंने बिना ज्यादा खुलासा किए धर्मा प्रोडक्शंस के साथ भविष्य में काम करने के संकेत दे दिए।
इसके बाद उन्होंने साफ किया 'मजाक से हटकर कहूं तो हम कुछ दिलचस्प प्लान कर रहे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस कई नई चीजों पर काम कर रहा है और करण सर बहुत अच्छे इंसान हैं। वह बेहद प्यारे हैं।' इस बयान से उन्होंने बिना ज्यादा खुलासा किए धर्मा प्रोडक्शंस के साथ भविष्य में काम करने के संकेत दे दिए।
सुहाना खान से लेकर यशवर्धन आहूजा तक, ये कलाकार बड़े पर्दे पर करेंगे डेब्यू; दिखाएंगे अभिनय का जलवा
तेजा सज्जा का काम
तेजा की हालिया फिल्म 'मिराय' सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सम्राट अशोक के दौर की पृष्ठभूमि पर बनी यह तेलुगु सुपरहीरो फिल्म पौराणिक कथाओं, फैंटेसी और एक्शन का मिश्रण है। फिल्म में मनोज मांचू और श्रिया सरन भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी हैं।
तेजा की हालिया फिल्म 'मिराय' सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सम्राट अशोक के दौर की पृष्ठभूमि पर बनी यह तेलुगु सुपरहीरो फिल्म पौराणिक कथाओं, फैंटेसी और एक्शन का मिश्रण है। फिल्म में मनोज मांचू और श्रिया सरन भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके निर्देशक कार्तिक गट्टमनेनी हैं।