जूनियर एनटीआर के पर्सनालिटी राइट्स को मिली सुरक्षा, कोर्ट ने दिया प्रोटेक्टिव ऑर्डर; एक्टर ने कहा शुक्रिया
Jr NTR personality rights Case: कई एक्टर्स इन दिनों अपने पर्सनालिटी राइट्स को लेकर कोर्ट का रूख कर रहे हैं। सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के पर्सनालिटी राइट्स को लेकर एक प्रोटेक्टिव ऑर्डर दिया है।
विस्तार
सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने एक्टर जूनियर एनटीआर की पर्सनालिटी राइट्स वाली याचिका पर नया आदेश दिया है। कोर्ट ने एक्टर के पर्सनालिटी राइट्स को लेकर प्रोटेक्टिव ऑर्डर दिया है। इससे डिजिटल एरा में उनके पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा हो सकेगी। इस बात के लिए जूनियर एनटीआर ने कोर्ट को शुक्रिया कहा है।
जूनियर एनटीआर के मामले में कोर्ट ने दिया प्रोटेक्टिव ऑर्डर
सोमवार को जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, ‘मैं माननीय दिल्ली हाई कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं। कोर्ट ने मेरे पर्सनालिटी राइट्स काे लेकर प्रोटेक्टिव ऑर्डर दिया है, इसके लिए आभारी हूं। यह ऑर्डर आज के डिजिटल युग में मेरे पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा करता है। सुप्रीम कोर्ट के वकीलों डॉ. बालाजानकी श्रीनिवासन और डॉ. अलका डाकर, साथ ही मिस्टर राजेंद्र और राइट्स एंड मार्क्स की टीम को उनके कानूनी सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’
I thank the Hon’ble Delhi High Court for granting a protective order that safeguards my personality rights in today’s digital age.
My sincere appreciation to Supreme Court Advocates Dr. Balajanaki Srinivasan and Dr. Alka Dakar, along with Mr. Rajender and team of Rights & Marks,… — Jr NTR (@tarak9999) December 29, 2025
कई एक्टर्स ने कोर्ट का रूख किया
जूनियर एनटीआर ही नहीं पर्सनालिटी राइट्स वाले मामले में कई एक्टर्स को कोर्ट की तरफ से राहत मिली है। इन एक्टर्स के पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा को कोर्ट ने सुनिश्चित किया है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय, एक्टर चिरंजीवी जैसे कई नाम शामिल हैं। कई और एक्टर्स भी कोर्ट में इसी तरह की याचिका डाल रहे हैं, जिससे उनकी पर्सनालिटी राइट्स की सुरक्षा हो सके।
ये खबर भी पढ़ें: ‘पठान 2’ में होगी इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, शाहरुख खान से करेगा टक्कर! चर्चाओं ने बढ़ाया फैंस का उत्साह
जूनियर एनटीआर का करियर फ्रंट
पिछले साल जूनियर एनटीआर फिल्म 'देवरा पार्ट वन' में नजर आए। इस साल उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' की थी। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जबकि वह साउथ फिल्मों के सुपरस्टार हैं।