{"_id":"6953b3cf2831f9796c0e7557","slug":"sequel-bollywood-movies-releasing-in-2026-from-border-2-to-drishyam-3-awarapan-2-mardaani-3-dhurandhar-2-2025-12-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sequel Movies In 2026: ‘बॉर्डर 2’ से लेकर ‘वेलकम टू द जंगल’ तक, 2026 में आएंगे इन बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sequel Movies In 2026: ‘बॉर्डर 2’ से लेकर ‘वेलकम टू द जंगल’ तक, 2026 में आएंगे इन बॉलीवुड फिल्मों के सीक्वल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आराध्य त्रिपाठी
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:50 PM IST
सार
Bollywood Movies Sequel In 2026: साल 2026 में कई फ्रेंचाइजी फिल्मों के नए पार्ट भी सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। इनमें एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में हैं, जिनमें कॉमेडी से लेकर एक्शन-थ्रिलर तक देखने को मिलेगा..
विज्ञापन
1 of 8
साल 2026 में रिलीज होंगी सीक्वल फिल्में
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों और फ्रेंचाइजी का दौर चल रहा है। 2025 में भी कई फिल्मों के सीक्वल या अगले पार्ट रिलीज हुए। इनमें से कुछ सफल रहे, तो कुछ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरे। अब आने वाले साल में यानी कि 2026 में भी सीक्वल फिल्मों का सिलसिला जारी रहेगा। आगामी साल में भी कई फिल्मों के सीक्वल या नए पार्ट रिलीज हो रहे हैं। जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में हैं शामिल…
Trending Videos
2 of 8
बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज
- फोटो : यूट्यूब ग्रैब
बॉर्डर 2
साल 2026 में सीक्वल फिल्मों का सिलसिला साल की पहली बड़ी रिलीज ‘बॉर्डर 2’ से ही शुरू हो रहा है। ये साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ फिल्म का अगला पार्ट है। हालांकि, इस बार कहानी अलग होने की उम्मीद है। लेकिन मेकर्स ने फिल्म का नाम ‘बॉर्डर 2’ ही रखा है, जिसमें एक बार फिर भारतीय सेना के शोर्य की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 8
रानी मुखर्जी और मर्दानी 3
- फोटो : इंस्टाग्राम-@yrf
मर्दानी 3
साल 2014 में आई रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ अब एक फ्रेंचाईजी बन गई है। अब तक इस फ्रेंचाईजी की दो फिल्में आ चुकी हैं। अब साल 2026 में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में पर्दे पर वापसी करेंगी। अभिराज मीनावाला द्वारा निर्देशित ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
4 of 8
धुरंधर 2
- फोटो : सोशल मीडिया
धुरंधर 2
साल 2025 में जिस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया वो है रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ‘धुरंधर’। फिल्म दुनियाभर में एक हजार करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है और अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। मेकर्स ने इसी फिल्म में पार्ट 2 की भी घोषणा कर दी थी। तबसे दर्शक ‘धुरंधर 2’ का इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फिलहाल इसे रिवेंज नाम से बताया है। फिल्म 19 मार्च को रिलीज होनी तय है।
आवारापन 2
साल 2007 में आई इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन’ का सीक्वल ‘आवारापन 2’ भी साल 2026 में रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में एक बार फिर इमरान हाशमी नजर आएंगे। हालांकि, इस बार फिल्म को मोहित सूरी नहीं बल्की नितिन कक्कर डायरेक्ट करेंगे। फिल्म 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।