सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Chinese Fans Criticised Salman Khan Starrer Battle Of Galwan TEaser Alleged Film Contradicts Facts

‘बैटल ऑफ गलवां’ का टीजर देख घबराया चीन, दर्शकों को पसंद नहीं आया सलमान का अवतार; सैन्य विशेषज्ञ ने लगाए आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Tue, 30 Dec 2025 03:02 PM IST
विज्ञापन
सार

Chinese Fans Reaction On Battle Of Galwan: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवां’ रिलीज से पहले ही चर्चाओं में हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म का टीजर देखकर चीनी दर्शक काफी निराश हुए हैं। जानिए चाइना में लोगों को क्यों नहीं पसंद आया सलमान की फिल्म का टीजर…

Chinese Fans Criticised Salman Khan Starrer Battle Of Galwan TEaser Alleged Film Contradicts Facts
बैटल ऑफ गलवान टीजर रिलीज - फोटो : यूट्यूब ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर चर्चाओं में हैं। 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया। इस टीजर को भारत में तो मिले-जुले रिएक्शन ही मिले। लेकिन ऐसा लगता है कि चीन में भाईजान की इस फिल्म के टीजर से फैंस खुश नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म 2020 में भारत और चाइना के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। शायद यही कारण है कि चीनी दर्शकों को फिल्म का टीजर कुछ खास नहीं लगा। जानिए चीनी सैनिकों ने टीजर पर दिए कैसे रिएक्शन…

Trending Videos

चीनी दर्शकों ने सलमान के टीजर पर जताई आपत्ति
सलमान की फिल्म का टीजर सामने आने के बाद चीनी दर्शक निराश लग रहे हैं और उन्होंने चीनी सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी निराशा भी व्यक्त है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीनी सोशल मीडिया में दर्शकों ने टीजर की आलोचना करते हुए फिल्म को तथ्यों से अलग और विपरीत बताया। तो वहीं कुछ दर्शकों ने फिल्म में तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने की बात कही। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ चीनी दर्शकों का कहना है कि जब इतिहास अधूरा रह जाता है, तो बॉलीवुड आगे आता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

चीनी सैन्य विशेषज्ञ ने लगाए आरोप
ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग के हवाले से कहा कि राष्ट्रवादी भावना को भड़काने के लिए फिल्मों विशेषकर बॉलीवुड फिल्मों का भारत द्वारा उपयोग करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह एक गहरी जड़ें जमा चुकी सांस्कृतिक और राजनीतिक परंपरा को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोंग झोंगपिंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्में घटनाओं को चाहे कितना भी नाटकीय या बढ़ा-चढ़ाकर पेश करें, वे गलवान घाटी घटना के मूल तथ्यों को नहीं बदल सकतीं। भारत ने पहले सीमा पार की और पीएलए ने कानून के अनुसार चीन के क्षेत्र की रक्षा की।


यह खबर भी पढ़ेंः Battle of Galwan: ‘जख्म लगे तो मेडल समझना…’, सलमान के बर्थडे पर फैंस को तोहफा; ‘बैटल ऑफ गलवां’ का टीजर रिलीज

Chinese Fans Criticised Salman Khan Starrer Battle Of Galwan TEaser Alleged Film Contradicts Facts
बैटल ऑफ गलवान टीजर रिलीज - फोटो : सोशल मीडिया

चीन में है सलमान की अच्छी फैन फॉलोइंग
‘बैटल ऑफ गलवां’ पर चीनी नागरिकों की नाराजगी इसलिए भी अहम है क्योंकि चाइना में सलमान खान की फिल्मों को पसंद किया जाता है। 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान ने चीन में एक बड़ा फैन बेस हासिल किया था। ऐसे में अब 'बैटल ऑफ गलवां' के टीजर को जैसे रिएक्शन मिल रहे हैं, वो चीन में सलमान की फैन फॉलोइंग को प्रभावित कर सकते हैं।

17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी फिल्म
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित ‘बैटल ऑफ गलवां’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमघरों में रिलीज होनी है। फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म कर्नल बी. संतोष बाबू के नेतृत्व में भारतीय सेना की 16वीं बिहार रेजिमेंट के चीनी सैनिकों के साथ हुए युद्ध को दर्शाती है। साथ ही उस भीषण सैन्य कार्रवाई में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देती है। फिल्म में सलमान खान ने कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed