‘बैटल ऑफ गलवां’ का टीजर देख घबराया चीन, दर्शकों को पसंद नहीं आया सलमान का अवतार; सैन्य विशेषज्ञ ने लगाए आरोप
Chinese Fans Reaction On Battle Of Galwan: सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवां’ रिलीज से पहले ही चर्चाओं में हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म का टीजर देखकर चीनी दर्शक काफी निराश हुए हैं। जानिए चाइना में लोगों को क्यों नहीं पसंद आया सलमान की फिल्म का टीजर…
विस्तार
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ को लेकर चर्चाओं में हैं। 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया। इस टीजर को भारत में तो मिले-जुले रिएक्शन ही मिले। लेकिन ऐसा लगता है कि चीन में भाईजान की इस फिल्म के टीजर से फैंस खुश नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म 2020 में भारत और चाइना के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। शायद यही कारण है कि चीनी दर्शकों को फिल्म का टीजर कुछ खास नहीं लगा। जानिए चीनी सैनिकों ने टीजर पर दिए कैसे रिएक्शन…
चीनी दर्शकों ने सलमान के टीजर पर जताई आपत्ति
सलमान की फिल्म का टीजर सामने आने के बाद चीनी दर्शक निराश लग रहे हैं और उन्होंने चीनी सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपनी निराशा भी व्यक्त है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीनी सोशल मीडिया में दर्शकों ने टीजर की आलोचना करते हुए फिल्म को तथ्यों से अलग और विपरीत बताया। तो वहीं कुछ दर्शकों ने फिल्म में तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश करने की बात कही। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ चीनी दर्शकों का कहना है कि जब इतिहास अधूरा रह जाता है, तो बॉलीवुड आगे आता है।
चीनी सैन्य विशेषज्ञ ने लगाए आरोप
ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग के हवाले से कहा कि राष्ट्रवादी भावना को भड़काने के लिए फिल्मों विशेषकर बॉलीवुड फिल्मों का भारत द्वारा उपयोग करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। यह एक गहरी जड़ें जमा चुकी सांस्कृतिक और राजनीतिक परंपरा को दर्शाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोंग झोंगपिंग ने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्में घटनाओं को चाहे कितना भी नाटकीय या बढ़ा-चढ़ाकर पेश करें, वे गलवान घाटी घटना के मूल तथ्यों को नहीं बदल सकतीं। भारत ने पहले सीमा पार की और पीएलए ने कानून के अनुसार चीन के क्षेत्र की रक्षा की।
यह खबर भी पढ़ेंः Battle of Galwan: ‘जख्म लगे तो मेडल समझना…’, सलमान के बर्थडे पर फैंस को तोहफा; ‘बैटल ऑफ गलवां’ का टीजर रिलीज
चीन में है सलमान की अच्छी फैन फॉलोइंग
‘बैटल ऑफ गलवां’ पर चीनी नागरिकों की नाराजगी इसलिए भी अहम है क्योंकि चाइना में सलमान खान की फिल्मों को पसंद किया जाता है। 'बजरंगी भाईजान' के बाद सलमान ने चीन में एक बड़ा फैन बेस हासिल किया था। ऐसे में अब 'बैटल ऑफ गलवां' के टीजर को जैसे रिएक्शन मिल रहे हैं, वो चीन में सलमान की फैन फॉलोइंग को प्रभावित कर सकते हैं।
17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी फिल्म
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित ‘बैटल ऑफ गलवां’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमघरों में रिलीज होनी है। फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुए भारत-चीन संघर्ष से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म कर्नल बी. संतोष बाबू के नेतृत्व में भारतीय सेना की 16वीं बिहार रेजिमेंट के चीनी सैनिकों के साथ हुए युद्ध को दर्शाती है। साथ ही उस भीषण सैन्य कार्रवाई में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देती है। फिल्म में सलमान खान ने कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाया है।