Kerala: केरल में दोस्त ने पैसे नहीं लौटाए, तो बिजली के खंभे से बांधकर पीटा, दो गिरफ्तार
केरल के पलक्कड़ एक वित्तीय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दोस्त ने कर्ज लिए पैसे नहीं लौटाएं, तो 30 वर्षीय एक व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
केरल में एक वित्तीय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि वित्तिय विवाद को लेकर 30 वर्षीय एक व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ओकरमपल्लम के थेनारी में हुई यह घटना 17 दिसंबर की रात को उसी समय हुई, जब छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें- What Govt Help For Flight Delay: कोहरे के कारण 100+ उड़ानों पर असर, सरकार ने एडवाइजरी जारी की; जानिए कितनी मदद
तौलिए से बांधे हाथ-पैर बांधे, फिर खंभे से बांधकर पीटा
इस मामले में श्रीकेश और गिरीश नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पीड़ित विपिन के मित्र बताए जा रहा है। शुरूआती जांच में पता चलता है कि हिंसा ब्याज पर लिए गए कर्ज को लेकर हुए है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पहले विपिन को काबू में किया, उसके हाथ-पैर तौलिए से बांधे और फिर उसे एक सार्वजनिक सड़क पर बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद उसे लाठियों से पीटा गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें- Mumbai Bus Accident: लोगों को कुचलते हुए बेस्ट बस का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज आया सामने, वीडियो में दिखी दहशत
बता दे कि 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मूल निवासी रामनारायण की कथित तौर पर वालयार के पास किझाकेट्टप्पल्लम में चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों के समूह द्वारा हमला किए जाने के बाद मौत हो गई थी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.