{"_id":"693d50244e9af84897092d94","slug":"maharashtra-palghar-child-harassment-and-murder-accused-arrested-after-18-years-in-hindi-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: पालघर की मासूम से दुष्कर्म-हत्या का आरोपी गिरफ्तार; 18 साल से फरारी के बाद यूपी से पकड़ा गया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: पालघर की मासूम से दुष्कर्म-हत्या का आरोपी गिरफ्तार; 18 साल से फरारी के बाद यूपी से पकड़ा गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पालघर
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sat, 13 Dec 2025 05:13 PM IST
सार
पालघर में 18 साल पहले 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। आरोपी कई वर्षों से नेपाल में छिपकर रह रहा था।
विज्ञापन
पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 18 साल पहले पांच साल की मासूम बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बच्ची से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी वारदात के बाद से लगातार फरार था और लंबे समय तक नेपाल में छिपकर रहा।
Trending Videos
मिरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज अपराध वर्ष 2007 में मणिकपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ था। आरोपी की पहचान नंदलाल उर्फ नंदू रामदास विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो घटना के समय 22 वर्ष का था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चॉकलेट का लालच देकर ले गया था मासूम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने 31 मार्च 2007 की रात करीब 11 बजे बच्ची को चॉकलेट देने का लालच देकर अपने साथ ले गया। इसके बाद उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, बेरहमी से मारपीट की और अंत में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। अगली सुबह बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
नेपाल में काटी फरारी, यूपी में कर रहा था मजदूरी
एमबीवीवी पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुरहाड़े ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आरोपी नेपाल भाग गया था, जहां वह लंबे समय तक छिपा रहा। हाल ही में वह उत्तर प्रदेश लौट आया और सिद्धार्थनगर जिले के खड़दौरी गांव में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी कर रहा था।
गुप्त सूचना से पुलिस को मिली सफलता
क्राइम डिटेक्शन सेल-2, वसई और स्थानीय पुलिस की समानांतर जांच जारी थी। कुछ दिन पहले मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश भेजा गया। 10 दिसंबर को खड़दौरी गांव से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी को पालघर लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई और विस्तृत पूछताछ कर रही है।
अन्य वीडियो:-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन