सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra reservation activist manoj jarange slam CM Fadnavis said he cares for daughter why not concerned a

Maharashtra: 'मुख्यमंत्री को अपनी बेटी की चिंता है, लेकिन मराठा बच्चों की क्यों नहीं!', जरांगे का सीएम पर हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 05 Feb 2025 03:41 PM IST
विज्ञापन
सार

जरांगे ने कहा कि 'अपनी बेटी की खातिर, आप 500 मीटर दूर दूसरे बंगले में शिफ्ट नहीं हो रहे, तो फिर आपको हमारे बच्चों की दुर्दशा क्यों नहीं दिखती जो परीक्षा में कम अंक आने पर खुद को फांसी लगा लेते हैं? 

maharashtra reservation activist manoj jarange slam CM Fadnavis said he cares for daughter why not concerned a
मनोज जरांगे और देवेंद्र फडणवीस - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री को अपनी बेटी की इतनी चिंता है, लेकिन वे मराठा बच्चों के लिए ऐसी चिंता क्यों नहीं दिखाते और उन्हें आरक्षण क्यों नहीं दे देते।' मनोज जरांगे ने हाल ही में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म की है। 
loader


जरांगे ने सीएम पर क्यों बोला हमला
गौरतलब है कि सीएम पद की शपथ लेने के कई दिनों बाद भी देवेंद्र फडणवीस अभी तक मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास में शिफ्ट नहीं हुए हैं। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं। मंगलवार को ऐसे ही एक सवाल के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा कि 'उनकी बेटे की 10वीं की परीक्षाएं चल रही हैं, जिस वजह से उन्होंने बेटी की परीक्षा होने तक मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में शिफ्ट होना स्थगित कर दिया है।' सीएम के इस बयान पर मनोज जरांगे ने कहा कि हमने कल एक पिता का अपनी बेटी के प्रति प्यार देखा...अगर उन्हें अपनी बेटी की इतनी चिंता है तो वे मराठा समुदाय के बच्चों की चिंता क्यों नहीं करते?
विज्ञापन
विज्ञापन


जरांगे ने कहा कि 'अपनी बेटी की खातिर, आप 500 मीटर दूर दूसरे बंगले में शिफ्ट नहीं हो रहे, तो फिर आपको हमारे बच्चों की दुर्दशा क्यों नहीं दिखती जो परीक्षा में कम अंक आने पर खुद को फांसी लगा लेते हैं? सीएम उन्हें आरक्षण क्यों नहीं देते, जो उनका अधिकार है। जरांगे ने कहा कि धनगर समुदाय को भी आरक्षण का वादा कर 10 साल तक गुमराह किया गया। 

जरांगे ने मुंबई तक मार्च करने की दी है धमकी
मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने हाल ही में पांच दिनों के विरोध प्रदर्शन के बाद अपना अनिश्चितकालीन अनशन समाप्त कर दिया। उन्होंने दावा किया कि सरकारी प्रतिनिधियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी कई मांगें मान ली जाएंगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो मराठा समुदाय के सदस्य मुंबई तक मार्च करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed