{"_id":"68f913d48b048465a303a1bb","slug":"maharashtra-shivsena-ubt-chief-uddhav-thackeray-meets-mns-raj-thackeray-fourth-meeting-news-and-updates-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने की राज ठाकरे से मुलाकात, इस महीने चचेरे भाइयों की चौथी बैठक","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने की राज ठाकरे से मुलाकात, इस महीने चचेरे भाइयों की चौथी बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Wed, 22 Oct 2025 10:56 PM IST
सार
जुलाई से अब तक दोनों भाइयों के बीच यह आठवीं मुलाकात है। दोनों ने पहली बार जुलाई में एक साथ महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी लागू करने के फैसले का विरोध किया था।
विज्ञापन
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में कभी एक ही दल का हिस्सा रहे भाइयों- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की करीबी बढ़ रही है। शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में गठबंधन की अटकलों के बीच बुधवार को ही उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई राज ठाकरे से मुलाकात की। यह इस महीने दोनों नेताओं के बीच चौथी बैठक रही।
शिवसेना (यूबीटी) के एक पदाधिकारी ने बताया कि उद्धव ठाकरे ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे थे, जहां उन्होंने राज ठाकरे की मां और अपनी चाची कुंदा ठाकरे को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। जानकारी के मुताबिक, जुलाई से अब तक दोनों भाइयों के बीच यह आठवीं मुलाकात है। दोनों ने पहली बार जुलाई में एक साथ महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी लागू करने के फैसले का विरोध किया था। पिछले हफ्ते भी दोनों नेता और उनके परिवार शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मिले थे।
Trending Videos
शिवसेना (यूबीटी) के एक पदाधिकारी ने बताया कि उद्धव ठाकरे ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे थे, जहां उन्होंने राज ठाकरे की मां और अपनी चाची कुंदा ठाकरे को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। जानकारी के मुताबिक, जुलाई से अब तक दोनों भाइयों के बीच यह आठवीं मुलाकात है। दोनों ने पहली बार जुलाई में एक साथ महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में तीसरी भाषा के रूप में हिंदी लागू करने के फैसले का विरोध किया था। पिछले हफ्ते भी दोनों नेता और उनके परिवार शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मिले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने वर्ष 2005 में शिवसेना से अलग होकर मनसे की स्थापना की थी। उस समय उन्होंने पार्टी छोड़ने के लिए उद्धव ठाकरे की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में दोनों दलों को निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, उद्धव और राज ने आपसी मतभेदों को पीछे छोड़कर राजनीतिक तालमेल की संभावनाएं तलाशनी शुरू कीं।
महाराष्ट्र में आगामी ग्रामीण और शहरी निकाय चुनावों से पहले, जो 31 जनवरी 2026 तक कराए जाने हैं। इसमें मनसे और शिवसेना (यूबीटी) का एक साथ आना अब लगभग तय माना जा रहा है।
महाराष्ट्र में आगामी ग्रामीण और शहरी निकाय चुनावों से पहले, जो 31 जनवरी 2026 तक कराए जाने हैं। इसमें मनसे और शिवसेना (यूबीटी) का एक साथ आना अब लगभग तय माना जा रहा है।