{"_id":"644b8d6a9489de3186008e88","slug":"maharashtra-unseasonal-rains-wreaked-havoc-in-maharashtra-eight-people-lost-their-lives-2023-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: बेमौसम बारिश ने किया महाराष्ट्र का हाल बेहाल, आठ लोगों ने गंवाई जान, 10 हजार किसान हुए प्रभावित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: बेमौसम बारिश ने किया महाराष्ट्र का हाल बेहाल, आठ लोगों ने गंवाई जान, 10 हजार किसान हुए प्रभावित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Fri, 28 Apr 2023 02:41 PM IST
विज्ञापन
सार
इन दो दिनों में नांदेड़ में सबसे अधिक 10.1 और 10.8 मिलीमीटर तक बारिश हुई थी। अधिकारी ने बताया कि इस बेमौसम बारिश की वजह से नांदेड़ में तीन लोगों की मौत हो गई।

Maharashtra Rain
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र का नांदेड़ जिले में इस हफ्ते बेमौसम बारिश की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। इस बारिश ने करीबन दस हजार किसानों को प्रभावित किया है। राजस्व विभाग ने 25 और 26 अप्रैल को महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में बारिश की वजह से हुए नुकसान का प्राथमिकी रिपोर्ट जारी की है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा क्षेत्र, जिसमें जालना, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और बीड जिले में 25 अप्रैल को 2.4 मिलीमीटर और 26 अप्रैल को 4.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
नांदेड़ में सबसे ज्यादा बारिश
इन दो दिनों में नांदेड़ में सबसे अधिक 10.1 और 10.8 मिलीमीटर तक बारिश हुई थी। अधिकारी ने बताया कि इस बेमौसम बारिश की वजह से नांदेड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोगों में से बीड से एक, परभनी के तीन और नांदेड़ के चार लोग घायल हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार नांदेड़ जिले में करीबन दस हजार किसान और 5,487.7 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है।
पशुओं ने भी गंवाई जान
प्रथमिकी नुकसान रिपोर्ट के अनुसार परभनी में 42 , नंदेड़ में 16, बीड में आठ, लातूर में तीन, जलना में पांच और उस्मानाबाद में एक पशुओं की मौत हुई है। इसके अलावा उस्मानाबाद में 1,020 मुर्गियों की भी इस बेमौसम बारिश में जान चली गई। इस बारिश और आंधी में एक पक्का घर और छह झोपड़ियां नष्ट हो गई। रिपोर्ट के अनुसार इन दो दिनों में 20 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
नियमों के अनुसार इस बारिश की वजह से हुए नुकसान का निरिक्षण किया जाएगा और मुआवजे की सुविधा के लिए एक अंतिम नुकसान रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

Trending Videos
इस रिपोर्ट के अनुसार, मराठवाड़ा क्षेत्र, जिसमें जालना, औरंगाबाद, परभणी, हिंगोली, नांदेड़, लातूर, उस्मानाबाद और बीड जिले में 25 अप्रैल को 2.4 मिलीमीटर और 26 अप्रैल को 4.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नांदेड़ में सबसे ज्यादा बारिश
इन दो दिनों में नांदेड़ में सबसे अधिक 10.1 और 10.8 मिलीमीटर तक बारिश हुई थी। अधिकारी ने बताया कि इस बेमौसम बारिश की वजह से नांदेड़ में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आठ लोगों में से बीड से एक, परभनी के तीन और नांदेड़ के चार लोग घायल हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार नांदेड़ जिले में करीबन दस हजार किसान और 5,487.7 हेक्टेयर जमीन प्रभावित हुई है।
पशुओं ने भी गंवाई जान
प्रथमिकी नुकसान रिपोर्ट के अनुसार परभनी में 42 , नंदेड़ में 16, बीड में आठ, लातूर में तीन, जलना में पांच और उस्मानाबाद में एक पशुओं की मौत हुई है। इसके अलावा उस्मानाबाद में 1,020 मुर्गियों की भी इस बेमौसम बारिश में जान चली गई। इस बारिश और आंधी में एक पक्का घर और छह झोपड़ियां नष्ट हो गई। रिपोर्ट के अनुसार इन दो दिनों में 20 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
नियमों के अनुसार इस बारिश की वजह से हुए नुकसान का निरिक्षण किया जाएगा और मुआवजे की सुविधा के लिए एक अंतिम नुकसान रिपोर्ट तैयार की जाएगी।