सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   maharashtra update mumbai thane palghar pune crime politics education event and other news in hindi

Maharashtra: कल शिवसेना स्थापना दिवस, एकनाथ शिंदे मंत्र देंगे; वन्यजीव संरक्षणवादी मारुति चितमपल्ली का निधन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 18 Jun 2025 09:49 PM IST
विज्ञापन
maharashtra update mumbai thane palghar pune crime politics education event and other news in hindi
महाराष्ट्र की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

मुंबई में शिवसेना के स्थापना दिवस को लेकर बन रही योजना के संबंध में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभूराज देसाई ने कहा, हम शिवसेना के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाएंगे। शिवसेना के प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मार्गदर्शन इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। जिस तरह कल यानी 19 जून के समारोह के लिए समर्थकों में उत्साह है, उसी तरह पार्टी कार्यकर्ता भी उत्सुक हैं। कल एकनाथ शिंदे के भाषण से हमें भविष्य के लिए मार्गदर्शन मिलेगा।

loader
Trending Videos


छात्रों की सेहत बिगड़ने की चिंता के बीच ठाणे के स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई
ठाणे शहर में एक निजी स्कूल ने कई छात्रों और शिक्षकों के बीच संदिग्ध बीमारियों के आधार पर अस्थायी रूप से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। मच्छर जनित बीमारियों के संदिग्ध मामलों की शिकायतों के बाद स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को कहा, बड़ी संख्या में छात्रों के डेंगू से प्रभावित होने की खबरें भ्रामक और निराधार हैं। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) को परिसर में मच्छरों के प्रजनन का कोई सबूत नहीं मिला। इसके बावजूद स्कूल ने एहतियात बरतते हुए नर्सरी से कक्षा 10 तक के छात्रों के लिए 18 से 28 जून तक ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। स्कूल परिसर में सभी खिड़कियों पर मच्छरदानी लगाई है और फॉगिंग भी करवायाई गई है। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रसाद पाटिल ने कहा, सक्रिय प्रजनन नहीं देखा गया, लेकिन मच्छरों के कारण डेंगू का खतरा बना हुआ है। हमने मच्छरों के पनपने के कई संभावित जगहों- गमले, फटे हुए टायर और पुराने फर्नीचर आदि की पहचान कर नष्ट कर दिया है। स्कूल परिसर और आसपास के इलाकों में व्यापक छिड़काव और फॉगिंग की गई है।

धारावी में नाले में औद्योगिक कचरा फेंके जाने पर अज्ञात के खिलाफ FIR
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने धारावी के एक नाले में औद्योगिक कचरा फेंकने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस नाले की हाल ही में सफाई की गई थी। मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में, मुंबई नगर निगम ने कहा कि बीएमसी के जी नॉर्थ वार्ड के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के एक जूनियर पर्यवेक्षक ने सोमवार को शाहू नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, घटना 16 जून को धारावी में टी-जंक्शन के पास हुई। टी-जंक्शन नाले में बड़ी मात्रा में थर्मोकोल, रबर, प्लास्टिक के रैपर, पार्सल बॉक्स और लकड़ी का कचरा फेंका हुआ था। बीएमसी अधिकारियों ने कहा कि यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब पूरे शहर में मानसून से संबंधित सफाई अभियान चल रहे हैं।

दाऊद के गुर्गे से संबंध रखने के आरोपी बडगुजर भाजपा में शामिल
अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के गुर्गे मोहम्मद सलीम मीरा शेख उर्फ सलीम से संबंध रखने के आरोपी और शिवसेना (यूबीटी) से निष्कासित नेता सुधाकर बडगुजर मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। ठाकरे की पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री बबनराव घोलप भी नासिक स्थित कार्यालय में भाजपा का दामन थाम लिया। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, कार्याध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और कैबिनेट मंत्री गिरीश महाजन ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया। नासिक के नेता सुधाकर बडगुजर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के करीबी माने जाते थे।

ईओडब्ल्यू ने IPS अधिकारी के पति की हिरासत मांगी
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मंगलवार को एक अदालत में याचिका दायर कर आईपीएस अधिकारी के पति पुरुषोत्तम चव्हाण की हिरासत मांगी। उन पर सूरत के एक व्यवसायी और अन्य लोगों के साथ 7.42 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। एक अधिकारी ने बताया कि ईओडब्ल्यू को बुधवार को चव्हाण की हिरासत मिलने की संभावना है। वर्तमान में चव्हाण एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में हैं। यह चव्हाण के खिलाफ ईओडब्ल्यू की ओर से दर्ज किया गया दूसरा मामला है। आरोप है कि चव्हाण ने व्यवसायी से सरकारी कोटे के भूखंडों को रियायती दरों पर बेचने का झूठा वादा करके लोगों से पैसे लिए। इसके अलावा उन्होंने व्यापारियों को महाराष्ट्र पुलिस अकादमी के लिए टी-शर्ट आपूर्ति के ठेके दिलाने का भी वादा किया था। ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को इस मामले में चव्हाण की हिरासत मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। हालांकि, जेल अधिकारियों ने ईओडब्ल्यू से मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत का आदेश प्रस्तुत करने को कहा। इसके चलते, चव्हाण की हिरासत बुधवार को मिलने की उम्मीद है।

मुंबई में रैपिडो और उबर बाइक टैक्सियों के खिलाफ FIR
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को रैपिडो और उबर बाइक टैक्सियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। इन कंपनियों पर शहर में राज्य सरकार की अनुमति के बिना अवैध रूप से सेवाएं संचालित करने और यात्रियों को ले जाने का आरोप है। एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के निरीक्षक की शिकायत के आधार पर दोनों कंपनियों के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरटीओ अधिकारियों ने डमी राइड बुक की थी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को अवैध रूप से ले जाने के लिए एप आधारित एग्रीगेटर सेवाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश परिवहन आयुक्त द्वारा जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि अप्रैल में आरटीओ ने रैपिडो को अवैध रूप से और बिना किसी लाइसेंस के यात्रियों को ले जाने के लिए नोटिस जारी किया था। 

महिला से 22 लाख की ठगी, PAK के लिए जासूसी के आरोप
देश में बढ़ते साइबर ठगी का एक और मामला आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया है। मुंबई की एक महिला पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगाते हुए साइबर अपराधियों ने महिला से 22 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। इस वारदात के संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश कर रही है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि साइबर जालसाजों ने खुद को दिल्ली एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान बताकर मुंबई की एक बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपये ठग लिए। एक अधिकारी ने दावा किया कि लोगों को ठगने के लिए 'जासूसी के आरोप' लगाने वाला शहर में यह पहला साइबर अपराध है। दक्षिण मुंबई के गिरगांव में रहने वाली 64 वर्षीय महिला ने पिछले सप्ताह साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में उसे अज्ञात नंबरों से तीन कॉल आए थे। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस की एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) का अधिकारी प्रेम कुमार गुप्ता बताया और कहा कि वह इस समय जम्मू-कश्मीर सीमा पुलिस स्टेशन में तैनात है। महिला को साइबर अपराधियों ने झांसे में लिया और कहा, पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जासूसी के लिए 10 साल की कैद और 50 लाख रुपये का जुर्माना होगा। फोन करने वाले शख्स ने महिला के फोन पर अपनी फर्जी आईडी कार्ड की तस्वीर भी साझा की। सजा के डर से महिला ने अलग-अलग बैंक खातों में 22.4 लाख रुपये जमा कर दिए। भुगतान करने के बाद महिला को फोन कॉल आने बंद हो गए, जिससे उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। 

पुणे- सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
पुणे जिले के जेजुरी मोरगांव रोड पर हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक कार और पिकअप ट्रक के बीच हुआ। इस घटना की जानकारी पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल ने साझा की। ये हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक छोटे पिक-अप वाहन से जा टकराई। पुलिस के अनुसार, कार में सवार चार पुरुष और एक महिला, पिक-अप वाहन का चालक और दो अन्य लोग जो वाहन के पास खड़े थे, इस हादसे में मारे गए। एसपी संदीप सिंह गिल ने बताया कि, यह दुर्घटना जेऊरी-मोरेगांव रोड पर हुई है। 

वन्यजीव संरक्षणवादी और वन ऋषि से सम्मानित मारुति चितमपल्ली का निधन
महाराष्ट्र को जंगल पढ़ना सिखाने वाले प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षणवादी और लेखक मारुति चितमपल्ली का बुधवार को सोलापुर में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। 93 वर्षीय चितमपल्ली को पूरे राज्य में 'अरण्य ऋषि' (वन ऋषि) के रूप में सम्मानित किया जाता था। उन्हें वन्यजीव संरक्षण, साहित्य और शिक्षा के प्रति आजीवन समर्पण के लिए इस साल अप्रैल में प्रतिष्ठित पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। चितमपल्ली ने अपना अधिकांश जीवन विदर्भ क्षेत्र में एक वन अधिकारी, लेखक और संरक्षणवादी के रूप में बिताया और उन्हें इस क्षेत्र के जंगलों और वन्यजीवों का व्यापक ज्ञान था। प्रकृति के साथ उनका जुड़ाव बचपन से ही था, जो उनकी माँ के जंगल के प्रति प्रेम से प्रेरित था। 1958 में कोयंबटूर फॉरेस्ट कॉलेज से कोर्स करने के बाद, उन्होंने महाराष्ट्र के वन विभाग में अपना करियर शुरू किया।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हादसा, 18 पुलिसकर्मी और 12 बांग्लादेशी घायल
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक सुरंग में बुधवार सुबह पुलिस के एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से काफिले में शामिल अन्य वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 18 पुलिसकर्मी और 12 बांग्लादेशी नागरिक घायल हो गए। एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई गई है।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई महानगर क्षेत्र में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिकों को प्रत्यर्पण के लिए पुणे हवाईअड्डे ले जाया जा रहा था। यह घटना सुबह करीब आठ बजे रायगढ़ जिले के रसायनी के पास मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर भाटन सुरंग के अंदर हुई। अधिकारी ने बताया कि अवैध प्रवास के लिए पहले गिरफ्तार किए गए और कई जेलों में बंद 12 बांग्लादेशी नागरिकों को प्रत्यर्पण के लिए पुणे हवाई अड्डे पर ले जाया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed