{"_id":"63436395f7d5df53bb7ba0dc","slug":"mamata-government-had-to-change-the-name-of-bangla-matri-yojana","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: ममता सरकार को बदलना पड़ा बांग्ला मातृ योजना का नाम, गंगा में बहती मिली पांच दिन की बच्ची","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: ममता सरकार को बदलना पड़ा बांग्ला मातृ योजना का नाम, गंगा में बहती मिली पांच दिन की बच्ची
अमर उजाला ब्यूरो,कोलकाता।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 10 Oct 2022 05:43 AM IST
सार
योजना का नाम बदलने के बाद केंद्र ने राशि जारी की। वहीं पांच दिन की एक बच्ची गंगा में एक टब में बहती मिली। रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया।
विज्ञापन
ममता बनर्जी(फाइल)
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
आखिरकार बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सरकार को बांग्ला मातृ योजना के नाम को बदलने का फैसला लेना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को बांग्ला मातृ प्रकल्प का नाम बदलकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद केंद्र ने राशि जारी की।
Trending Videos
गंगा में बहती मिली पांच दिन की बच्ची, लोगों ने बचाया
पांच दिन की एक बच्ची गंगा में एक टब में बहती मिली। रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया। बच्ची को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि बच्ची को किसने और कब बहाया। आशंका है कि बेटी होने के कारण उसे नदी में बहाया गया होगा। स्थानीय लोग बच्ची के जीवित बचने को मां गंगा की कृपा मान रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
फुटबाल मैच के दौरान बिजली गिरने से दो की मौत, 21 घायल
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रविवार को एक फुटबाल मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी समेत दो लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। घटना राजधानी से करीब 350 किलोमीटर दूर जिले के नौगांव प्रखंड के बनीलाटा में एक स्थानीय फुटबाल मैच के दौरान हुई। घायलों में अधिकांश दर्शक हैं।