{"_id":"68661099459d1b32560a8faf","slug":"man-posing-as-courier-delivery-agent-entered-a-woman-house-and-assaulted-her-in-pune-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"पुणे में डिलीवरी एजेंट बनकर की दरिंदगी: फ्लैट में महिला को अकेले पा की घिनौनी वारदात; आरोपी फरार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पुणे में डिलीवरी एजेंट बनकर की दरिंदगी: फ्लैट में महिला को अकेले पा की घिनौनी वारदात; आरोपी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: शिव शुक्ला
Updated Thu, 03 Jul 2025 10:42 AM IST
विज्ञापन

अपराध (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला

महाराष्ट्र के पुणे में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुणे के जोन-5 के डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि आरोपी अज्ञात व्यक्ति खुद को कूरियर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बताकर महिला के फ्लैट में घुसा था, जहां उसने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे महाराष्ट्र के पुणे शहर के कोंढवा इलाके में एक हाउसिंग सोसायटी में हुई। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, महिला उस समय अपने फ्लैट में अकेली थी। उसका भाई किसी काम से बाहर गया था। तभी एक व्यक्ति कथित तौर पर बैंक का लिफाफा लेकर एक डिलीवरी बॉय उसके फ्लैट पर पहुंचा। जब वह कूरियर के लिए पिन लेने अपने घर के अंदर गई, तो उसने दरवाजा बंद कर दिया और महिला को अकेला पा उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी होने पर पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू की। फोरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोन 5 पुणे सिटी डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि पुणे सिटी के कोंढवा पीएस के अधिकार क्षेत्र में हुई इस घटना के संदर्भ में बीएनएस की धारा 64, 77 और 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म करने से पहले महिला पर स्प्रे का इस्तेमाल किया था, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि महिला के फोन में एक सेल्फी मिली थी। हम इसका विश्लेषण कर रहे हैं। मामले की जांच और आरोपी की तलाश के लिए कुल 10 टीमों को लगाया गया है। जिसमें क्राइम ब्रांच की पांच और पांच जोनल टीमें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- नाबालिग छात्र पर फिदा हुई टीचर: 40 साल की महिला शिक्षक... 16 साल का किशोर, होटल में दवा देकर करती थी ये काम