{"_id":"674b18933bfccdf1830aa326","slug":"man-threw-water-on-kejriwal-aap-called-it-an-attack-bjp-called-it-an-old-drama-2024-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP Vs AAP: व्यक्ति ने केजरीवाल पर फेंका पानी, आप ने बताया हमला, भाजपा ने कहा- ये पुरानी नौटंकी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP Vs AAP: व्यक्ति ने केजरीवाल पर फेंका पानी, आप ने बताया हमला, भाजपा ने कहा- ये पुरानी नौटंकी
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: बशु जैन
Updated Sat, 30 Nov 2024 07:22 PM IST
विज्ञापन
सार
अरविंद केजरीवाल पर मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान एक युवक ने पानी फेंक दिया। आम आदमी पार्टी ने इसे अरविंद केजरीवाल पर हमला करार दिया है। जबकि भाजपा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की यह पुरानी चाल अब कामयाब नहीं होगी।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और बीजेपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी और भाजपा में एक नई जंग छिड़ गई है। अरविंद केजरीवाल पर मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान एक युवक ने पानी फेंक दिया। आम आदमी पार्टी ने इसे अरविंद केजरीवाल पर हमला करार दिया है। जबकि भाजपा ने इसे अरविंद केजरीवाल की पुरानी नौटंकी करार दिया है। भाजपा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की यह पुरानी चाल अब कामयाब नहीं होगी।
पानी फेंकने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह भाजपा द्वारा कराया गया हमला है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि यह व्यक्ति भाजपा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशि्शों से आम आदमी पार्टी नहीं रुकेगी।
वहीं, दिल्ली भाजपा के मीडिया इंचार्ज ने इसे अरविंद केजरीवाल की पुरानी नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहते रहे हैं कि अब अरविंद केजरीवाल इसी तरह की राजनीति पर उतरेंगे। वे पहले भी अपने ऊपर झूठे हमले कराकर जनता की सहानुभूति हासिल करते आए हैं। आज भी उन्होंने अपना वही पुराना दांव चला है। पार्टी ने दिल्ली पुलिस से घटना की तह तक जाकर असली अपराधियों का पता लगाने की मांग की है।

Trending Videos
पानी फेंकने की घटना के बाद आम आदमी पार्टी नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह भाजपा द्वारा कराया गया हमला है। उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि यह व्यक्ति भाजपा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशि्शों से आम आदमी पार्टी नहीं रुकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दिल्ली भाजपा के मीडिया इंचार्ज ने इसे अरविंद केजरीवाल की पुरानी नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहते रहे हैं कि अब अरविंद केजरीवाल इसी तरह की राजनीति पर उतरेंगे। वे पहले भी अपने ऊपर झूठे हमले कराकर जनता की सहानुभूति हासिल करते आए हैं। आज भी उन्होंने अपना वही पुराना दांव चला है। पार्टी ने दिल्ली पुलिस से घटना की तह तक जाकर असली अपराधियों का पता लगाने की मांग की है।