{"_id":"574952844f1c1b6f48690e0c","slug":"many-people-gathered-to-watch-snakes-nestling","type":"story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सड़क किनारे चलता रहा सांपों का 'प्रेमालाप', देखने को उमड़ी भीड़","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
VIDEO: सड़क किनारे चलता रहा सांपों का 'प्रेमालाप', देखने को उमड़ी भीड़
ब्यूरो/ ज्ञानप्रकाश गिरी, गोरखपुर
Updated Sat, 28 May 2016 03:43 PM IST
विज्ञापन

सड़क किनारे होता सांपों का प्रेमालाप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गोरखपुर के गीडा इलाके में शुक्रवार शाम गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर सांपों का एक जोड़ा लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना रहा। करीब बीस मिनट से ज्यादा सड़क के किनारे दोनों के मिलने-झगड़ने जैसे करतब को देखने वालों की ऐसी भीड़ जुटी कि हाइवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक थम गया। लोग इन सांपों को धामिन प्रजाति का बता रहे थे।

सांपों के इस खेल को देखने के लिए लोगों में इतना कौतूहल था कि वहां से गुजरने वाला भले ही पैदल हो या फिर बाइक या कार जा रहा हो, सभी रुक कर देख जरूर रहे थे कि आखिर क्या हो रहा है। वहीं दूसरी ओर स्मार्टफोन के इस जमाने में बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन पर इस दृश्य को कैद करते भी नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन