गोरखपुर के गीडा इलाके में शुक्रवार शाम गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर सांपों का एक जोड़ा लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना रहा। करीब बीस मिनट से ज्यादा सड़क के किनारे दोनों के मिलने-झगड़ने जैसे करतब को देखने वालों की ऐसी भीड़ जुटी कि हाइवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक थम गया। लोग इन सांपों को धामिन प्रजाति का बता रहे थे।
सांपों के इस खेल को देखने के लिए लोगों में इतना कौतूहल था कि वहां से गुजरने वाला भले ही पैदल हो या फिर बाइक या कार जा रहा हो, सभी रुक कर देख जरूर रहे थे कि आखिर क्या हो रहा है। वहीं दूसरी ओर स्मार्टफोन के इस जमाने में बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन पर इस दृश्य को कैद करते भी नजर आए।
गोरखपुर के गीडा इलाके में शुक्रवार शाम गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर सांपों का एक जोड़ा लोगों के लिए कौतूहल का केंद्र बना रहा। करीब बीस मिनट से ज्यादा सड़क के किनारे दोनों के मिलने-झगड़ने जैसे करतब को देखने वालों की ऐसी भीड़ जुटी कि हाइवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक थम गया। लोग इन सांपों को धामिन प्रजाति का बता रहे थे।
सांपों के इस खेल को देखने के लिए लोगों में इतना कौतूहल था कि वहां से गुजरने वाला भले ही पैदल हो या फिर बाइक या कार जा रहा हो, सभी रुक कर देख जरूर रहे थे कि आखिर क्या हो रहा है। वहीं दूसरी ओर स्मार्टफोन के इस जमाने में बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन पर इस दृश्य को कैद करते भी नजर आए।