सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maratha reservation movement Updates Manoj Jaranges hunger strike got support from hundreds of people

मराठा आरक्षण आंदोलन: मनोज जरांगे के भूख हड़ताल को मिला सैकड़ों लोगों को समर्थन, राज्यभर से मुंबई पहुंचे समर्थक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 30 Aug 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
सार

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जरांगे ने मुंबई के आजाद मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात से सैकड़ों समर्थक सीएसएमटी पर जुटे हैं। प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी पर शौचालय, पानी जैसी सुविधाएं न देने का आरोप लगाया, जबकि भारी बारिश ने स्थिति और मुश्किल बना दी।

Maratha reservation movement Updates Manoj Jaranges hunger strike got support from hundreds of people
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सियासत में गर्माहट तेज होती जा रही है। शुक्रवार की सुबह - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सियासत में गर्माहट तेज होती जा रही है। शुक्रवार की सुबह मनोज जरांगे ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल की घोषणा की। इसके बाद से पूरे महाराष्ट्र भर से लोग उनके इस हड़ताल को समर्थन देने के लिए मुंबई पहुंचने लगे। जरांगे के सैकड़ों समर्थक शुक्रवार देर रात दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर जुटे। शनिवार को अनिश्चितकालीन अनशन का दूसरा दिन होगा। इससे पहले यात्रियों की भीड़भाड़ वाले सीएसएमटी पर आंदोलनकारियों की बड़ी संख्या के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मुंबई में हो रही भारी बारिश ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी। जरांगे के समर्थकों का कहना है कि वे तब तक मुंबई नहीं छोड़ेंगे, जब तक सरकार मराठा समुदाय को आरक्षण देने की घोषणा नहीं करती।

loader
Trending Videos


प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी पर जताई नाराजगी 
इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि शौचालय, पानी और अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाई गई हैं। इस बीच, मुंबई में सुबह से हो रही भारी बारिश ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- India-PAK Relations: भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इशाक डार बोले- इन शर्तों पर बातचीत के लिए तैयार

Maratha reservation movement Updates Manoj Jaranges hunger strike got support from hundreds of people
सीएसएमटी पर जुटे मनोज जरांगे के समर्थन - फोटो : ANI
किन-किन जगहों से पहुंचे लोग?
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे इस आंदोलन में अधिकांश लोग बीड, लातूर, नांदेड़, परभणी और उस्मानाबाद जैसे मराठवाड़ा के जिलों से हैं और उन्होंने बुधवार को जालना जिले के अंतरवाली सारथी से यात्रा शुरू की थी। कई प्रदर्शनकारी उन वाहनों में सोते नजर आए, जिनसे वे मुंबई आए थे। ये वाहन बीएमसी मुख्यालय के पास महापालिका मार्ग पर खड़े थे। स्टेशन पर कुछ लोग खुद से खाना बनाते नजर आए, जबकि युवा प्रदर्शनकारी अपने घरों में वीडियो कॉल करके दिनभर की जानकारी साझा करते दिखे।

ये भी पढ़ें:- India-PAK Relations: भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, इशाक डार बोले- इन शर्तों पर बातचीत के लिए तैयार

बारिश के बीच प्रदर्शनकारियों का मुंबई भ्रमण
इसके साथ ही शाम को कुछ समर्थक गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, क्रॉफर्ड मार्केट, फैशन स्ट्रीट, मेट्रो सिनेमा और आज़ाद मैदान के आस-पास घूमते नजर आए। सीएसएमटी परिसर, मेट्रो सबवे और गाड़ियों के अंदर थके-हारे प्रदर्शनकारी आराम करते देखे गए। ऐसे में जब प्रशासन ने आंदोलन की एक दिन के लिए अनुमति बढ़ाई, तो समर्थकों ने सड़कों पर नाचकर जश्न मनाया। इससे आजाद मैदान के आसपास ट्रैफिक जाम हो गया। रेलवे पुलिस, आरपीएफ, होमगार्ड और महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवानों को CSMT और अन्य स्टेशनों पर तैनात किया गया है ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके।

मनोज जरांगे से मिलने जाएगी सरकारी टीम? इस बात क्या बोले उदय सामंत?
मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि हमारी उप-समिति के अध्यक्ष विखे पाटिल हैं। हम उन्हीं के फैसले का पालन करेंगे। यह बयान तब आया जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार का कोई प्रतिनिधिमंडल मनोज जरांगे पाटिल से उनके अनशन स्थल पर जाकर मिलेगा।

Maratha reservation movement Updates Manoj Jaranges hunger strike got support from hundreds of people
आंदोलन के बढ़ते प्रभाव के चलते शहर में जाम की स्थिति, अजित पवार बोले- समाधान जल्द निकलेगा - फोटो : PTI

अजित पवार बोले- मराठा आरक्षण पर सरकार सकारात्मक
मनोज जरांगे के इस अनिश्चितकालीन अनशन पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर सकारात्मक है और समाधान निकालने की दिशा में काम कर रही है।पिंपरी-चिंचवड़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पवार ने कहा कि राज्य सरकार ने मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है जो लगातार बातचीत कर रही है।

उन्होंने कहा कि हर किसी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है। सरकार समाधान निकालने के प्रयास में है और हमें भरोसा है कि रास्ता निकलेगा। इसके साथ ही जब पवार से जरांगे को केवल एक दिन की अनुमति दिए जाने पर उनकी नाराजगी के बारे में पूछा गया, तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह अनुमति कोर्ट ने दी है। कोर्ट का आदेश सभी को मानना चाहिए।



बीएमसी का दावा- आजाद मैदान में प्रदर्शनकारियों के लिए पानी, शौचालय और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध

वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों के आजाद मैदान में सुविधाओं को लेकर नाराजगी के बीच बीएमसी ने दावा किया है कि आजाद मैदान में जुटे हजारों प्रदर्शनकारियों के लिए पानी, शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मामले में मनोज जरांगे ने आरोप लगाया था कि प्रदर्शन स्थल के पास मौजूद शौचालयों को जानबूझकर बंद कर दिया गया है और आसपास की दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है। इसको लेकर बीएमसी ने अपने बयान में कहा कि प्रदर्शनकारियों को आजाद मैदान और उसके आसपास के सभी 'पे-एंड-यूज' शौचालयों का निःशुल्क उपयोग करने की अनुमति दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed