सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   MEA Foreign Secretary gave information about Operation Sindoor to parliamentary committee know all updates

MEA: 'संघर्ष विराम में तीसरे पक्ष ने नहीं की मध्यस्थता', संसदीय समिति की बैठक में ट्रंप के दावे पर उठे सवाल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Mon, 19 May 2025 06:47 PM IST
सार

ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद विदेश मामलों की स्थायी संसदीय समिति की बैठक में सांसदों को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कई जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हमेशा पारंपरिक क्षेत्र में रहा है और पड़ोसी देश की ओर से कोई परमाणु संकेत नहीं दिया गया।

विज्ञापन
MEA Foreign Secretary gave information about Operation Sindoor to parliamentary committee know all updates
विदेश सचिव विक्रम मिस्री - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद के एनेक्सी भवन में विदेश मामलों की स्थायी संसदीय समिति की बैठक में सांसदों ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मध्यस्थता के दावे पर सवाल उठाए। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि संघर्ष विराम में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं थी। यह फैसला द्विपक्षीय स्तर पर लिया गया था।
Trending Videos


उन्होंने संसदीय समिति को बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हमेशा पारंपरिक क्षेत्र में रहा है और पड़ोसी देश की ओर से कोई परमाणु संकेत नहीं दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ सांसदों ने पूछा कि क्या पाकिस्तान ने संघर्ष में चीनी मंच का इस्तेमाल किया था? इस पर मिस्री ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि भारत ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों पर हमला किया है। उन्होंने समिति को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने संसदीय समिति को बताया कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है। आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: नूंह का तारीफ कैसे बना पाकिस्तानी जासूस, कैमरे पर किया कन्फेस; देखें बड़ा कबूलनामा

विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद शशि थरूर, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद, सतनाम सिंह, नवीन जिंदल, अपराजिता सारंगी, अरुण गोविल और आरपीएन सिंह शामिल हैं।  बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष को लेकर हो रही है। 
 
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर अभी बाकी है', स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाने की पाकिस्तानी साजिश पर बोले मेजर

शशि थरूर बोले- हमारा प्रतिनिधिमंडल देर से जाएगा अमेरिका
पाकिस्तान को बेनकाब करने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में से एक का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मेरे प्रतिनिधिमंडल की ब्रीफिंग शुक्रवार को ही होगी। इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कहूंगा। कुछ टीमें पहले ही रवाना हो रही हैं और इसलिए उन्हें कल अपनी बैठक करनी होगी। लेकिन हमारा प्रतिनिधिमंडल थोड़ा देर से रवाना हो रहा है क्योंकि अमेरिका में मेमोरियल डे वीकेंड है और अमेरिका में संसद का सत्र दो जून तक नहीं है। इसलिए वहां बहुत जल्दी पहुंचने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए हम देर से पहुंच रहे हैं और देर से जा रहे हैं। हम 24 मई को रवाना होंगे। हम पहले गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और फिर अंत में अमेरिका जा रहे हैं। आज ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विदेश सचिव ब्रीफिंग कर रहे हैं।

गहन और व्यापक चर्चा हुई: शशि थरूर
बैठक के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमारे बीच बहुत व्यापक और समृद्ध चर्चा हुई। हमारे 24 सदस्य इसमें शामिल हुए। कई सांसदों के पास पूछने के लिए विचारशील प्रश्न थे। यहां तक कि अनुचित हमलों या टिप्पणियों के सामने विदेश सचिव के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए एक प्रस्ताव भी पारित करने की इच्छा थी, उन्होंने खुद अनुरोध किया कि कोई प्रस्ताव नहीं होना चाहिए, लेकिन यह समिति की सर्वसम्मत भावना थी कि उन्होंने राष्ट्र के लिए अच्छी सेवा की है। हम सभी उनके साथ खड़े हैं। यह कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं था, लेकिन यह निश्चित रूप से सभी की इच्छा थी। मैं यह भी जोड़ना चाहता हूं कि समिति ने कई मायनों में बहुत सारे रचनात्मक मुद्दों को कवर किया है और विभिन्न सवालों के संतोषजनक जवाब दिए हैं। हमारी अच्छी चर्चा हुई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed