{"_id":"64ef3ab6d66dafd37b016113","slug":"mizoram-elections-election-commission-team-led-by-cec-reached-aizawl-assembly-elections-to-be-held-this-year-2023-08-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिजोरम चुनाव: CEC के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम आईजॉल पहुंची, इस साल के अंत में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मिजोरम चुनाव: CEC के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम आईजॉल पहुंची, इस साल के अंत में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव
अमर उजाला ब्यूरो, आईजॉल
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 30 Aug 2023 06:18 PM IST
सार
यहां पहुंचने पर ईसीआई टीम ने राष्ट्रीय और राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों, मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
विज्ञापन
चुनाव आयोग
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की अध्यक्षता में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) का एक प्रतिनिधिमंडल मिजोरम विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार तीन दिवसीय दौरे पर आइजॉल पहुंचा। एक बयान में कहा गया है कि इस साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। कुमार के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में दो चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास, उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार और 12 अन्य अधिकारी शामिल हैं।
यहां पहुंचने पर ईसीआई टीम ने राष्ट्रीय और राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों, मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान चुनाव आयोग (ईसी) का प्रतिनिधिमंडल मिजोरम की मुख्य सचिव रेनू शर्मा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला के साथ बैठक करेगा। चुनाव आयोग की टीम मिजोरम के सभी जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के साथ चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा करेगी।
गुरुवार को, ईसीआई अधिकारी व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और दिल्ली रवाना होने से पहले राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं और युवा मतदाताओं के साथ बातचीत करेंगे।
Trending Videos
यहां पहुंचने पर ईसीआई टीम ने राष्ट्रीय और राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों, मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान चुनाव आयोग (ईसी) का प्रतिनिधिमंडल मिजोरम की मुख्य सचिव रेनू शर्मा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला के साथ बैठक करेगा। चुनाव आयोग की टीम मिजोरम के सभी जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के साथ चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा करेगी।
गुरुवार को, ईसीआई अधिकारी व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और दिल्ली रवाना होने से पहले राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं और युवा मतदाताओं के साथ बातचीत करेंगे।