सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mizoram Elections: Election Commission team led by CEC reached Aizawl, assembly elections to be held this year

मिजोरम चुनाव: CEC के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम आईजॉल पहुंची, इस साल के अंत में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

अमर उजाला ब्यूरो, आईजॉल Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 30 Aug 2023 06:18 PM IST
सार

यहां पहुंचने पर ईसीआई टीम ने राष्ट्रीय और राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों, मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।

विज्ञापन
Mizoram Elections: Election Commission team led by CEC reached Aizawl, assembly elections to be held this year
चुनाव आयोग - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार की अध्यक्षता में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) का एक प्रतिनिधिमंडल मिजोरम विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार तीन दिवसीय दौरे पर आइजॉल पहुंचा। एक बयान में कहा गया है कि इस साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। कुमार के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में दो चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नितेश व्यास, उप चुनाव आयुक्त हिरदेश कुमार और 12 अन्य अधिकारी शामिल हैं।
Trending Videos


यहां पहुंचने पर ईसीआई टीम ने राष्ट्रीय और राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों, मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), राज्य पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों के मुताबिक इस दौरान चुनाव आयोग (ईसी) का प्रतिनिधिमंडल मिजोरम की मुख्य सचिव रेनू शर्मा और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला के साथ बैठक करेगा। चुनाव आयोग की टीम मिजोरम के सभी जिलों के जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के साथ चुनाव तैयारियों की भी समीक्षा करेगी।

गुरुवार को, ईसीआई अधिकारी व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और दिल्ली रवाना होने से पहले राज्य के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं और युवा मतदाताओं के साथ बातचीत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed