{"_id":"68caa9aa95faabc76d070111","slug":"modi-govt-gave-rs-21-000-cr-for-marathwada-rail-lines-rs-450-crore-came-during-upa-time-fadnavis-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: सीएम फडणवीस बोले- मराठवाड़ा रेल लाइनों के लिए NDA सरकार ने दिए ₹21000 Cr, UPA से मिले थे ₹450 करोड़","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: सीएम फडणवीस बोले- मराठवाड़ा रेल लाइनों के लिए NDA सरकार ने दिए ₹21000 Cr, UPA से मिले थे ₹450 करोड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छत्रपति संभाजीनगर
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 17 Sep 2025 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार
CM Devendra Fadnavis On UPA-MVA: बीड-अहिल्यानगर खंड के उद्घाटन समारोह में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व की यूपीए और एमवीए सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पूर्व की सरकारों पर कम फंड और रकम न जारी करने का आरोप भी लगाया।

देवेंद्र फडणवीस, सीएम, महाराष्ट्र
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में मराठवाड़ा क्षेत्र की रेल परियोजनाओं के लिए 21,000 करोड़ रुपये दिए, जबकि यूपीए सरकार के समय यह राशि केवल 450 करोड़ रुपये थी। सीएम देवेंद्र फडणवीस बीड-अहिल्यानगर खंड के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। यह खंड पारली-बीड-अहिल्यानगर रेल परियोजना का हिस्सा है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री और बीड जिले के संरक्षक मंत्री अजीत पवार, मंत्री पंकजा मुंडे और बीड के सांसद बजरंग सोनवणे मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - Congress: PM मोदी के बाद प्रियंका भी करेगी पूर्णिया में रैली, सीटों की प्लानिंग के लिए पार्टी 24 को करेगी बैठक
एमवीए सरकार ने रोकी थी परियोजना की रकम- सीएम
सीएम फडणवीस ने इस दौरान पूर्व महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने रेल परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की रकम जारी नहीं की, जिससे परियोजनाएं रुक गईं। उन्होंने कहा कि 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार बनने के बाद काम फिर शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि 2014 में भाजपा सरकार ने यह तय किया था कि भाजपा नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के सपने को साकार करते हुए बीड तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा, 'बीड-अहिल्यानगर सेक्शन का विद्युतीकरण काम अगले 3-4 महीनों में पूरा हो जाएगा।'
भविष्य में पुणे-मुंबई तक बढ़ाई जाएगी रेल लाइन- अजित पवार
वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि इस रेल लाइन को भविष्य में पुणे और मुंबई तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस परियोजना को पूरा करने में लगे लंबे समय को याद करें। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 1996 में शुरू हुई थी, जब सुरेश कलमाड़ी रेल मंत्री थे, और अब तक इस पर 4,800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 18 सितंबर से बीड और अहिल्यानगर के बीच नियमित ट्रेन सेवा शुरू होगी। यह ट्रेन सोमवार से शनिवार तक चलेगी।
यह भी पढ़ें - Ahmedabad Plane Crash: पायलट सुमित के पिता ने फिर से जांच की मांग की, बेटे की छवि खराब करने का लगाया आरोप
कार्यक्रम में विपक्ष की मांग पर पक्ष का पलटवार
इस मौके पर बीड के सांसद बजरंग सोनवणे ने सोलापुर-छत्रपति संभाजीनगर रेल लाइन की मांग की। उनका कहना था कि इससे आम लोगों को मुंबई जाने में सुविधा होगी और किसानों की उपज बड़े शहरों तक आसानी से पहुंच सकेगी। इस पर पंकजा मुंडे ने पलटवार करते हुए कहा, 'जो लोग इस रेल लाइन से यात्रा करेंगे, वे अच्छी तरह जानते हैं कि इस परियोजना में किसका योगदान है। पूर्व सांसद प्रीतम मुंडे को इसका श्रेय मिलना चाहिए। बजरंग सोनवणे तो सिर्फ तैयार फसल काटने आए हैं।'

यह भी पढ़ें - Congress: PM मोदी के बाद प्रियंका भी करेगी पूर्णिया में रैली, सीटों की प्लानिंग के लिए पार्टी 24 को करेगी बैठक
विज्ञापन
विज्ञापन
एमवीए सरकार ने रोकी थी परियोजना की रकम- सीएम
सीएम फडणवीस ने इस दौरान पूर्व महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने रेल परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए राज्य की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की रकम जारी नहीं की, जिससे परियोजनाएं रुक गईं। उन्होंने कहा कि 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार बनने के बाद काम फिर शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि 2014 में भाजपा सरकार ने यह तय किया था कि भाजपा नेता स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के सपने को साकार करते हुए बीड तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा, 'बीड-अहिल्यानगर सेक्शन का विद्युतीकरण काम अगले 3-4 महीनों में पूरा हो जाएगा।'
भविष्य में पुणे-मुंबई तक बढ़ाई जाएगी रेल लाइन- अजित पवार
वहीं डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि इस रेल लाइन को भविष्य में पुणे और मुंबई तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस परियोजना को पूरा करने में लगे लंबे समय को याद करें। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 1996 में शुरू हुई थी, जब सुरेश कलमाड़ी रेल मंत्री थे, और अब तक इस पर 4,800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 18 सितंबर से बीड और अहिल्यानगर के बीच नियमित ट्रेन सेवा शुरू होगी। यह ट्रेन सोमवार से शनिवार तक चलेगी।
यह भी पढ़ें - Ahmedabad Plane Crash: पायलट सुमित के पिता ने फिर से जांच की मांग की, बेटे की छवि खराब करने का लगाया आरोप
कार्यक्रम में विपक्ष की मांग पर पक्ष का पलटवार
इस मौके पर बीड के सांसद बजरंग सोनवणे ने सोलापुर-छत्रपति संभाजीनगर रेल लाइन की मांग की। उनका कहना था कि इससे आम लोगों को मुंबई जाने में सुविधा होगी और किसानों की उपज बड़े शहरों तक आसानी से पहुंच सकेगी। इस पर पंकजा मुंडे ने पलटवार करते हुए कहा, 'जो लोग इस रेल लाइन से यात्रा करेंगे, वे अच्छी तरह जानते हैं कि इस परियोजना में किसका योगदान है। पूर्व सांसद प्रीतम मुंडे को इसका श्रेय मिलना चाहिए। बजरंग सोनवणे तो सिर्फ तैयार फसल काटने आए हैं।'