सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Monsoon session Lok Sabha adjourned many times amidst uproar by opposition proceedings had to be stopped 10 times

मानसून सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में लगी स्थगन की झड़ी, 10 बार रोकनी पड़ी कार्यवाही

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Wed, 28 Jul 2021 04:12 AM IST
विज्ञापन
सार

  • लोकसभा अध्यक्ष ने दिन के विधायी कार्य की जैसी ही शुरुआत की विपक्ष ने सख्त तेवर दिखाते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिस कारण सदन की कार्यवाही दस बार स्थगित हुई
  • नहीं हो सका कोई विधायी काम-काज, ओम बिरला ने विपक्ष से जताई नाराजगी

Monsoon session Lok Sabha adjourned many times amidst uproar by opposition proceedings had to be stopped 10 times
लोकसभा - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

राजधानी में दिनभर गरजे बादलों और रिमझिम बारिश के बीच मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते में मंगलवार को विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा में स्थगन की झड़ी लग गई। लोकसभा अध्यक्ष ने दिन के विधायी कार्य की जैसी ही शुरुआत की विपक्ष ने सख्त तेवर दिखाते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिस कारण सदन की कार्यवाही दस बार स्थगित हुई। इसके बाद शाम 4:30 बजे कामकाज शुरू करने में नाकाम रहे आसन पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया। हंगामे और स्थगन के बीच दिन भर चली प्रतियोगिता में विधायी कामकाज पर पानी फेर दिया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


संभवत: लोकसभा में पहली बार इतने स्थगन
संभवत: यह पहला मौका है जब एक ही दिन में लोकसभा की कार्यवाही दस बार स्थगित हुई। इससे पहले 25 अप्रैल 2018 को राज्यसभा एक ही दिन में रिकॉर्ड 11 बार स्थगित हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


थोड़ी-थोड़ी देर चली सदन में सांसदाें ने टुकड़ाें में रखी बात
बार-बार स्थगन के बीच थोड़ी थोड़ी देर ही चल पाए प्रश्नकाल, शून्यकाल और विशेष उल्लेख के जरिये सांसदों ने टुकड़ों में अपनी बात रखी। सरकार और विपक्ष के बीच कई बार नोंकझोंक भी हुई। सरकार की ओर से बार-बार कहा गया कि वह चर्चा के लिए तैयार है, जबकि विपक्षी सांसद बार-बार वेल में जाकर नारेबाजी करते रहे। हंगामे के बीच ही असम और मिजोरम के बीच सीमा मामले में तकरार पर सरकार ने बयान दिया।

स्पीकर ने नाराजगी जताई
प्रश्नकाल के दौरान स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, हंगामा के मामले में विपक्ष एक दूसरे से प्रतियोगिता न करे। देश की सबसे बड़ी पंचायत में लोगों के अभावों पर चर्चा की प्रतियोगिता हो तो इसका बेहतर संदेश जाएगा। लोगों को संसद से बहुत उम्मीदें हैं। हंगामे से संसद की छवि खराब हो रही है। विपक्ष के सदस्य इसके बावजूद पैगासस जासूसी कांड, किसान आंदोलन सहित कई अन्य मुद्दों पर हंगामा और नारेबाजी करते रहे।

सोनिया-बदोपाध्याय के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और टीएमसी के संसदीय दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। उन्होंने कहा, सोनिया और सुदीप एक साजिश के तहत लोकसभा की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे। उन्हें नियम 377 के तहत जरूरी मुद्दा उठाना था, इसकी इजाजत भी मिली लेकिन विपक्ष के हंगामे के बीच वह अपनी बात नहीं रख पाए। जनता से जुड़ा मुद्दा उठाने में बाधा डालने पर उन्होंने नोटिस दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed