सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   MP in-charge Mahendra Singh met organization general secretary BL Santosh, party may soon take a decision on V

MP News: संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मिले MP प्रभारी महेंद्र सिंह, विजय शाह पर जल्द फैसला ले सकती है पार्टी

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Thu, 15 May 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने मंत्री विजय शाह के मामले में कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया है। मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी को लेकर कहा की शीर्ष नेतृत्व इस मामले में गंभीर है। बर्खास्तगी का फैसला वहीं लेंगे।

MP in-charge Mahendra Singh met organization general secretary BL Santosh, party may soon take a decision on V
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर जनजातीय मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान ने मध्य प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। इस मामले में मंत्री विजय शाह को केंद्रीय नेतृत्व से फटकार लगी है। इसके बाद उन्होंने माफ़ी भी मांगी है। इस बीच गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा चली। माना जा रहा है कि विजय शाह को लेकर पार्टी कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
loader
Trending Videos


इस बीच मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने मंत्री विजय शाह के मामले में कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया है। मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी को लेकर कहा की शीर्ष नेतृत्व इस मामले में गंभीर है। बर्खास्तगी का फैसला वहीं लेंगे। मेरा मानना है कि सभी की बात गंभीरता और शालीनता से होनी चाहिए। इस मामले में स्थानीय मीडिया ने जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सवाल किया तो उन्होंने इसे टाल दिया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती भी इस मामले में लगातार मंत्री शाह के इस्तीफे की मांग कर रही हैं।  कांग्रेस विधायक मामले में शुक्रवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया- कांग्रेस के विधायक राज्यपाल से मुलाकात कर ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार को भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इस मामले में मंत्री विजय शाह के साथ साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को भी फटकार लगाई थी। केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों नेताओं से कहा कि, मंत्री पर कार्रवाई करने में इतनी देरी क्यों? केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों नेताओं को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि, भविष्य में यदि कोई नेता पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि मंत्री शाह का जल्द इस्तीफा हो सकता है।

विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के बाद गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी मंत्री विजय शाह को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप संवैधानिक पद पर हैं और आपको अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। एक मंत्री होकर आप किसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जस्टिस अतुल श्रीधरन तथा जस्टिस अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ लिखी गई एफआईआर की कॉपी पर भी सवाल उठाए हैं।

राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक मामले में शुक्रवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया- कांग्रेस के विधायक राज्यपाल से मुलाकात कर ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करेंगे। वहीं, कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने कहा है कि यदि विजय शाह की अपील सुप्रीम कोर्ट में मेंशन हुई और उस पर सुनवाई हुई तो तन्खा खुद, कपिल सिब्बल, इंदिरा जयसिंह और केटीएस तुलसी कोर्ट में खड़े होंगे। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया को पत्र लिखकर मंत्री विजय शाह के बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा का उपयोग करने वाले बेशर्म मंत्री से भले-ही भाजपा सरकार ने इस्तीफा न लिया हो, परंतु मैं मप्र की देश भक्त जनता की तरफ से आपसे माफी मांगता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed