{"_id":"68c1b2d92bde8fed8c0db517","slug":"mp-jainendra-pathak-sent-a-legal-notice-to-many-congress-leader-and-former-minister-kamleshwar-patel-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मछली परिवार से नाम जोड़ने पर पाठक ने लिया कानून का सहारा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल को भेजा नोटिस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MP News: मछली परिवार से नाम जोड़ने पर पाठक ने लिया कानून का सहारा, कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल को भेजा नोटिस
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:16 AM IST
विज्ञापन
सार
जैनेंद्र पाठक ने सोशल मीडिया पर नोटिस की कॉपी को अपलोड करते हुए कमलेश्वर पटेल पर राजनीतिवश झूठ फैलाने और उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। इसके बाद जैनेन्द्र पाठक ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।

कोठी को गिराती मशनी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में लव जिहाद और छात्र-छात्राओं को ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में घिरे रसूखदार मछली परिवार पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। शासन प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस बीच मछली परिवार प्रकरण में अपना नाम उछाले जाने पर जैनेंद्र पाठक ने भी कानून का सहारा लिया है। प्रदेश के सिहावल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक विश्वामित्र पाठक के भतीजे जैनेन्द्र पाठक ने कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कांग्रेस के कई नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है।

Trending Videos
जैनेंद्र पाठक ने सोशल मीडिया पर नोटिस की कॉपी को अपलोड करते हुए कमलेश्वर पटेल पर राजनीतिवश झूठ फैलाने और उनकी छवि को खराब करने का आरोप लगाया है। जैनेन्द्र पाठक ने कहा कि कमलेश्वर पटेल ने यदि सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर नोटिस की कॉपी और बयान जारी करते हुए पाठक ने कहा, कमलेश्वर पटेल नें राजनीति से प्रेरित होकर बिना तथ्यों के उन पर झूठे आरोप लगाये हैं। मैं और मेरा परिवार शुरू से बीजेपी का समर्थक रहे हैं। लेकिन हम अपराध या किसी अपराधी को बढ़ावा नहीं देते हैं। कांग्रेस के नेता मुझे मोहरा बनाकर एमपी की न्यायप्रिय मोहन यादव सरकार को बदनाम करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। इस गैरजिम्मेदाराना कार्य के लिये कमलेश्वर पटेल को सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। वही सोशल मीडिया पर जारी किये गये मनगढंत पोस्ट को हटाना चाहिए। जैनेंद्र पाठक नें यह साफ कर दिया है कि अगर कमलेश्वर पटेल माफी नहीं मांगते हैं तो उनके सामने कानूनी विकल्प खुला हुआ है।
दरअसल भोपाल का रसूखदार मछली परिवार लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। इनके खिलाफ ड्रग सप्लाई के बड़े बड़े आरोप लगे हैं। ड्रग में संलिप्तता के अलावा इस परिवार पर TIT कॉलेज में छात्राओं के अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग से भी तार जुड़े पाए गए हैं। इस पर शासन-प्रशासन ने एक्शन लेते हुए मछली परिवार के ठिकानों पर पहले बुलडोजर चलाने की करवाई की। इस कार्रवाई को प्रशासन ने अवैध कमाई और अपराध पर कड़ा संदेश बताया था।
इस मामले में सिहावल से बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक के भतीजे जैनेंद्र पाठक पर कुख्यात ड्रग्स माफिया मछली को बचाने की कोशिश का आरोप लगा है। हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि जैनेंद्र ने उनसे मछली के लिए सिफारिश की थी, जिस पर ड्रग्स, बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन जैसे संगीन आरोप हैं।
कानूनगों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि, मेरे दिल्ली शासकीय आवास पर जैनेंद्र पाठक नामक एक व्यक्ति स्वयं को मध्यप्रदेश का निवासी बता कर मुलाक़ात के लिए आया।मुझसे मिलकर बोला कि वो भोपाल वाले शारिक मछली के साथ प्रॉपर्टी का धंधा करता है व उसकी तरफ़ से आया है उसका बहुत नुक़सान हो गया है उसको छोड़ दीजिए। मैंने उसको डाँट कर भगा दिया ,वो अपने साथ लाई मिठाई देना चाह रहा था जो कि वो जाते वक्त घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग गया।हमने पुलिस को शिकायत कर दी है,पुलिस जप्ती कर ले गई है।
शारिक के विरुद्ध हिंदू लड़कियों को ड्रग देने,बलात्कार करने,वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और इस्लाम में धर्मांतरित करने के मामले के अलावा वंचित तबके के हिंदू केवट मांझी जाति के लोगों के वंशानुगत अधिकार वाले तालाबों पर मत्स्याखेट के लिए कब्जे किए जाने के मामले में मेरे निर्देश पर जांच की जा रही है।जांच पूरी सख्ती और सत्यनिष्ठा से की जाएगी।
इस मामले पर कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने जैनेंद्र पाठक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर कीं, जिनमें वह गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नेताओं के साथ दिख रहे हैं। पटेल ने सवाल किया कि एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव माफिया पर कार्रवाई की बात करते हैं, वहीं उनकी पार्टी का एक नेता ऐसे अपराधी को बचाने की कोशिश कर रहा है।
इन सभी आरोप पर बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि रिशते का भतीजा है। उनका घर मेरे घर से 4 किमी दूर है। उन्होंने कहा कि 10-15 वर्षों से किसी भी प्रकार के संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पाठक सरनेम जोड़कर कमलेश्वर पटेल द्वारा छवि धूमिल करने के लिए मनगढ़ंत खबरे फैलाई जा रही हैं।