सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mumbai BMC Election Gangster turned politician Arun Gawli daughters Geeta Yogita nomination from Byculla ward

Mumbai BMC Election: गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की दोनों बेटियों की एंट्री, बायकुल्ला से ठोकी दावेदारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 30 Dec 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार

बीएमसी चुनाव में गैंगस्टर-नेता अरुण गवली की दोनों बेटियां गीता और योगिता ने जोरदार एंट्री की है। दोनों ने बायकुल्ला वार्ड से नामांकन दाखिल किया। एक ओर योगिता ने जहां 207 वार्ड में अपनी दावेदारी ठोकी है। वहीं दूसरी ओर गीता ने 212 वार्ड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

Mumbai BMC Election Gangster turned politician Arun Gawli daughters Geeta Yogita nomination from Byculla ward
बीएमसी चुनाव में गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की दोनों बेटियों की एंट्री - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई में अगले साल 15 जनवरी से होने वाले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट तेज है। राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चुनाव से पहले गवली परिवार ने जोरदार एंट्री की है। गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की बेटियां गीता और योगिता गवली ने बायकुल्ला वार्ड से नामांकन दाखिल किया। गीता गवली वार्ड 212 और योगिता वार्ड 207 से चुनाव लड़ रही हैं।

Trending Videos

नामांकन दाखिल करने के बाद योगिता गवली ने कहा कि उनके वार्ड के लोगों की साफ पानी, ड्रेनेज और कचरा प्रबंधन जैसी बुनियादी जरूरतें उनकी प्राथमिकता हैं। इसके अलावा वह शिक्षा, सुरक्षा और महिलाओं के रोजगार के मुद्दों पर भी काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का भरोसा फिर से लौटता दिख रहा है। हमें ऐसा काम करना है जिससे हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Khaleda Zia Condolences: पीएम मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर जताया शोक, 2015 में हुई मुलाकात को किया याद

निवासियों के पुनर्विकास पर है गीता का फोकस
दूसरी ओर गीता गवली ने कहा कि उनका मुख्य फोकस वार्ड के निवासियों के पुनर्विकास और अधूरी परियोजनाओं को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल में चुनाव नहीं होने और फंड की कमी के कारण कई काम रुके हुए थे। उन्होंने कहा कि अधूरी योजनाओं को अगले पांच साल में पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। सड़कों और भवनों के पुनर्विकास के कामों में अब हम फंड का सही इस्तेमाल करेंगे।


बता दें कि गीता और योगिता ने अपने पिता अरुण गवली की मौजूदगी में अखिल भारतीय सेना (एबीएस) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। गीता पहले 2017 में कॉरपोरेटर रह चुकी हैं, जबकि योगिता इस बार चुनाव में पहली बार हिस्सा ले रही हैं।

ये भी पढ़ें:- Railways: कोहरे की मार के बीच रेलवे अलर्ट मोड में, ट्रेनों की लाइव मॉनिटरिंग शुरू; इन ट्रेनों पर है खास नजर

कैसा है सियासी गठबंधनों का हाल?

वहीं अब बात अगर इस बीएमसी चुनाव में सियासी गठबंधन की करें तो महायुति ने सीट शेयरिंग तय की है। भाजपा 137 सीटों पर और शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) 62 सीटों पर चुनावी मैदान में है। एनसीपी ने भी सात वार्डों के उम्मीदवारों की सूची जारी की है और दूसरे चरण में 27 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। गौरतलब है कि मुंबई के 227 वार्डों के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 16 जनवरी को होना है। 

अन्य वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed