{"_id":"693e96b126a66b6159060c5c","slug":"mumbai-fake-gold-scam-malad-police-arrested-accused-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai Fraud Case: मुंबई में ठगों ने शख्स से की दोस्ती, फिर नकली सोने के गहने देकर ऐठ लिए 25 लाख, 5 गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai Fraud Case: मुंबई में ठगों ने शख्स से की दोस्ती, फिर नकली सोने के गहने देकर ऐठ लिए 25 लाख, 5 गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: लव गौर
Updated Sun, 14 Dec 2025 04:24 PM IST
सार
मुंबई के मलाड इलाके में ठगों के एक गिरोह ने सोने के नकली गहने बेचकर एक व्यक्ति से 25 लाख रुपये ऐठ लिए। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजस्थान के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
25 लाख रुपये की धोखाधड़ी
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
मुंबई में रविवार को ठगों के एक गिरोह ने कथित तौर पर मुंबई के एक आदमी से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। मामले की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी राजस्थान के जालोर जिले के रहने वाले हैं।
पीड़ित दिनेश मेहता (51) मुंबई के मलाड इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि आरोपियों में से एक बाबूलाल भलाराम वाघेला ने राजस्थानी भाषा में बातचीत के दौरान उनसे दोस्ती की और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाया।
आरोपी वाघेला ने किया झूठा दावा
मामले को लेकर मलाड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी वाघेला ने झूठा दावा किया कि उसे नासिक में एक मंदिर के पीछे खुदाई के दौरान लगभग 900 ग्राम सोने के गहने मिले हैं। वाघेला ने मेहता से गहने बेचने में मदद करने या उन्हें खुद खरीद लेने को कहा। इसके बाद पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए, आरोपी ने उसे कुछ गहने दिखाए और सैंपल के तौर पर कुछ 'सोने' के मोती भी दिए।
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: अमेरिकी नागरिकों से 85 लाख डॉलर की ठगी में छह गिरफ्तार, सीबीआई ने किया बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़
अधिकारी ने बताया कि मोती सोने के लग रहे थे, जिसके बाद पीड़ित ने कथित तौर पर 25 लाख रुपये नकद देकर आरोपी से गहने खरीद लिए। हालांकि, जब उन्होंने गहनों की जांच कराई तो वे नकली निकले। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, फिर पकड़े
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर, पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार से 5 आरोपियों को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: UP: फेसबुक पर महिला से दोस्ती...फिर ट्रेडिंग में दिया मुनाफे का लालच, ऐसे ठग लिए 10 लाख रुपये
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बाबूलाल भलाराम वाघेला (55), कोकुबाई बाबूलाल वाघेला (50), मंगलाराम मनाराम वाघरी (34), केसराराम भगताराम वाघरी और भवरलाल बाबूलाल वाघरी के नाम से हुई है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबूलाल वाघेला आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके घर से 15.45 लाख नकद बरामद किए हैं। इस मामले में एक और आरोपी की तलाश जारी है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
पीड़ित दिनेश मेहता (51) मुंबई के मलाड इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि आरोपियों में से एक बाबूलाल भलाराम वाघेला ने राजस्थानी भाषा में बातचीत के दौरान उनसे दोस्ती की और फिर उन्हें ठगी का शिकार बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी वाघेला ने किया झूठा दावा
मामले को लेकर मलाड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी वाघेला ने झूठा दावा किया कि उसे नासिक में एक मंदिर के पीछे खुदाई के दौरान लगभग 900 ग्राम सोने के गहने मिले हैं। वाघेला ने मेहता से गहने बेचने में मदद करने या उन्हें खुद खरीद लेने को कहा। इसके बाद पीड़ित को विश्वास दिलाने के लिए, आरोपी ने उसे कुछ गहने दिखाए और सैंपल के तौर पर कुछ 'सोने' के मोती भी दिए।
ये भी पढ़ें: Cyber Crime: अमेरिकी नागरिकों से 85 लाख डॉलर की ठगी में छह गिरफ्तार, सीबीआई ने किया बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़
अधिकारी ने बताया कि मोती सोने के लग रहे थे, जिसके बाद पीड़ित ने कथित तौर पर 25 लाख रुपये नकद देकर आरोपी से गहने खरीद लिए। हालांकि, जब उन्होंने गहनों की जांच कराई तो वे नकली निकले। इसके बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले, फिर पकड़े
शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान, पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज के आधार पर, पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार से 5 आरोपियों को पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें: UP: फेसबुक पर महिला से दोस्ती...फिर ट्रेडिंग में दिया मुनाफे का लालच, ऐसे ठग लिए 10 लाख रुपये
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बाबूलाल भलाराम वाघेला (55), कोकुबाई बाबूलाल वाघेला (50), मंगलाराम मनाराम वाघरी (34), केसराराम भगताराम वाघरी और भवरलाल बाबूलाल वाघरी के नाम से हुई है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबूलाल वाघेला आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके घर से 15.45 लाख नकद बरामद किए हैं। इस मामले में एक और आरोपी की तलाश जारी है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन