सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   NASA discovers comet older than solar system, rejects claims of alien civilization

खगोलीय घटना: नासा ने खोजा सौरमंडल से भी पुराना धूमकेतु, एलियन सभ्यता के दावा को नकारा

अमर उजाला नेटवर्क Published by: लव गौर Updated Sat, 22 Nov 2025 04:44 AM IST
विज्ञापन
सार

थ्री आई-एटलस को पहली बार जुलाई में चिली स्थित एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रियल-इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (एटीएलएएस) दूरबीन ने देखा था। इसकी अनोखी कक्षा से पता चला कि यह सौरमंडल का स्थायी सदस्य नहीं है, बल्कि किसी दूरस्थ तारे या क्षेत्र से गुजरते हुए यहां पहुंचा है। इसके अक्तूबर-नवंबर में सही स्थिति व डेटा मिला। तब जाकर नासा ने स्पष्ट और सत्यापित तस्वीरें जारी कीं।

NASA discovers comet older than solar system, rejects claims of alien civilization
नासा ने खोजा सौरमंडल से भी पुराना धूमकेतु - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नासा ने अंतरिक्ष से ली गई नई तस्वीरों में एक दुर्लभ अंतरतारकीय धूमकेतु थ्री आई-एटलस को दर्ज किया है, जिसे वैज्ञानिक हमारे सौरमंडल से भी पुराना मान रहे हैं। यह वस्तु जुलाई में खोजी गई थी और अब पृथ्वी के पास से सुरक्षित दूरी पर गुजर रही है। कुछ वैज्ञानिकों की ओर से इसे एलियन तकनीक होने के दावे पर नासा ने स्पष्ट जवाब दिया है कि यह पूरी तरह प्राकृतिक धूमकेतु है।
Trending Videos


थ्री आई-एटलस को पहली बार जुलाई में चिली स्थित एस्टेरॉयड टेरेस्ट्रियल-इम्पैक्ट लास्ट अलर्ट सिस्टम (एटीएलएएस) दूरबीन ने देखा था। इसकी अनोखी कक्षा से पता चला कि यह सौरमंडल का स्थायी सदस्य नहीं है, बल्कि किसी दूरस्थ तारे या क्षेत्र से गुजरते हुए यहां पहुंचा है। इसके अक्तूबर-नवंबर में सही स्थिति व डेटा मिला। तब जाकर नासा ने स्पष्ट और सत्यापित तस्वीरें जारी कीं। मानव इतिहास में अब तक केवल तीन अंतरतारकीय वस्तुएं ही दर्ज की गई हैं। वन आई ओउमुआमुआ (2017),टू आई बोरिसोव (2019) और थ्री आई-एटलस (2024), ये सभी सौरमंडल में प्रवेश कर आगे अपनी यात्रा पर निकल गईं। मूल रूप से धूमकेतु बर्फ, धूल और चट्टानी पदार्थों से बने होते हैं। सूर्य के करीब आने पर गर्मी के कारण गैस और धूल बाहर निकलती है, जिससे चमकदार कोमा और पूंछ बनती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सामान्य धूमकेतु की तरह ही कर रहा व्यवहार
नासा की ओर से जारी नई तस्वीरों में थ्री आई-एटलस थोड़ा धुंधला दिख रहा है, लेकिन उसकी कोमा और धूल की पूंछ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। इससे यह पुष्ट होता है कि यह एक सामान्य धूमकेतु की तरह ही व्यवहार कर रहा है। थ्री आई-एटलस ने वैश्विक ध्यान तब खींचा जब एक वैज्ञानिक ने अनुमान लगाया कि यह वस्तु किसी एलियन सभ्यता की तकनीक हो सकती है। नासा ने इन दावों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, यह एक धूमकेतु है। दिखता भी धूमकेतु जैसा है और व्यवहार भी धूमकेतु जैसा ही कर रहा है। किसी भी प्रकार की तकनीकी सक्रियता का प्रमाण नहीं मिला है।

पृथ्वी के लिए पूरी तरह सुरक्षित
थ्री आई-एटलस की पृथ्वी से 27.5 करोड़ किमी दूरी रहेगी। हवाई विवि के खगोलशास्त्रियों के अनुसार यह अक्तूबर में सूर्य के सबसे करीब था और अब पृथ्वी के पास से गुजरकर सौरमंडल से बाहर निकल जाएगा तथा अपनी अंतरतारकीय यात्रा आगे जारी रखेगा।

ये भी पढ़ें: NASA: मंगल पर नासा ने खोजा रहस्यमय ‘एलियन पत्थर’, ग्रह की प्राकृतिक बनावट से बिल्कुल अलग; वैज्ञानिक हैरान

ब्रह्मांड का इतिहास साथ लेकर आती हैं अंतरतारकीय वस्तुएं
पूर्व वैज्ञानिक डॉ. डॉन योमैन्स के अनुसार अगर अंतरतारकीय वस्तुएं हमारे इलाके में प्रवेश करती हैं, तो उन्हें देखने और समझने का सबसे बड़ा मौका हमेशा हमारे पास होता है, क्योंकि वे ब्रह्मांड के इतिहास को साथ लेकर आती हैं। अंतरतारकीय वस्तुएं हमारे सौरमंडल के आगंतुक नहीं बल्कि ब्रह्मांड के इतिहास वाहक होती हैं। वे बताती हैं कि हमारे बाहर क्या मौजूद है और हम ब्रह्मांड में कितने छोटे हैं।

वैज्ञानिक इसे एक धूमकेतु कहते हैं, लेकिन जब रात के अंधेरे में यह आकाश की काली पृष्ठभूमि पर अपनी धूल भरी पूंछ के साथ चमकता हुआ दिखता है, तो ऐसा लगता है मानो यह सितारों के किसी अज्ञात नेटवर्क से भेजा गया स्काउट हो।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed