सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   National News Updates 22 Jan North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: चुनाव आयोग का पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख-मुख्य सचिव को निर्देश; दिसंबर 2025 में 167 दवा के नमूने फेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Thu, 22 Jan 2026 01:56 PM IST
विज्ञापन
National News Updates 22 Jan North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने दिसंबर माह के लिए अपनी दवा चेतावनी में विभिन्न फर्मों द्वारा निर्मित 74 दवा नमूनों को "मानक गुणवत्ता का नहीं (एनएसक्यू)" पाया है। इसके अतिरिक्त, राज्य की ड्रग परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 93 ड्रग नमूनों को एनएसक्यू के रूप में पहचाना है।
Trending Videos


नियमित नियामक निगरानी गतिविधि के तहत, गैर-मानक गुणवत्ता (एनएसक्यू) और नकली दवाओं की सूची मासिक आधार पर सीडीएससीओ पोर्टल पर अपलोड की जाती है। बयान में कहा गया है कि दिसंबर 2025 के महीने के लिए, केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने 74 औषधि नमूनों को मानक गुणवत्ता का नहीं (एनएसक्यू) पाया है और राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं ने 93 औषधि नमूनों को मानक गुणवत्ता का नहीं (एनएसक्यू) पाया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन


चुनाव आयोग का पश्चिम बंगाल पुलिस प्रमुख-मुख्य सचिव को निर्देश
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख को मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ये निर्देश सुप्रीम कोर्ट की ओर से  सोमवार को चुनाव प्राधिकरण को "तार्किक विसंगतियों" की सूची में शामिल लोगों के नाम ग्राम पंचायत भवनों और ब्लॉक कार्यालयों में प्रदर्शित करने के लिए कहने के बाद आए हैं, जहां दस्तावेज और आपत्तियां भी जमा की जाएंगी।

अदालत ने निर्देश दिया था कि पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य होंगे कि कानून-व्यवस्था की कोई समस्या न हो और सभी गतिविधियां सुचारू रूप से पूरी हों। राज्य में 1.25 करोड़ मतदाताओं के नाम "तार्किक विसंगतियों" की सूची में होने का उल्लेख करते हुए, तीन न्यायाधीशों की पीठ ने निर्देश दिया कि दस्तावेज और आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए कार्यालय पंचायत भवनों या ब्लॉक कार्यालयों के भीतर स्थापित किए जाएं और पश्चिम बंगाल सरकार से चुनाव अधिकारियों को पर्याप्त जनशक्ति उपलब्ध कराने को कहा।

एयरलाइन की बुकिंग रोकेने के मामले में बीजेडी की सरकार से हस्तक्षेप की मांग
बीजद ने ओडिशा सरकार से भुवनेश्वर-दुबई मार्ग पर एक निजी एयरलाइन द्वारा कथित तौर पर बुकिंग बंद करने के मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। विपक्षी दल की यह अपील ऐसे समय में आई है जब पश्चिम एशियाई देश में रहने वाले ओडिया प्रवासियों के एक संगठन, ओडिया समाज ने आरोप लगाया है कि एयरलाइन ने 30 मार्च से इस मार्ग पर बुकिंग बंद कर दी है।

संगठन ने मुख्य सचिव अनु गर्ग को पत्र लिखकर इस बात पर चिंता व्यक्त की कि निजी एयरलाइन भुवनेश्वर से दुबई के लिए सेवाएं बंद कर सकती है। जिस पर विपक्षी दल बीजेडी ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप करने और सीधी उड़ान की अनुमति देकर ओडिशा और यूएई के बीच पर्यटन, व्यापार और संपर्क को सुरक्षित रखने का आग्रह किया।

SIR के दौरान बंगाली मतदाताओं के 'उत्पीड़न' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन 
प्रमुख वकालत समूह 'बांग्ला पोक्खो' ने बुधवार को कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें वैध बंगाली मतदाताओं के बड़े पैमाने पर उत्पीड़न और मतदाता सूची में हेरफेर करने के प्रयास का आरोप लगाया गया।

बंगालियों के अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने वाले इस संगठन ने सीईओ को एक प्रतिनिधिमंडल भी सौंपा। विरोध प्रदर्शन के बाद, बांग्ला पोक्खो के नेताओं ने अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त अरिंदम नियोगी के साथ एक बैठक की और दावा किया कि उन्हें पता चला है कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के 48 घंटे बाद भी, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के कार्यालय से एसआईआर के संबंध में एससी के आदेश को लागू करने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।

फॉर्म 6 के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए संगठन ने आरोप लगाया कि अन्य राज्यों के मतदाताओं को बंगाल की मतदाता सूची में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं और इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
 

पश्चिम बंगाल: सरकार ने वरिष्ठ डब्ल्यूबीसीएस कैडर का विस्तार किया
राज्य प्रशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल सरकार ने डब्ल्यूबीसीएस (कार्यकारी) कैडर के अधिकारियों के लिए 100 से अधिक नए वरिष्ठ पद सृजित किए हैं, जिससे शीर्ष स्तर पर अवसरों का विस्तार हुआ है।

कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, संयुक्त सचिव स्तर पर 100 अतिरिक्त पद और विशेष सचिव स्तर पर 40 अतिरिक्त पद सृजित किए गए हैं। इस विस्तार के साथ, संयुक्त सचिव और समकक्ष पदों की स्वीकृत संख्या 250 से बढ़कर 350 हो गई है, जबकि विशेष सचिव और समकक्ष पदों की संख्या 100 से बढ़कर 140 हो गई है। नव सृजित पदों पर वेतनमान आरओपीए नियम, 2019 के अंतर्गत निर्धारित होंगे।


टीवीके विजय के लिए चुनाव प्रचार यात्रा की योजना बना रहा
तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर टीवीके अपने प्रमुख विजय के चुनाव प्रचार दौरे की योजना तैयार कर रही है, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह बात कही। पार्टी के मुख्य समन्वयक के.ए. सेंगोत्तैयान ने कहा कि अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद स्थानों का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम टूर प्लान तैयार कर रहे हैं। हमें कुछ नियमों और विनियमों का पालन करना होगा। अभी तक हमने स्थानों का निर्धारण नहीं किया है। स्थान तय होने के बाद हमें पुलिस विभाग से अनुमति लेनी होगी। इसलिए हम इन सभी चीजों की तैयारी कर रहे हैं। विजय के प्रचार अभियान से जुड़ी सभी जानकारियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

इससे पहले दिन में चुनाव संबंधी गतिविधियों को संभालने के लिए गठित 10 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति ने पार्टी कार्यालय में बैठक की और चर्चा की। सेंगोत्तैयान ने कहा कि समिति 26 जनवरी से राज्यव्यापी दौरा शुरू करेगी और तमिलनाडु के सभी 234 निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों के साथ परामर्श बैठकें करेगी। जब उनसे पूछा गया कि पार्टी आगामी चुनावों में अकेले चुनाव लड़ेगी या गठबंधन बनाएगी, तो उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा पार्टी प्रमुख द्वारा पार्टी की आम परिषद की बैठक में की जाएगी।

भाजपा ने बेंगलुरु नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज की
भाजपा ने आगामी ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण नगर निगम चुनावों के लिए अपने चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (जीबीए) के अंतर्गत आने वाले पांच नगर निगमों के चुनाव 25 मई के बाद ईवीएम के बजाय मतपत्रों के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने 20 जनवरी को जारी एक बयान में कहा कि पार्टी अध्यक्ष नितिन नवीन ने राम माधव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि सतीश पूनिया और संजय उपाध्याय को सह-चुनाव प्रभारी बनाया गया है। माधव ने बुधवार को अपने 'एक्स' हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भाजपा ने बृहत् बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने इन नगर निगम चुनावों को एक बड़ी राजनीतिक लड़ाई बताया है।

मणिपुर : कांगला फोर्ट में 200वां विशाल राष्ट्रीय ध्वज लहराया
फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने मणिपुर के ऐतिहासिक कांगला फोर्ट में अपना 200वां विशाल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया है। यह अवसर विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय के उस ऐतिहासिक फैसले के 22 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसने तिरंगा फहराने को नागरिकों का मौलिक अधिकार घोषित किया था। साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार देने के 30 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन जिंदल के एक दशक लंबे कानूनी संघर्ष के कारण ही आज हर भारतीय को साल के 365 दिन ससम्मान ध्वज फहराने का अधिकार प्राप्त है। नवीन जिंदल ने अपने संदेश में कहा कि तिरंगा केवल गर्व का विषय नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाने वाला प्रतीक है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के साथ ही फाउंडेशन ने 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय ध्वज दिवस घोषित करने का प्रस्ताव भी रखा है। अपनी अधिकार से जिम्मेदारी पहल के जरिये संस्था अब युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने और पर्यावरण अनुकूल ध्वज प्रबंधन के प्रति शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। 

अमृत उद्यान जनता के लिए 3 फरवरी से खुलेगा
राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च, 2026 तक आम जनता के लिए खुलेगा। राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को घोषणा की कि लोग सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक भ्रमण कर सकते हैं। खरखाव के कारण सोमवार को और 4 मार्च को होली के अवसर पर अमृत उद्यान बंद रहेगा। 

आयोग ने किया प.बंगाल में चुनाव अधिकारियों पर कार्यवाही का विरोध
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चार निर्वाचन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू किए जाने का विरोध किया है। आयोग ने कहा कि संबंधित प्राधिकारी ने कार्यवाही शुरू करने से पहले चुनाव आयोग से संपर्क नहीं किया। आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा कि अनुशासनात्मक कार्यवाही को प्रक्रियात्मक रूप से अनियमित माना जाएगा। इस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। आयोग के अनुसार राज्य सरकार ने संबंधित निर्वाचन अधिकारी/आयकर पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) के निलंबन और उनके खिलाफ जनप्रतिनिधित्व कानून के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू की है।

ईडी प्रमुख राहुल पूर्वी क्षेत्र की करेंगे समीक्षा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन बृहस्पतिवार को कोलकाता पहुंचेंगे। उनका यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब हाल ही में केंद्रीय एजेंसी ने कोयला चोरी मामले में राजनीतिक सलाहकार संस्था आई-पैक और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। अधिकारियों के मुताबिक, यह दौरा एजेंसी के पूर्वी क्षेत्र में चल रही जांचों और आंतरिक व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए किया जा रहा है। राहुल नवीन साल्ट लेक स्थित ईडी के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय में दिनभर बैठक करेंगे।

कर्नाटक : निलंबित डीजीपी की जगह उमेश को अतिरिक्त प्रभार
कर्नाटक सरकार ने बुधवार को आईपीएस अधिकारी उमेश कुमार को नागरिक अधिकार प्रवर्तन (सीआरई) के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा दिया। यह नियुक्ति डीजीपी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रामचंद्र राव के निलंबन के बाद की गई है। हाल ही में राव का एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया और टीवी पर वायरल होने के बाद सोमवार को उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

पुरी के जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई
ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर को सोशल मीडिया में बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को सामने आए फेसबुक संदेश में बीजद के राज्यसभा सदस्य सुभाषीश खुंटिया और तीर्थ नगरी पुरी के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर भी हमले की धमकी दी गई थी।


नफरती था उदयनिधि का भाषण, हिंदुओं की भावनाएं भड़कना स्वाभाविक: हाईकोर्ट
मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ ने कहा कि तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन का बयान नफरत फैलाने वाला था और इससे  देश की 80 प्रतिशत आबादी वाले हिंदुओं की भावनाएं भड़कना स्वाभाविक था। कोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ भाजपा नेता अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया। करीब तीन साल पहले उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से करते हुए इसके उन्मूलन की बात की थी।

मालवीय पर आरोप था कि उन्होंने उदयनिधि के बयान को सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर पेश किया, जिसके लिए उनके खिलाफ तमिलनाडु में एफआईआर दर्ज हुई थी। जस्टिस एस श्रीमती ने अपने फैसले में कहा, उपमुख्यमंत्री उदयनिधि का बयान अपने आप में नफरत फैलाने वाला भाषण की श्रेणी में आता है और उस पर सवाल उठाना या टिप्पणी करना एक स्वाभाविक प्रतिक्रिया है। समग्र रूप से देखने पर मंत्री का देश के 80 प्रतिशत हिंदुओं के खिलाफ है, जो स्पष्ट रूप से भड़काऊ भाषण के दायरे में आता है। अदालत ने चिंता जताते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति में जो व्यक्ति भड़काऊ भाषण देता है, उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती, जबकि उस पर प्रतिक्रिया देने वालों को कानून की मार झेलनी पड़ती है। 

यूट्यूब पर वजन घटाने का इलाज देख छात्रा ने खाया केमिकल मौत
तमिलनाडु के मदुरै में सोशल मीडिया वीडियो देख 19 साल की एक छात्रा ने वजन कम करने के लिए बोरेक्स खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्रा कलैयारसी नारिमेदु के एक जाने-माने निजी महिला कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। छात्रा थोड़ी मोटी होने की वजह से वह अक्सर वजन कम करने के टिप्स ढूंढती रहती थी।
बीते हफ्ते उसने यूट्यूब चैनल पर वेंकरम टू मेल्ट फैट एंड स्लिम बॉडी नाम का एक वीडियो देखा। इसके बाद 16 जनवरी को उसने पास की दवा की दुकान से बोरेक्स खरीदा था। उसने 17 जनवरी को इसे खा लिया और जल्द ही उसे उल्टी और दस्त होने लगे। मां विजयलक्ष्मी उसे एक निजी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के बाद वह घर लौट आई। इसके बाद शाम उसे पेट में तेज दर्द और मल में खून निकला। रात करीब 11 बजे उसकी हालत बिगड़ गई। सरकारी राजाजी हॉस्पिटल ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 

तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण व बिचौलिये प्रसन्न की 58 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवनकृष्ण साहा और कथित बिचौलिये प्रसन्न कुमार राय की करीब 57 करोड़ 78 लाख रुपए की संपत्ति अटैच कर ली है। ईडी का दावा है कि यह संपत्ति अवैध नियुक्तियों के जरिये वसूले गए पैसों से खड़ी की गई थी।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, जब्त संपत्तियों में नकदी, होटल, रिसॉर्ट और अन्य चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि अयोग्य उम्मीदवारों से नौकरी दिलाने के बदले वसूली गई रकम को न केवल महंगी संपत्तियों में लगाया गया, बल्कि जीवनकृष्ण साहा ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर संचालित कई व्यवसायों में भी इस धन का निवेश किया। मुर्शिदाबाद जिले के बड़वान विधानसभा क्षेत्र से विधायक जीवनकृष्ण साहा को अप्रैल 2023 में सीबीआई ने इस भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया था। उस दौरान उन पर सबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन तालाब में फेंकने का आरोप लगा था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

इसके बाद अगस्त 2024 में ईडी ने इसी मामले में उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया था। तब एजेंसी की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि कार्रवाई के दौरान विधायक ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। ईडी का दावा है कि जांच के दौरान कई संदिग्ध वित्तीय लेनदेन सामने आए हैं। एजेंसी के अनुसार, जीवनकृष्ण साहा की पत्नी और पिता के बैंक खातों का भी अवैध धन के लेनदेन में इस्तेमाल किया गया।

ओडिशा: NH-16 पर कार-ट्रक की भीषण टक्कर, तीन युवकों की मौत

ओडिशा के खुर्दा जिले में भुवनेश्वर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां नेशनल हाईवे-16 पर एक कार ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात को इन्फो वैली पुलिस स्टेशन के इलाके में पितापल्ली के पास हुई। यहां एक एसयूवी कार के ड्राइवर ने एक दूसरी गाड़ी से आगे निकलने के लिए रफ्तार बढ़ा दी थी। इसी चक्कर में कार सीधे ट्रक से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया और फायर ब्रिगेड की टीम को कटर से गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। मरने वाले तीनों लड़कों की उम्र 20 साल के आसपास थी। हादसे के दौरान उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एम्स (AIIMS) भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए खुर्दा के सरकारी अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग भुवनेश्वर के ही रहने वाले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed