{"_id":"69616aa91f055d09ff03e23a","slug":"news-updates-10th-jan-cbi-sachin-poswal-north-east-south-india-elections-2026-politics-crime-in-hindi-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Updates: मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार; असम में 8 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Updates: मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार; असम में 8 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:27 AM IST
विज्ञापन
न्यूज अपडेट
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
सुरक्षा बलों ने मणिपुर के घाटी जिलों से अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (नोयोन) के एक एक्टिव कैडर को इंफाल पूर्वी जिले के कोंगपाल चिंगंगबम इलाके से पकड़ा। उन्होंने बताया कि उसी दिन इंफाल पश्चिमी जिले के अम्बे खोंगनांग खोंग इलाके से प्रतिबंधित प्रेपाक (प्रो) के 50 वर्षीय सदस्य को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित पीपल्स लिबरेशन आर्मी के एक कैडर को गुरुवार को इंफाल पश्चिमी जिले के नागाराम इलाके से कथित तौर पर जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया, और उसके पास से दस डिमांड नोटिस वाला एक लिफाफा बरामद किया गया। एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को थौबल जिले के इकोप पट इलाके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि उसी दिन इंफाल पूर्वी जिले की नातुम चिंग और सनासाबी पहाड़ियों से एक देसी AK राइफल, एक हैंड ग्रेनेड और बम सहित हथियार भी बरामद किए गए।
असम में 8 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त, 3 गिरफ्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पुलिस ने कछार जिले में 8.2 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री ने 'X' पर पोस्ट बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 1.357 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की है। सरमा ने कहा, ''ड्रग्स तस्करों, मैं तुम्हें समझता हूं! तुमने 8.2 करोड़ रुपये की 1.357 किलोग्राम मॉर्फिन इम्पोर्ट की, लेकिन तुम एक आसान सी बात भूल गए कि यह असम है!'' बता दें कि मॉर्फिन, एक नॉन-सिंथेटिक नशीला पदार्थ है, जो अफीम से बनता है।
Trending Videos
अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित पीपल्स लिबरेशन आर्मी के एक कैडर को गुरुवार को इंफाल पश्चिमी जिले के नागाराम इलाके से कथित तौर पर जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया, और उसके पास से दस डिमांड नोटिस वाला एक लिफाफा बरामद किया गया। एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को थौबल जिले के इकोप पट इलाके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि उसी दिन इंफाल पूर्वी जिले की नातुम चिंग और सनासाबी पहाड़ियों से एक देसी AK राइफल, एक हैंड ग्रेनेड और बम सहित हथियार भी बरामद किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
असम में 8 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स जब्त, 3 गिरफ्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पुलिस ने कछार जिले में 8.2 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मुख्यमंत्री ने 'X' पर पोस्ट बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 1.357 किलोग्राम मॉर्फिन जब्त की है। सरमा ने कहा, ''ड्रग्स तस्करों, मैं तुम्हें समझता हूं! तुमने 8.2 करोड़ रुपये की 1.357 किलोग्राम मॉर्फिन इम्पोर्ट की, लेकिन तुम एक आसान सी बात भूल गए कि यह असम है!'' बता दें कि मॉर्फिन, एक नॉन-सिंथेटिक नशीला पदार्थ है, जो अफीम से बनता है।
प्रदूषण फैला रहीं एनसीआर की 16 औद्योगिक इकाइयां होंगी बंद
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर में वायु प्रदूषण को तेजी से कम करने के लिए सख्त कदम उठाते हुए 16 औद्योगिक इकाइयों को तुरंत बंद करने के आदेश जारी किए हैं। ये इकाइयां पर्यावरण नियमों के गंभीर और बार-बार होने वाले उल्लंघन की दोषी पाई गईं। निरीक्षण के दौरान पता चला कि इन इकाइयों ने संचालन की सहमति (सीटीओ) और स्थापना की अनुमति (सीटीई) के बिना काम किया, वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण (एपीसीडी) नहीं लगाए या उन्हें ठीक से नहीं चलाया। साथ ही, प्रतिबंधित ईंधन का इस्तेमाल किया, ग्रेप की रोक अवधि में भी संचालन जारी रखा, डीजल जनरेटर सेट के नियमों की अनदेखी की तथा औद्योगिक प्रक्रियाओं से खुला धुआं और उत्सर्जन किया। सीएक्यूएम के एक अधिकारी के अनुसार, इन 16 इकाइयों में से 14 हरियाणा के सोनीपत जिले में, एक-एक यूपी और राजस्थान के एनसीआर वाले जिले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ये इकाइयां तब तक बंद रहेंगी, जब तक वे सभी आवश्यक पर्यावरणीय नियमों और मानकों का पालन नहीं कर लेतीं। सीएक्यूएम ने चेतावनी दी है कि गैर-अनुपालन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी इकाइयों के खिलाफ बंद करने के अलावा जुर्माना तथा अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
हिमाचल: सिरमौर बस हादसे पर मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए बस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएमओ की ओर से जारी पोस्ट में कहा, 'हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस दुर्घटना में लोगों की मौत बहुत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे- पीएम नरेंद्र मोदी' बता दें कि शुक्रवार को सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
हिमाचल: सिरमौर बस हादसे पर मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में हुए बस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएमओ की ओर से जारी पोस्ट में कहा, 'हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस दुर्घटना में लोगों की मौत बहुत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। PMNRF से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे- पीएम नरेंद्र मोदी' बता दें कि शुक्रवार को सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
औपनिवेशिक मानसिकता त्यागें और भारतीय शक्ति पर करें भरोसा : वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को रेल अधिकारियों से जीवन के हर क्षेत्र में गुलामी की मानसिकता को पूरी तरह त्यागने का आग्रह किया। उन्होंने 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में भारतीय कंपनियों की क्षमता और कौशल पर विश्वास जताने की आवश्यकता पर बल दिया। रेल मंत्री ने कहा कि स्वदेश निर्मित वंदे भारत ट्रेनों ने वैश्विक स्तर पर भारत की तकनीकी शक्ति को सिद्ध किया है। उन्होंने 100 रेलकर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत-विकसित रेल के लक्ष्य को पाने के लिए हमें पूरी तरह नई ऊंचाइयों को छूना होगा।
सेना प्रमुख की यूएई, श्रीलंका दौरे से रक्षा सहयोग को मिली नई गति
सेना प्रमुख उप्रेंद्र द्विवेदी की इस महीने यूएई और श्रीलंका की यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के रक्षा और सैन्य सहयोग को नई गति मिली है। इन दौरों के दौरान हुए उच्चस्तरीय संवाद और ठोस क्षमता-विकास पहलों ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया है। जनरल द्विवेदी ने 5-6 जनवरी को यूएई और 7-8 जनवरी को श्रीलंका का दौरा किया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन यात्राओं से पश्चिम एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र में मित्र देशों के साथ भारत की प्रतिबद्धता, आपसी विश्वास और इंटरऑपरेबिलिटी को बल मिला है। मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा शांति, स्थिरता और सहयोगात्मक सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में भारत की भूमिका को भी रेखांकित करता है। यूएई प्रवास के दौरान सेना प्रमुख ने यूएई थल सेना के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत की। इन चर्चाओं में रक्षा सहयोग को मजबूत करने, संयुक्त प्रशिक्षण बढ़ाने, पेशेवर सैन्य आदान-प्रदान और तालमेल को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।
हरिवंश नारायण को तीसरा कार्यकाल मिलना मुश्किल
राज्यसभा के उपसभापति और जदयू के वरिष्ठ नेता हरिवंश नारायण को तीसरा कार्यकाल मिलना मुश्किल लग रहा है। इस मामले में जदयू का नियम और हरिवंश के पार्टी नेतृत्व के साथ खट्टे-मीठे रहे रिश्ते आड़े आ रहा है। हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने जातीय समीकरण दुरुस्त रखने के लिए एक अन्य सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर को तीसरा कार्यकाल देने का संकेत दिया है। इस स्थिति में भाजपा को अप्रैल महीने में राज्यसभा में नए उपसभापति की तलाश करनी होगी। गौरतलब है कि अप्रैल महीने में जदयू के हरिवंश, ठाकुर, राजद के प्रेमचंद्र गुप्ता, एडी सिंह व उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। विधानसभा के समीकरणों के मुताबिक भाजपा और जदयू को दो-दो सीटें मिलनी तय है, जबकि शेष एक सीट के लिए राजग और विपक्षी महागठबंधन के बीच जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा होगी।
सेना प्रमुख की यूएई, श्रीलंका दौरे से रक्षा सहयोग को मिली नई गति
सेना प्रमुख उप्रेंद्र द्विवेदी की इस महीने यूएई और श्रीलंका की यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के रक्षा और सैन्य सहयोग को नई गति मिली है। इन दौरों के दौरान हुए उच्चस्तरीय संवाद और ठोस क्षमता-विकास पहलों ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया है। जनरल द्विवेदी ने 5-6 जनवरी को यूएई और 7-8 जनवरी को श्रीलंका का दौरा किया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन यात्राओं से पश्चिम एशिया और हिंद महासागर क्षेत्र में मित्र देशों के साथ भारत की प्रतिबद्धता, आपसी विश्वास और इंटरऑपरेबिलिटी को बल मिला है। मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा शांति, स्थिरता और सहयोगात्मक सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में भारत की भूमिका को भी रेखांकित करता है। यूएई प्रवास के दौरान सेना प्रमुख ने यूएई थल सेना के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत की। इन चर्चाओं में रक्षा सहयोग को मजबूत करने, संयुक्त प्रशिक्षण बढ़ाने, पेशेवर सैन्य आदान-प्रदान और तालमेल को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।
केरल में बिस्तर गीला करने पर बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स को जलाया, आरोपी मां गिरफ्तार
केरल के पलक्कड़ में एक पांच साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स को उसकी सौतेली मां ने बिस्तर गीला करने पर गर्म चम्मच से जला दिया। पुलिस ने बताया कि घटना पिछले हफ्ते उत्तरी केरल जिले के कांजीकोड के पास हुई। इसका पता तब चला जब बच्ची की आंगनवाड़ी टीचर ने देखा कि उसे स्कूल की कक्षा में बैठने में परेशानी हो रही। मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कर्नाटक में भीषण हादसा, चार लोगों की मौत; 7 घायल
कर्नाटक के तुमकुरु जिले के बाहरी इलाके में एक सड़क हादसे में केरल के सबरीमाला से लौट रहे चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे में सात अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा बेल्लावी के पास तब हुआ जब तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक क्रूजर गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे के समय गाड़ी में 11 यात्री सवार थे। मृतकों में से तीन की पहचान वेंकटेश(30), मरुथप्पा(44) और साक्षी(7) के रूप में हुई है।
'देश की विदेश नीति बेकाबू पेंडुलम' खरगे का सरकार पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चीनी कंपनियों पर लगे 5 साल पुराने प्रतिबंधों को हटाने की सरकारी योजना पर गहरी नाराजगी जताई है। खरगे ने सरकार की विदेश नीति को बेकाबू पेंडुलम बताते हुए कहा कि यह अस्थिरता देश के लिए घातक है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या गलवान में शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को भुला दिया गया है? खरगे ने आरोप लगाया कि एक तरफ चीन को क्लीन चिट दी जा रही है, तो दूसरी तरफ उनके लिए रेड कार्पेट बिछाया जा रहा है। इसके साथ ही रूसी तेल निर्यात पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को खरगे ने आत्मसमर्पण करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय हितों और रणनीतिक स्वच्छता को ताक पर रख दिया है, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
एथलीट सचिन पोसवाल के खिलाफ एफआईआर
सीबीआई ने एथलीट सचिन पोसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सचिन पोसवाल पर आरोप है कि उसने प्रतिबंध से बचने के लिए फर्जी आधार कार्ड और झूठे दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अलग-अलग यूनिक आईडी बनाईं और फिर उन आईडी से विभिन्न खेल आयोजनों में हिस्सा लिया। आरोप है कि सचिन पोसवाल ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को धोखा दिया, ताकि वह उन पर लगे चार साल के बैन से बच सके। एफआईआर में कहा गया है, 'सचिन पोसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 (धोखाधड़ी), 336 (जालसाजी) और 340 के तहत एक रेगुलर केस दर्ज किया गया है। यह मामला जांच एजेंसी की स्पेशल क्राइम यूनिट को सौंप दिया गया है।