सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   In BMC polls Rahul Narvekar's brother among richest candidates wealth rises in nine years

BMC polls: राहुल नार्वेकर के भाई सबसे अमीर प्रत्याशियों में से एक, नौ साल में बढ़ी 1800 गुना संपत्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Sat, 10 Jan 2026 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव 15 जनवरी को होने हैं। वार्ड 226 से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नरवेकर के छोटे भाई मकरंद नरवेकर चुनावी मैदान में हैं। वह इस चुनाव में सबसे धनी प्रत्याशियों में शामिल हैं। उन्होंने 124.4 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जो नौ साल में लगभग 1,800 प्रतिशत बढ़ी है। 

In BMC polls Rahul Narvekar's brother among richest candidates wealth rises in nine years
राहुल नार्वेकर, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव 15 जनवरी को होने वाले हैं। इस चुनाव में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नरवेकर के छोटे भाई मकरंद नरवेकर सबसे धनी उम्मीदवारों में से एक हैं। इनकी  घोषित संपत्ति 124.4 करोड़ रुपये है। वह भाजपा के टिकट पर वार्ड नंबर 226 से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, अन्य उच्च संपत्ति वाले उम्मीदवारों में पूर्व शिवसेना विधायक सदा सर्वंकर के बेटे समाधान सर्वंकर ने 46.59 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। इसके साथ ही शिवसेना (यूबीटी) की उम्मीदवार और पूर्व महापौर श्रद्धा जाधव ने 46.34 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है।

Trending Videos


नौ साल में 1800 प्रतिशत बढ़ संपत्ति
चुनाव आयोग के समक्ष दायर किए गए उनके हलफनामे के अनुसार, मकरंद नरवेकर की संपत्ति (जिसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है) नौ साल पहले की तुलना में 1,868 प्रतिशत बढ़ गई है  उन्होंने अक्टूबर 2022 और नवंबर 2025 के बीच तटीय रायगढ़ जिले के तेजी से विकसित हो रहे अलीबाग में कृषि भूमि के 27 भूखंड खरीदे।47 वर्षीय मकरंद नरवेकर ने अपना पेशा वकील बताया है। 27 पृष्ठों के हलफनामे के अनुसार, उनकी 124.4 करोड़ रुपये की संपत्ति में से 32.14 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 92.32 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है। उन पर विभिन्न व्यक्तियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए ऋणों, उधारों और असुरक्षित ऋणों के रूप में 16.68 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें-  Maharashtra: 'एक दिन हिजाब पहनी बेटी बनेगी देश की पीएम', पाकिस्तान का जिक्र कर ओवैसी का बड़ा बयान

पहली बार चुनाव लड़ते वक्त 6.3 करोड़ रुपये की संपत्ति थी

2017 में भाजपा के टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ते समय उन्होंने 6.3 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 2012 में, जब उन्होंने पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नगर निगम चुनाव लड़ा था, तब उनकी संपत्ति 3.67 करोड़ रुपये की थी। वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अब तक उनकी कुल आय 2.77 करोड़ रुपये है। उनकी संपत्तियों में 6,66,370 रुपये की बैंक जमा राशि, तीन वाहन शामिल हैं, जिनमें 40.75 लाख रुपये और 38.75 लाख रुपये मूल्य की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर सिग्मा कारें और 9 लाख रुपये मूल्य की एक मारुति ग्रैंड विटारा शामिल हैं। हलफनामे में कहा गया है कि परिवार के सदस्यों, अन्य व्यक्तियों और एजेंसियों से भी उन पर 30.11 करोड़ रुपये बकाया हैं।

यह भी पढ़ें-  RS Polls: असम की तीन सीटों पर चुनाव, CM हिमंता बोले- दो पर जीत तय; जानिए तीसरी के लिए भाजपा की क्या तैयारी?

दक्षिण मुंबई के कोलाबा और अलीबाग में संपत्ती
उनके पास दक्षिण मुंबई के कोलाबा में 7.99 करोड़ रुपये का एक फ्लैट और अलीबाग में 29 कृषि भूमि के टुकड़े हैं - जिनमें से 27 उनके स्वामित्व में हैं। वहीं, दो उनकी पत्नी रचना के स्वामित्व में हैं। अलीबाग बॉलीवुड हस्तियों, क्रिकेटरों और उद्योगपतियों का पसंदीदा सप्ताहांत स्थल है। हलफनामे के अनुसार, ये जमीनें अक्टूबर 2022 और नवंबर 2025 के बीच खरीदी गई थीं और फ्लैट अक्टूबर 2021 में खरीदा गया था। कृषि भूमि के ये टुकड़े जीरादपाड़ा, किहिम, धोकावाडे, ससवाने, म्हात्रोलीवाड़ी और मापगांव गांवों में स्थित हैं। हलफनामे में कहा गया है कि नरवेकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि का वर्तमान मूल्यांकन लगभग 89.91 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के स्वामित्व वाली भूमि का मूल्य 2.41 करोड़ रुपये है।

वार्ड 226 से मकरंद नरवेकर के खिलाफ चुनाव लड़ रही एकमात्र उम्मीदवार तेजल पवार ने बुधवार को आरोप लगाया कि उन पर और उनके पति दीपक पवार पर चुनाव से हटने का दबाव बनाया जा रहा है। निर्दलीय उम्मीदवार तेजल को शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस का समर्थन प्राप्त है।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed