{"_id":"69640df29697af17a306c06e","slug":"news-updates-12th-jan-north-east-west-south-india-elections-2026-politics-crime-national-news-in-hindi-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Updates: जेएनयू दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति; मंदिर में अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Updates: जेएनयू दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति; मंदिर में अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:55 AM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें
- फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
पटना से मुंबई जा रही एक महिला की रविवार को पटना एयरपोर्ट पर मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि महिला स्पाइसजेट की फ्लाइट में चढ़ने जा रही थी, तभी शाम करीब 4.40 बजे जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी होल्ड एरिया में वह गिर गई। उन्होंने बताया कि तुरंत पास के एक डॉक्टर को बुलाया गया और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) सहित फर्स्ट एड दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट फायर सर्विस को अलर्ट किया गया और करीब 4.50 बजे एक एम्बुलेंस पहुंची। एक अधिकारी ने महिला की पहचान बताए बिना कहा, 'यात्री को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। फायर क्रू ने बताया कि अस्पताल में यात्री को मृत घोषित कर दिया गया।'
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट फायर सर्विस को अलर्ट किया गया और करीब 4.50 बजे एक एम्बुलेंस पहुंची। एक अधिकारी ने महिला की पहचान बताए बिना कहा, 'यात्री को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। फायर क्रू ने बताया कि अस्पताल में यात्री को मृत घोषित कर दिया गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
मकर संक्रांति पर खुलेंगे माता वैष्णो देवी की प्राचीन गुफा के कपाट
माता वैष्णो देवी की स्वर्ण जड़ित प्राचीन गुफा के कपाट मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। इससे पहले अटका स्थल पर गुफा की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ सचिन कुमार वैश्य व अन्य प्रशासनिक अधिकारी दोपहर 12:00 बजे पूजा-अर्चना के बाद गुफा के कपाट खोलेंगे। गुफा में सबसे पहले मुख्य पुजारी, सीईओ के साथ ही अन्य अधिकारी प्रवेश करेंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा में प्रवेश करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
मंदिर में अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के सफिलगुडा इलाके के मशहूर कट्टा मैसम्मा मंदिर परिसर में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने और मूर्तियों के सामने अश्लील हरकतें करने के आरोप में 26 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अल्ताफ को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।
पूर्व आईपीएस की पत्नी से 2.58 करोड़ की ठगी
तेलंगाना के हैदराबाद में साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में निवेश से मुनाफे का झांसा देकर एक पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी से 2.58 करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, यह मामला पिछले साल नवंबर में शुरू हुआ था। पीड़िता को एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप पर एक ग्रुप में शामिल होने का निमंत्रण मिला। इस ग्रुप में शेयर बाजार से जुड़े निवेश और भारी मुनाफे के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे।
ग्रुप में दिनेश सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को विशेषज्ञ बताकर क्लास और विश्लेषण भेजे, इससे सदस्यों का भरोसा बढ़ा। उसने सेबी पंजीकरण प्रमाणपत्र की प्रतियां भी साझा कीं। निर्देशों के अनुसार पीड़िता ने ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया और लगातार रकम जमा की, यहां तक कि सोने के आभूषणों पर लोन भी लिया। हालांकि, बार-बार अलग-अलग बैंकों के खातों में पैसे जमा कराने को लेकर शक हुआ। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
ग्रुप में दिनेश सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को विशेषज्ञ बताकर क्लास और विश्लेषण भेजे, इससे सदस्यों का भरोसा बढ़ा। उसने सेबी पंजीकरण प्रमाणपत्र की प्रतियां भी साझा कीं। निर्देशों के अनुसार पीड़िता ने ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया और लगातार रकम जमा की, यहां तक कि सोने के आभूषणों पर लोन भी लिया। हालांकि, बार-बार अलग-अलग बैंकों के खातों में पैसे जमा कराने को लेकर शक हुआ। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
हैदराबाद : 300 लावारिस कुत्तों की हत्या, नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज
तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में लगभग 300 लावारिस कुत्तों की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पशु कल्याण कार्यकर्ताओं अदुलापुरम गौतम और फरजाना बेगम ने 9 जनवरी को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि 6 जनवरी से तीन दिनों के भीतर श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में इन कुत्तों को मार डाला गया।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों ने दो लोगों को काम पर रखकर कुत्तों को जहर दिलवाया। बाद में उनके शवों को गांव के बाहरी इलाकों में फेंक दिया गया। श्यामपेट पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस क्रूरता के पीछे शामिल सभी दोषियों की तलाश कर रही है।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों ने दो लोगों को काम पर रखकर कुत्तों को जहर दिलवाया। बाद में उनके शवों को गांव के बाहरी इलाकों में फेंक दिया गया। श्यामपेट पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस क्रूरता के पीछे शामिल सभी दोषियों की तलाश कर रही है।
जेएनयू दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के नौवें दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सभागार में होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे। समारोह में 460 से अधिक पीएचडी शोधार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। जेएनयू प्रशासन के अनुसार यह समारोह छात्रों की वर्षों की कठोर शैक्षणिक मेहनत और शोध कार्य की उपलब्धियों का उत्सव है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समारोह का आयोजन सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा। यह व्यवस्था देश-विदेश में रहने वाले जेएनयू के पूर्व छात्रों के लिए की गई है।