सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   After Operation Sindoor Masood Azhar threat of suicide attacks security agencies say sign of desperation

Terror: ऑपरेशन सिंदूर में तबाह मसूद अजहर बौखलाया, दी आत्मघाती हमले की गीदड़भभकी; एजेंसियां बोलीं- ये हताशा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 12 Jan 2026 04:59 AM IST
विज्ञापन
सार

Masood Azhar Threat: मसूद अजहर के धमकी भरे ऑडियो संदेश को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसकी हताशा मान रही हैं। एजेंसियों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद कमजोर हो चुका है और यह धमकी संगठन में जान फूंकने की कोशिश है। आइए पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं।

After Operation Sindoor Masood Azhar threat of suicide attacks security agencies say sign of desperation
जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की ओर से जारी धमकी भरे ऑडियो संदेश के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हालांकि, एजेंसियों का मानना है कि यह धमकी किसी बड़े हमले की तैयारी से ज्यादा संगठन की कमजोर हालत और हताशा को दिखाती है। भारत हर संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Trending Videos


मसूद अजहर ने एक ऑडियो संदेश जारी कर दावा किया है कि हजारों आत्मघाती हमलावर भारत में घुसने के लिए तैयार हैं। यह ऑडियो किसी रैली में दिए गए भाषण का बताया जा रहा है। हालांकि, इसके जारी होने की तारीख और स्थान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। संदेश में हमले की धमकी देकर डर का माहौल बनाने की कोशिश की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुरक्षा एजेंसियां इसे हताशा क्यों मान रही हैं?
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हाल के समय में जैश-ए-मोहम्मद की ताकत काफी कमजोर हुई है। आतंकी नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है और संगठन बिखराव की स्थिति में है। ऐसे में मसूद अजहर का यह ऑडियो अपने लड़खड़ाते संगठन में दोबारा जान फूंकने की कोशिश माना जा रहा है।

रक्षा विशेषज्ञ क्या संकेत दे रहे हैं?

  • ऑडियो संदेश में ठोस योजना या लक्ष्य का जिक्र नहीं है।
  • धमकी का लहजा डर और बौखलाहट को दिखाता है।
  • हालिया कार्रवाइयों में जैश के कई ठिकाने तबाह हुए हैं।
  • मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों के मारे जाने की बात सामने आई है।
  • कमजोर स्थिति को छिपाने के लिए धमकी दी जा रही है।


भारत की तैयारी कितनी मजबूत है?
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि सीमा और संवेदनशील इलाकों में निगरानी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। खुफिया तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और किसी भी साजिश को शुरुआती चरण में ही नाकाम करने की रणनीति पर काम हो रहा है।


धमकी का असली मकसद क्या माना जा रहा है?
कहा जा रहा है मसूद अजहर की धमकी का असली उद्देश्य भारत में डर फैलाना नहीं, बल्कि अपने समर्थकों को यह दिखाना है कि संगठन अब भी सक्रिय है। सुरक्षा एजेंसियां मानती हैं कि यह ऑडियो एक मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश है, न कि किसी तत्काल हमले का संकेत।


अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article