Top News: PM मोदी गुजरात में जर्मन चांसलर से करेंगे मुलाकात; बर्फीली ठंड से कांपा उत्तर भारत, शीतलहर का अलर्ट
देश और दुनिया में आज कई बड़ी और अहम खबरें सुर्खियों में रहीं। भारत-जर्मनी रिश्तों में नया मोड़ आने के संकेत हैं। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है। इस बैठक में व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग और करीब 52 हजार करोड़ रुपये के पनडुब्बी सौदे पर मुहर लगने की संभावना है। मौसम के मोर्चे पर उत्तर भारत बर्फीली ठंड की चपेट में है। पहाड़ों पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलते दिल्ली समेत आठ राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया, जो 2013 के बाद सबसे कम है। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंता सामने आई है। मोटापा ही नहीं, बल्कि दुबलापन भी युवाओं में बॉडी इमेज को लेकर तनाव और आत्मविश्वास की कमी बढ़ा रहा है। सुरक्षा के मोर्चे पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी मसूद अजहर की धमकी को एजेंसियां उसकी हताशा मान रही हैं। उधर, आई-पैक मामले में ममता बनर्जी पर जांच में हस्तक्षेप के आरोपों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई संभव है। इसरो आज पीएसएलवी रॉकेट से अन्वेषा समेत 14 उपग्रह लॉन्च करेगा, जिससे भारत की निगरानी क्षमता मजबूत होगी। नेपाल में चुनाव से पहले राजशाही की मांग फिर उठी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्कटिक क्षेत्र में रूस-चीन गठजोड़ को लेकर ब्रिटेन सतर्क है, वहीं ट्रंप ने वेनेजुएला अभियान के बहाने चीन को सख्त संदेश दिया है। खेल जगत में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर वनडे सीरीज की दमदार शुरुआत की। देश-विदेश की अहम खबरों के लिए इस पेज पर बने रहें...
भारत पहुंचे जर्मनी के चांसलर: पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, 52 हजार करोड़ के पनडुब्बी सौदे पर लग सकती है मुहर
भारत और जर्मनी के रिश्तों में सोमवार को बड़ा कदम आगे बढ़ सकता है। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज दो दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अहम मुलाकात प्रस्तावित है। इस बैठक में व्यापार, निवेश, रक्षा और अत्याधुनिक तकनीक के साथ-साथ भारत के लिए बेहद अहम पनडुब्बी सौदे पर चर्चा होने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर...
बर्फीली ठंड से कांपा उत्तर भारत: आठ राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, दिल्ली का पारा 3 डिग्री...2013 के बाद सबसे कमपहाड़ों पर बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण उत्तर से लेकर पूर्वी भारत तक ठिठुरन बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब व राजस्थान समेत कई राज्यों में ज्यादातर जगहों पर सुबह का तापमान 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया। पढ़ें पूरी खबर...
National Youth Day: मानसिक स्वास्थ्य बढ़ा रहा है चिंता, मोटापा ही नहीं... दुबलापन भी युवाओं को कर रहा है बेचैन
देश के युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्या सामने आ रही है। अब तनाव और आत्मविश्वास की कमी सिर्फ मोटापे से जूझ रहे युवाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि दुबले-पतले दिखने वाले युवा भी अपने शरीर को लेकर असंतोष महसूस कर रहे हैं। शरीर की बनावट को लेकर तुलना, ताने और समाज की अपेक्षाएं युवाओं के मन पर नकारात्मक असर डाल रही हैं। जर्नल ऑफ एजुकेशन एंड हेल्थ प्रमोशन में प्रकाशित शोध में इसे बॉडी इमेज डिस्ट्रेस कहा जा रहा है, जो धीरे-धीरे युवाओं के आत्मविश्वास को कमजोर कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
Terror: ऑपरेशन सिंदूर में तबाह मसूद अजहर बौखलाया, दी आत्मघाती हमले की गीदड़भभकी; एजेंसियां बोलीं- ये हताशा
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की ओर से जारी धमकी भरे ऑडियो संदेश के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हालांकि, एजेंसियों का मानना है कि यह धमकी किसी बड़े हमले की तैयारी से ज्यादा संगठन की कमजोर हालत और हताशा को दिखाती है। भारत हर संभावित खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। पढ़ें पूरी खबर...
आई-पैक: ममता बनर्जी पर जांच में हस्तक्षेप करने का आरोप, ईडी की याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हो सकती है। ईडी ने याचिका में पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जांच में हस्तक्षेप और बाधा डालने का आरोप लगाया है। मामला राजनीतिक परामर्श कंपनी आई-पैक और उसके निदेशक प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापे से जुड़ा है, जो कोयला तस्करी घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। पढ़ें पूरी खबर...
ISRO: दुश्मन की हर हरकत पर होगी नजर, इसरो के पीएसएलवी रॉकेट से आज होगी उपग्रह अन्वेषा की लॉन्चिंग
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) आज यानी सोमवार को 260 टन वजनी पीएसएलवी-सी62 रॉकेट से उपग्रह अन्वेषा समेत 14 अन्य सैटेलाइट लॉन्च करेगा। यह इस साल का पहला प्रक्षेपण होगा। आज श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 10:18 बजे पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अन्वेषा व 14 अन्य उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया जाएगा। अन्वेषा भारत की निगरानी क्षमताओं को मजबूती देगा। इसकी मदद से हम दुश्मन की हर हरकत पर नजर रख सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
Nepal: नेपाल में चुनाव से पहले फिर राजा की वापसी की मांग क्यों? चुनाव से पहले सड़कों पर उतरे राजशाही समर्थक
नेपाल में आम चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है। राजधानी काठमांडो में रविवार को राजशाही समर्थकों ने रैली निकालकर राजा की बहाली की मांग की। यह रैली जेन-जी आंदोलन के बाद अपदस्थ राजा ज्ञानेंद्र विक्रम शाही के समर्थकों की पहली बड़ी सार्वजनिक मौजूदगी मानी जा रही है। मार्च में होने वाले संसदीय चुनावों से पहले इस प्रदर्शन ने नई बहस छेड़ दी है। पढ़ें पूरी खबर...
Arctic: आर्कटिक महासागर में रूस-चीन के गठजोड़ से डरा ब्रिटेन, क्या ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कब्जे का करेगा समर्थन?
अमेरिका के ग्रीनलैंड पर कब्जे की कोशिश अब रोचक मोड़ लेती नजर आ रही है। दरअसल अब ब्रिटेन की भी इसमें एंट्री हो गई है। दरअसल ब्रिटेन की सरकार अपने नाटो सहयोगी देशों से आर्कटिक महासागर की सुरक्षा को लेकर चर्चा कर रही है। रूस और चीन लगातार आर्कटिक महासागर में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहे हैं और इसे लेकर ब्रिटेन ने चिंता जताई है। इन दोनों देशों का मुकाबला करने के लिए ही ब्रिटेन, नाटो देशों को एकजुट करने की कोशिश में जुट गया है। तो आइए जानते हैं कि पर्दे के पीछे आर्कटिक महासागर क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर क्या कुछ चल रहा है और इसका क्या असर हो सकता है। पढ़ें पूरी खबर...
सिर्फ मादुरो के लिए नहीं था वेनेजुएला में सैन्य अभियान?: ट्रंप की चीन को चेतावनी- अमेरिका महाद्वीप से दूर रहो
पिछले हफ्ते अमेरिकी सेना के अभियान में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान के कई मकसद थे। इनमें एक अहम मकसद चीन को संदेश देना भी था कि वह अमेरिका महाद्वीप से दूर रहे। चीन दो दशक से लैटिन अमेरिका में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसका मकसद केवल आर्थिक अवसर हासिल करना नहीं, बल्कि अपने सबसे बड़े भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के नजदीक रणनीतिक पकड़ बनाना भी है। पढ़ें पूरी खबर...
सांसें रोक देने वाले मुकाबले में भारत की दमदार जीत, विराट और गिल के अर्धशतक; श्रेयस की शानदार वापसी
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। रविवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 306 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह भारत द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इससे पहले भारत ने 2010 में बंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 316 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। पढ़ें पूरी खबर...