सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Mani Shankar Aiyar criticised concept of Hindutva during debate hosted by Calcutta Debating Circle

Hindutva: 'हिंदू महान आध्यात्मिक धर्म, हिंदुत्व राजनीतिक विचारधारा', कलकत्ता क्लब डिबेट में बोले मणिशंकर अय्यर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: लव गौर Updated Mon, 12 Jan 2026 07:39 AM IST
विज्ञापन
सार

Mani Shankar Aiyar: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने हिंदुत्व की विचारधारा की आलोचना करते हुए एक बहस के दौरान इसे एक ऐसे हिंदू धर्म के रूप में वर्णित किया, जो भय की स्थिति में है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंदू धर्म एक महान आध्यात्मिक धर्म है, जबकि हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा है।

Mani Shankar Aiyar criticised concept of Hindutva during debate hosted by Calcutta Debating Circle
कलकत्ता क्लब की डिबेट 2026 में मणिशंकर अय्यर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर एक बार फिर चर्चाओं में हैं। रविवार को उन्होंने कलकत्ता क्लब की डिबेट 2026 में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने हिंदुत्व की अवधारणा की आलोचना की। मणिशंकर अय्यर ने हिंदुत्व की विचारधारा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि हिंदू धर्म एक महान आध्यात्मिक परंपरा है, जबकि हिंदुत्व एक राजनीतिक ग्रंथ मात्र है। उन्होंने यह टिप्पणी कोलकाता क्लब में आयोजित कलकत्ता डिबेटिंग सर्कल की बहस के दौरान की, जिसका विषय 'हिंदू धर्म को हिंदुत्व से संरक्षण की आवश्यकता है' था।
Trending Videos


बहस के दौरान मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हिंदुत्व, हिंदू धर्म को भय की स्थिति में दिखाता है, जिसमें 80 प्रतिशत हिंदुओं को 14 प्रतिशत मुसलमानों से डराया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुत्व के नाम पर समाज में असहिष्णुता और हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अय्यर ने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर कभी चर्च में क्रिसमस लंच में शामिल होने पर एक आदिवासी बच्ची के साथ दुर्व्यवहार होता है, तो कभी शॉपिंग मॉल में लगे क्रिसमस की सजावट को हटाया जाता है। उन्होंने दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने बौद्ध धर्म को हिंदुओं के लिए अस्तित्वगत खतरा बताया था और उसे हिंदुत्व के विरुद्ध करार दिया था।

अपने बयान में मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'हिंदुत्व हिंदू धर्म का वह रूप है, जो एक तरह का पागलपन है। यह 80 फीसदी हिंदुओं को 14 प्रतिशत मुसलमानों के सामने कांपने के लिए कहता है। हिंदुत्व वह है जब एक भाजपा नेता एक अंधी, भूखी आदिवासी लड़की को थप्पड़ मारता है, क्योंकि वह चर्च में क्रिसमस के भोज में शामिल होती है। हिंदुत्व शॉपिंग मॉल पर धावा बोलकर क्रिसमस की सजावट तोड़ देता है। सावरकर ने बौद्ध धर्म को सभी हिंदुओं के लिए अस्तित्वगत खतरा बताया था। उन्होंने इसे हिंदुत्व का परम खंडन बताया , जो सार्वभौमिकता और अहिंसा का नशा फैलाता है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय शक्ति और यहां तक कि हिंदू जाति के अस्तित्व के लिए भी विनाशकारी है।'

कांग्रेस नेता ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के बीच स्पष्ट अंतर बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हिंदू धर्म एक महान आध्यात्मिक धर्म है, जबकि हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू धर्म ने तमाम कठिनाइयों और संघर्षों का सामना किया, फिर भी हिंदुत्व के संरक्षण के बिना ही वह जीवित रहा और फलता-फूलता रहा।

मणिशंकर अय्यर ने कहा ,'हिंदू धर्म एक महान आध्यात्मिक धर्म है। हिंदुत्व एक राजनीतिक विचारधारा है। हिंदुत्व तो 1923 में ही अस्तित्व में आया, हिंदुत्व से पहले हजारों वर्षों तक हिंदू धर्म ने कई कठिनाइयों और संघर्षों का सामना किया और फिर भी जीवित रहा, फलता-फूलता रहा, उसे हिंदुत्व के संरक्षण की कोई आवश्यकता नहीं थी। गांधी और स्वामी विवेकानंद के हिंदू धर्म को सावरकर के हिंदुत्व द्वारा न तो संरक्षित किया जा सकता है और न ही बढ़ावा दिया जा सकता है।'

अपडेट की जा रही है...
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed