सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   12 january 2026 major events

आज के दिन: भारत-जर्मनी के बीच द्विपक्षीय वार्ता, विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Mon, 12 Jan 2026 07:31 AM IST
विज्ञापन
सार

नमस्कार! आज है सोमवार, 12 जनवरी। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आज देश-दुनिया में क्या कुछ होने वाला है? आइए जानते हैं...

12 january 2026 major events
आज की खबरें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज 12 जनवरी 2026 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के बीच वार्ता होगी। वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 

Trending Videos

 

विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद 

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद कार्यक्रम में 3,000 से अधिक युवाओं से सीधे बातचीत करेंगे। इस दौरान युवा विभिन्न राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार और सुझाव पीएम मोदी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यह आयोजन स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर होने वाला है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री भारत मंडपम में होने वाले विकसित भारत युवा नेता संवाद 2026 के समापन सत्र में भाग लेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी चांसलर से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अहमदाबाद में जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात करेंगे। सुबह करीब 9:30 बजे दोनों नेता साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे। फिर सुबह करीब 10 बजे साबरमती रिवरफ्रंट पर अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद सुबह 11:15 बजे से गांधीनगर में द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें प्रधानमंत्री और जर्मन चांसलर भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। हाल ही में इस साझेदारी के 25 वर्ष पूरे हुए हैं।

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में सुनवाई

कैश कांड में सोमवार को जस्टिस यशवंत वर्मा को कमिटी के सामने पेश होना होगा। इससे पहले इस मामले पर 8 जनवरी को सुनवाई हुई थी। जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास के बाहर जले हुए नोटों के बंडल बरामद हुए थे। इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। इसके साथ ही जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हो गई थी।  

पंकज चौधरी का अयोध्या दौरा

उत्तर प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सोमवार को अयोध्या दौरा पर जाएंगे।

विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबला 

सोमवार से विजय हजारे ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। इनकी विजेता टीमों की सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी। वहीं, सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली दो टीमें 18 जनवरी को फाइनल खेलेंगी। पहले दिन क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक का सामना मुंबई से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा। इसी दिन होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की जंग सौराष्ट्र से होगी। यह भिड़ंत बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 2 में होगी।

महिला प्रीमियर लीग 

डब्ल्यूपीएल में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना हैं। वहीं, यूपी की कप्तान मेग लैनिंग हैं। मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

महात्मा गांधी का आखिरी भाषण

आज ही के दिन 1948 में महात्मा गांधी ने अपना आखिरी भाषण दिया था। इसके बाद वो 13 जनवरी से अनशन पर चले गए थे। 12 जनवरी की शाम को दिए अपने आखिरी भाषण में उन्होंने कहा था कि सांप्रदायिक दंगों में बर्बादी देखने से बेहतर है मौत को गले लगा लेना। 1947 में जब आजादी मिली,  तब भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग देश बन गए। बंटवारे की वजह से देशभर में सांप्रदायिक हिंसा होने लगी। हिंदू, मुस्लिम और सिख एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। इन दंगों ने गांधीजी को झकझोर कर रख दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed