{"_id":"6965560efc1657d23a00b84d","slug":"news-updates-13th-january-headlines-east-west-north-south-politics-crime-pm-modi-national-news-in-hindi-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Updates: मणिपुर में बम धमाके में शामिल उग्रवादी गिरफ्तार; केरल में पूर्व सांसद थॉमस कुथिरावट्टम का निधन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Updates: मणिपुर में बम धमाके में शामिल उग्रवादी गिरफ्तार; केरल में पूर्व सांसद थॉमस कुथिरावट्टम का निधन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Tue, 13 Jan 2026 01:07 PM IST
विज्ञापन
आज की बड़ी खबरें।
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर हुए बम धमाके में कथित तौर पर शामिल एक प्रतिबंधित संगठन के उग्रवादी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। 35 वर्षीय आरोपी, जो कांगलेई यावोल कन्ना लुप (KYKL) का एक सक्रिय सदस्य है, उसे पुलिस ने काकचिंग जिले के कोमनाओ माखा लीकाई इलाके से पकड़ा है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी को रात करीब 8 बजे मोइरांग थाना लीकाई इलाके में एलिडास फ्यूल स्टेशन पर बम फेंका गया था। एक अधिकारी ने बताया कि धमाके के बाद पूर्वोत्तर राज्य के घाटी वाले इलाकों में सभी फ्यूल स्टेशन अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए गए। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी की गिरफ्तारी के बाद धमाके में कथित तौर पर शामिल उसके साथियों की भी पहचान कर ली गई है, और उन्हें पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
केरल: पूर्व सांसद थॉमस कुथिरावट्टम का 80 साल की उम्र में निधन
केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद थॉमस कुथिरावट्टम का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण लंबे समय तक आराम करने के बाद सोमवार शाम को उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया। चेंगन्नूर के कल्लिसरी के रहने वाले कुथिरावट्टम केरल की राजनीति में एक जाना-पहचाना चेहरा थे और केरल कांग्रेस के साथ उनका लंबा जुड़ाव था।
उन्होंने 1985 से 1991 तक राज्यसभा सदस्य के रूप में काम किया, इस दौरान उन्होंने केरल के हितों का सक्रिय रूप से प्रतिनिधित्व किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के मणि ने कुथिरावट्टम के निधन पर शोक व्यक्त किया।
केरल: स्कूटर पलटने से गलती से गोली चलने से वकील की मौत
केरल के कोट्टायम में 56 साल के एक वकील की उस समय मौत हो गई, जब उनका स्कूटर फिसलकर पलट गया और गलती से बंदूक से गोली चल गई। यह घटना सोमवार रात करीब 9 बजे उझावूर के पास नीरुरुट्टी में हुई।
मृतक की पहचान उझावूर के रहने वाले ओक्काट्टू जोबी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार जोबी ढलान से नीचे जाते समय अपने स्कूटर से कंट्रोल खो बैठे, जिसके बाद दोपहिया वाहन पलट गया। पुलिस ने बताया कि गिरने के दौरान उनके पास रखी बंदूक दब गई और गलती से गोली चल गई। गोली उनके सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुराविलंगड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जोबी शिकार करने जाते थे और बंदूक उसी मकसद के लिए थी।
तमिलनाडु: देसी बम निगलने से हाथी के बच्चे की मौत, किसान गिरफ्तार
तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व में एक हाथी के बच्चे की देसी बम निगलने से मौत हो गई और इस सिलसिले में एक किसान को गिरफ्तार किया गया है। वन अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले गुथियालथुर रिजर्व फॉरेस्ट में गश्त के दौरान दो वर्षीय हाथी का बच्चा मृत मिला, जिसकी सूचना वन पशु चिकित्सक को दी गई। उन्होंने सोमवार को बताया कि हाथी की सूंड और मुंह में खून बहने के निशान देखे गए थे।
पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया और बताया कि हाथी की मौत देसी बम खाने से हुई है। वन अधिकारियों को शक था कि बम किसी शिकारी या किसान ने वहां फेंका होगा जो हाथियों को खेतों में आने से रोकना चाहता था। जांच के बाद उन्होंने इलाके के एक किसान कलिमुथु (43) को गिरफ्तार कर लिया है।
केरल के कोट्टायम में 56 साल के एक वकील की उस समय मौत हो गई, जब उनका स्कूटर फिसलकर पलट गया और गलती से बंदूक से गोली चल गई। यह घटना सोमवार रात करीब 9 बजे उझावूर के पास नीरुरुट्टी में हुई।
मृतक की पहचान उझावूर के रहने वाले ओक्काट्टू जोबी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार जोबी ढलान से नीचे जाते समय अपने स्कूटर से कंट्रोल खो बैठे, जिसके बाद दोपहिया वाहन पलट गया। पुलिस ने बताया कि गिरने के दौरान उनके पास रखी बंदूक दब गई और गलती से गोली चल गई। गोली उनके सिर में लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुराविलंगड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जोबी शिकार करने जाते थे और बंदूक उसी मकसद के लिए थी।
तमिलनाडु: देसी बम निगलने से हाथी के बच्चे की मौत, किसान गिरफ्तार
तमिलनाडु के इरोड जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व में एक हाथी के बच्चे की देसी बम निगलने से मौत हो गई और इस सिलसिले में एक किसान को गिरफ्तार किया गया है। वन अधिकारियों ने बताया कि कुछ दिन पहले गुथियालथुर रिजर्व फॉरेस्ट में गश्त के दौरान दो वर्षीय हाथी का बच्चा मृत मिला, जिसकी सूचना वन पशु चिकित्सक को दी गई। उन्होंने सोमवार को बताया कि हाथी की सूंड और मुंह में खून बहने के निशान देखे गए थे।
पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया और बताया कि हाथी की मौत देसी बम खाने से हुई है। वन अधिकारियों को शक था कि बम किसी शिकारी या किसान ने वहां फेंका होगा जो हाथियों को खेतों में आने से रोकना चाहता था। जांच के बाद उन्होंने इलाके के एक किसान कलिमुथु (43) को गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व नौसेना प्रमुख को जारी नोटिस सिस्टम का हिस्सा, पेश होने की जरूरत नहीं: आयोग
चुनाव आयोग ने साफ किया कि गोवा में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश को जारी नोटिस एक सिस्टम-संचालित प्रक्रिया का नतीजा है। आयोग ने कहा कि उनके पिछले गणना प्रपत्र में अधूरी जानकारी की वजह से नोटिस भेजा गया। वीर चक्र विजेता और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो एडमिरल प्रकाश (81) को भेजे गए नोटिस से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। सोमवार को जारी स्पष्टीकरण में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी डा. मेडोरा एरमोमिला डीकोस्टा ने कहा कि फॉर्म अब ठीक से भर दिया गया है और पूर्व नौसेना प्रमुख को अब पेश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि एडमिरल के फॉर्म में पिछले एसआईआर से संबंधित जानकारी नहीं थी, जिसमें मतदाता का नाम, ईपीआईसी नंबर, विधानसभा क्षेत्र का नाम और नंबर, पार्ट नंबर और मतदाता सूची में सीरियल नंबर शामिल हैं।
आतंकी साजिशों पर डिजिटल प्रहार, अब देश के 780 जिलों से जुड़ेगा एनएसजी का आईईडी डाटा सिस्टम
देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक अभेद्य बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश के 780 जिलों को अब नेशनल आईईडी डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (एनआईडीएमएस) के माध्यम से एक सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की ओर से विकसित यह देश का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो बम धमाकों और आईईडी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगा। बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में इसे लॉन्च करते हुए अगली पीढ़ी का सुरक्षा कवच करार दिया है। आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में यह तकनीक सुरक्षा बलों के लिए गेम चेंजर साबित होगी, जिससे जांच में सटीकता आएगी और निर्दोष नागरिकों की जान बचाई जा सकेगी। यह प्रणाली केवल एक डाटाबेस नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग से लैस एक स्मार्ट शील्ड है। इसमें वर्ष 1999 से अब तक के सभी आईईडी रिकवरी और ब्लास्ट की डिजिटल जानकारी उपलब्ध है। इस सिस्टम की मदद से सुरक्षा एजेंसियां पुराने हमलों के तरीकों का विश्लेषण कर भविष्य के खतरों का पूर्वानुमान लगा सकेंगी।
आईआईटी की तकनीक से 50% ज्यादा दूर जाएगा तोप का गोला
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान ने ऐसे रैमजेट इंजन वाले तोप के गोले तैयार किए हैं, जिनसे सेना की मौजूदा तोपों की वार करने की दूरी लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों ने 155 एमएम के सामान्य तोप के गोले में एक छोटा रैमजेट इंजन लगाया है। यह इंजन गोले के तोप से बाहर निकलने के बाद काम करता है और उसे आगे बढ़ने की अतिरिक्त ताकत देता है। इससे गोला ज्यादा दूर तक और अधिक असरदार तरीके से लक्ष्य तक पहुंचता है। खास बात यह है कि इस तकनीक के लिए नई तोपें या महंगे मिसाइल सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं है। संस्थान के अनुसार अलग-अलग तोप प्रणालियों पर किए गए परीक्षणों में अच्छे नतीजे मिले हैं। इस तकनीक के इस्तेमाल से एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम की मारक दूरी 40 किलोमीटर से बढ़कर करीब 70 किलोमीटर हो गई। जबकि वज्र के-9 तोप की दूरी 36 किलोमीटर से बढ़कर 62 किलोमीटर और धनुष तोप की दूरी 30 किलोमीटर से बढ़कर लगभग 55 किलोमीटर तक पहुंच गई। यह परियोजना वर्ष 2020 में सेना के साथ मिलकर शुरू की गई थी। इसके तहत कई बार तोप और मैदानी परीक्षण किए गए। इन परीक्षणों में गोला सुरक्षित रूप से तोप से बाहर निकला, उसका सही संतुलन बना रहा और रैमजेट इंजन भी सही समय पर चालू हुआ। यह तकनीक आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। संस्थान की यह सफलता यह दिखाती है कि मौजूदा हथियार प्रणालियों को बेहतर बनाकर भी कम खर्च में अधिक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। आईआईटी मद्रास ने बताया कि इस परियोजना पर काम करने वाली टीम का नेतृत्व एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पीए रामकृष्णा ने किया। कई अन्य वैज्ञानिक व सेना के रिटायर्ड अधिकारियों ने भी इसमें योगदान दिया।
53.28 करोड़ की जीएसटी चोरी में खनन कंपनियों का निदेशक गिरफ्तार
नगालैंड में दो खनन कंपनियों के निदेशक को 53.28 करोड़ की जीएसटी चोरी में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि दीमापुर स्थित सीजीएसटी चोरी रोधी इकाई, धोखाधड़ी से फर्जी चालान जारी करने के मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान फर्जीवाड़े का पता चला। गिरफ्तार आरोपी बेंडांगतोशी माइनिंग प्रालि. और केविथो माइनिंग प्रालि. के निदेशक अतीक उर रहमान बरभुइया के रूप में हुई है। ये दोनों कंपनियां कोयला आपूर्ति का काम करती हैं।अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी रिटर्न की जांच से पता चला कि दोनों कंपनियों ने धोखाधड़ी से क्रमशः 27.52 और 25.76 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया। जांच में यह भी पाया गया कि कंपनियों ने माल की आवाजाही के बिना चालान जारी किए और ई-वे बिल, परिवहन रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज पेश नहीं किए।
चुनाव आयोग ने साफ किया कि गोवा में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश को जारी नोटिस एक सिस्टम-संचालित प्रक्रिया का नतीजा है। आयोग ने कहा कि उनके पिछले गणना प्रपत्र में अधूरी जानकारी की वजह से नोटिस भेजा गया। वीर चक्र विजेता और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो एडमिरल प्रकाश (81) को भेजे गए नोटिस से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। सोमवार को जारी स्पष्टीकरण में निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी डा. मेडोरा एरमोमिला डीकोस्टा ने कहा कि फॉर्म अब ठीक से भर दिया गया है और पूर्व नौसेना प्रमुख को अब पेश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि एडमिरल के फॉर्म में पिछले एसआईआर से संबंधित जानकारी नहीं थी, जिसमें मतदाता का नाम, ईपीआईसी नंबर, विधानसभा क्षेत्र का नाम और नंबर, पार्ट नंबर और मतदाता सूची में सीरियल नंबर शामिल हैं।
आतंकी साजिशों पर डिजिटल प्रहार, अब देश के 780 जिलों से जुड़ेगा एनएसजी का आईईडी डाटा सिस्टम
देश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक अभेद्य बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश के 780 जिलों को अब नेशनल आईईडी डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (एनआईडीएमएस) के माध्यम से एक सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की ओर से विकसित यह देश का पहला ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो बम धमाकों और आईईडी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी को एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगा। बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल में इसे लॉन्च करते हुए अगली पीढ़ी का सुरक्षा कवच करार दिया है। आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में यह तकनीक सुरक्षा बलों के लिए गेम चेंजर साबित होगी, जिससे जांच में सटीकता आएगी और निर्दोष नागरिकों की जान बचाई जा सकेगी। यह प्रणाली केवल एक डाटाबेस नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग से लैस एक स्मार्ट शील्ड है। इसमें वर्ष 1999 से अब तक के सभी आईईडी रिकवरी और ब्लास्ट की डिजिटल जानकारी उपलब्ध है। इस सिस्टम की मदद से सुरक्षा एजेंसियां पुराने हमलों के तरीकों का विश्लेषण कर भविष्य के खतरों का पूर्वानुमान लगा सकेंगी।
आईआईटी की तकनीक से 50% ज्यादा दूर जाएगा तोप का गोला
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान ने ऐसे रैमजेट इंजन वाले तोप के गोले तैयार किए हैं, जिनसे सेना की मौजूदा तोपों की वार करने की दूरी लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। आईआईटी मद्रास के वैज्ञानिकों ने 155 एमएम के सामान्य तोप के गोले में एक छोटा रैमजेट इंजन लगाया है। यह इंजन गोले के तोप से बाहर निकलने के बाद काम करता है और उसे आगे बढ़ने की अतिरिक्त ताकत देता है। इससे गोला ज्यादा दूर तक और अधिक असरदार तरीके से लक्ष्य तक पहुंचता है। खास बात यह है कि इस तकनीक के लिए नई तोपें या महंगे मिसाइल सिस्टम लगाने की जरूरत नहीं है। संस्थान के अनुसार अलग-अलग तोप प्रणालियों पर किए गए परीक्षणों में अच्छे नतीजे मिले हैं। इस तकनीक के इस्तेमाल से एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम की मारक दूरी 40 किलोमीटर से बढ़कर करीब 70 किलोमीटर हो गई। जबकि वज्र के-9 तोप की दूरी 36 किलोमीटर से बढ़कर 62 किलोमीटर और धनुष तोप की दूरी 30 किलोमीटर से बढ़कर लगभग 55 किलोमीटर तक पहुंच गई। यह परियोजना वर्ष 2020 में सेना के साथ मिलकर शुरू की गई थी। इसके तहत कई बार तोप और मैदानी परीक्षण किए गए। इन परीक्षणों में गोला सुरक्षित रूप से तोप से बाहर निकला, उसका सही संतुलन बना रहा और रैमजेट इंजन भी सही समय पर चालू हुआ। यह तकनीक आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। संस्थान की यह सफलता यह दिखाती है कि मौजूदा हथियार प्रणालियों को बेहतर बनाकर भी कम खर्च में अधिक परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। आईआईटी मद्रास ने बताया कि इस परियोजना पर काम करने वाली टीम का नेतृत्व एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर पीए रामकृष्णा ने किया। कई अन्य वैज्ञानिक व सेना के रिटायर्ड अधिकारियों ने भी इसमें योगदान दिया।
53.28 करोड़ की जीएसटी चोरी में खनन कंपनियों का निदेशक गिरफ्तार
नगालैंड में दो खनन कंपनियों के निदेशक को 53.28 करोड़ की जीएसटी चोरी में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि दीमापुर स्थित सीजीएसटी चोरी रोधी इकाई, धोखाधड़ी से फर्जी चालान जारी करने के मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान फर्जीवाड़े का पता चला। गिरफ्तार आरोपी बेंडांगतोशी माइनिंग प्रालि. और केविथो माइनिंग प्रालि. के निदेशक अतीक उर रहमान बरभुइया के रूप में हुई है। ये दोनों कंपनियां कोयला आपूर्ति का काम करती हैं।अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी रिटर्न की जांच से पता चला कि दोनों कंपनियों ने धोखाधड़ी से क्रमशः 27.52 और 25.76 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया। जांच में यह भी पाया गया कि कंपनियों ने माल की आवाजाही के बिना चालान जारी किए और ई-वे बिल, परिवहन रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट जैसे दस्तावेज पेश नहीं किए।
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले के सरलंका गांव में सोमवार को भीषण आग लगने से आदिवासी समुदाय के करीब 40 कच्चे घर जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और न ही किसी के घायल होने की सूचना है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया गया कि एक दृष्टिबाधित व्यक्ति के घर में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई। कच्चे घर सूखी घास और सरकंडे से बने होने के कारण आग कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके में फैल गई। दमकल विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घरों में रखा सारा सामान जल चुका था। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने और आगे सहायता का भरोसा दिलाया है।
मदुरै में तनाव की आशंका, तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर भाजपा नेताओं को पुलिस ने रोका
तमिलनाडु के मदुरै में तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर स्थित एक विवादित स्थान पर जाने से पुलिस ने भाजपा नेताओं को रोक दिया। भाजपा नेता एच राजा और उनके साथ मौजूद पार्टी कार्यकर्ता पहाड़ी पर स्थित कल्लाथी मरम यानी अंजीर के पेड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति बिगड़ने और दो समुदायों के बीच तनाव की आशंका को देखते हुए उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। यह विवाद दिसंबर 2025 में कार्तिगई दीपम पर्व के दौरान शुरू हुआ था। आरोप है कि दरगाह के पास स्थित इस पेड़ पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झंडा फहराया था, जिसे हिंदू समुदाय भगवान मुरुगन के स्थल वृक्ष के रूप में पूजता है। भाजपा नेताओं ने इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताते हुए विरोध जताया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस भी हुई, लेकिन पुलिस अपने फैसले पर अडिग रही। पुलिस ने 10 जनवरी को मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पेड़ पर अनधिकृत रूप से झंडा फहराने और अतिक्रमण को लेकर मामला दर्ज किया है। प्रशासन का कहना है कि शांति बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बंगलूरू कोगिलू बेदखली मामले में एनआईए जांच की सिफारिश, भाजपा की रिपोर्ट
बंगलूरू के कोगिलू इलाके में अवैध मकानों को गिराए जाने के मामले में भाजपा की तथ्य-जांच समिति ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की सिफारिश की है। समिति का दावा है कि शहर में जनसांख्यिकीय बदलाव के पीछे संगठित ताकतें काम कर रही हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे कराए गए और गैर-नागरिकों को आधार, वोटर आईडी जैसे दस्तावेज दिलवाए गए। समिति का कहना है कि दिसंबर 2025 में जिन इलाकों में मकान तोड़े गए, वहां के लोग केवल पिछले दो वर्षों से रह रहे थे। भाजपा ने राज्य सरकार पर अवैध कब्जाधारियों के पुनर्वास के जरिए तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनआईए जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन लोग हैं।
मदुरै में तनाव की आशंका, तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर भाजपा नेताओं को पुलिस ने रोका
तमिलनाडु के मदुरै में तिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर स्थित एक विवादित स्थान पर जाने से पुलिस ने भाजपा नेताओं को रोक दिया। भाजपा नेता एच राजा और उनके साथ मौजूद पार्टी कार्यकर्ता पहाड़ी पर स्थित कल्लाथी मरम यानी अंजीर के पेड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति बिगड़ने और दो समुदायों के बीच तनाव की आशंका को देखते हुए उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। यह विवाद दिसंबर 2025 में कार्तिगई दीपम पर्व के दौरान शुरू हुआ था। आरोप है कि दरगाह के पास स्थित इस पेड़ पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने झंडा फहराया था, जिसे हिंदू समुदाय भगवान मुरुगन के स्थल वृक्ष के रूप में पूजता है। भाजपा नेताओं ने इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताते हुए विरोध जताया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बहस भी हुई, लेकिन पुलिस अपने फैसले पर अडिग रही। पुलिस ने 10 जनवरी को मंदिर प्रबंधन की शिकायत पर पेड़ पर अनधिकृत रूप से झंडा फहराने और अतिक्रमण को लेकर मामला दर्ज किया है। प्रशासन का कहना है कि शांति बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बंगलूरू कोगिलू बेदखली मामले में एनआईए जांच की सिफारिश, भाजपा की रिपोर्ट
बंगलूरू के कोगिलू इलाके में अवैध मकानों को गिराए जाने के मामले में भाजपा की तथ्य-जांच समिति ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की सिफारिश की है। समिति का दावा है कि शहर में जनसांख्यिकीय बदलाव के पीछे संगठित ताकतें काम कर रही हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे कराए गए और गैर-नागरिकों को आधार, वोटर आईडी जैसे दस्तावेज दिलवाए गए। समिति का कहना है कि दिसंबर 2025 में जिन इलाकों में मकान तोड़े गए, वहां के लोग केवल पिछले दो वर्षों से रह रहे थे। भाजपा ने राज्य सरकार पर अवैध कब्जाधारियों के पुनर्वास के जरिए तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एनआईए जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे कौन लोग हैं।
रबी फसलों की रिकॉर्ड बुवाई, दलहन तिलहन व गेहूं के रकबे में भारी वृद्धि
देश में इस साल रबी सीजन की फसलों की बुवाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से 9 जनवरी तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन में अब तक 644.29 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। ये पिछले साल की इसी अवधि (626.64 लाख हेक्टेयर) के मुकाबले 17.65 लाख हेक्टेयर अधिक है।
मुख्य खाद्य फसल गेहूं की बुवाई में खासी तेजी देखी गई है। अब तक 334.17 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया जा चुका है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 328.4 लाख हेक्टेयर था। वहीं, धान की बुवाई भी 19.49 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 21.71 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गई है। दलहन फसलों का कुल रकबा 136.36 लाख हेक्टेयर हो गया है। इसमें चने की बुवाई में 4.6% की वृद्धि दर्ज की गई है।
तिलहनों के क्षेत्र में भी 3.53 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें अकेले सरसों का रकबा 89.36 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। मोटे अनाजों (श्री अन्न) में मक्के ने सबसे अधिक रफ्तार पकड़ी है, जो 25.24 लाख हेक्टेयर तक जा पहुंचा है। हालांकि, ज्वार और मटर की बुवाई पिछले साल के मुकाबले थोड़ी धीमी बनी हुई है। कृषि जानकारों का मानना है कि अनुकूल मौसम और बेहतर सरकारी नीतियों के चलते इस बार रबी उत्पादन के पिछले रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
चुनावी फायदे के लिए धर्म व भगवान का इस्तेमाल कर रही भाजपा: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर वोटों के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कर्नाटक के कलबुर्गी में 906 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में खरगे ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में हाल ही में हुए आयोजनों पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर पर पहले हमले के 1,000 साल पूरे होने का कार्यक्रम केवल आगामी राज्य चुनावों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। खरगे ने आरोप लगाया कि असम, बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनावों के कारण ही भाजपा को अब सोमनाथ की याद आई है। उन्होंने जनता से धर्म के नाम पर विभाजित न होने की अपील की।
देश में इस साल रबी सीजन की फसलों की बुवाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से 9 जनवरी तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सीजन में अब तक 644.29 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। ये पिछले साल की इसी अवधि (626.64 लाख हेक्टेयर) के मुकाबले 17.65 लाख हेक्टेयर अधिक है।
मुख्य खाद्य फसल गेहूं की बुवाई में खासी तेजी देखी गई है। अब तक 334.17 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया जा चुका है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 328.4 लाख हेक्टेयर था। वहीं, धान की बुवाई भी 19.49 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 21.71 लाख हेक्टेयर पर पहुंच गई है। दलहन फसलों का कुल रकबा 136.36 लाख हेक्टेयर हो गया है। इसमें चने की बुवाई में 4.6% की वृद्धि दर्ज की गई है।
तिलहनों के क्षेत्र में भी 3.53 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें अकेले सरसों का रकबा 89.36 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। मोटे अनाजों (श्री अन्न) में मक्के ने सबसे अधिक रफ्तार पकड़ी है, जो 25.24 लाख हेक्टेयर तक जा पहुंचा है। हालांकि, ज्वार और मटर की बुवाई पिछले साल के मुकाबले थोड़ी धीमी बनी हुई है। कृषि जानकारों का मानना है कि अनुकूल मौसम और बेहतर सरकारी नीतियों के चलते इस बार रबी उत्पादन के पिछले रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
चुनावी फायदे के लिए धर्म व भगवान का इस्तेमाल कर रही भाजपा: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर वोटों के लिए धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कर्नाटक के कलबुर्गी में 906 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में खरगे ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में हाल ही में हुए आयोजनों पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर पर पहले हमले के 1,000 साल पूरे होने का कार्यक्रम केवल आगामी राज्य चुनावों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। खरगे ने आरोप लगाया कि असम, बंगाल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के चुनावों के कारण ही भाजपा को अब सोमनाथ की याद आई है। उन्होंने जनता से धर्म के नाम पर विभाजित न होने की अपील की।
पश्चिम बंगाल: बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण कोलकाता मेट्रो सेवा बाधित
बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण कोलकाता मेट्रो रेलवे सेवाओं में कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा हुई, क्योंकि बिजली आपूर्ति की समस्या के कारण व्यस्त दक्षिणेश्वर-शाहिद खुदीराम मार्ग पर कोलकाता मेट्रो रेलवे सेवाएं लगभग एक घंटे तक प्रभावित रहीं।
उन्होंने बताया कि यह तकनीकी खराबी नेताजी भवन और रवींद्र सदन स्टेशन के बीच यात्रा कर रही ट्रेन में उत्पन्न हुई।
मेट्रो रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बिजली आपूर्ति की समस्या के कारण ट्रेन रुकने के बाद, यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया और नेताजी भवन स्टेशन ले जाया गया। सुबह 8.46 बजे सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं।
उन्होंने बताया कि यह तकनीकी खराबी नेताजी भवन और रवींद्र सदन स्टेशन के बीच यात्रा कर रही ट्रेन में उत्पन्न हुई।
मेट्रो रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बिजली आपूर्ति की समस्या के कारण ट्रेन रुकने के बाद, यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया और नेताजी भवन स्टेशन ले जाया गया। सुबह 8.46 बजे सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गईं।