Maharashtra: अनिल अंबानी को मिली राहत के खिलाफ तीन बैंक हाईकोर्ट पहुंचे, गडकरी बोले- नागपुर में BJP की जीत तय
सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों ने उद्योगपति अनिल अंबानी और रिलायंस कम्युनिकेशंस लि. के खातों को फ्रॉड घोषित करने की प्रक्रिया पर लगी रोक के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है। इन बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। बैंकों ने दिसंबर 2025 में हाईकोर्ट की एकल पीठ के उस अंतरिम आदेश को चुनौती दी है, जिसमें अनिल अंबानी और उनकी कंपनी को राहत देते हुए सभी मौजूदा और भविष्य की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी। एकल पीठ ने अपने आदेश में कहा था कि बैंक आरबीआई के अनिवार्य दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं और वर्षों बाद गहरी नींद से जागे हैं। सोमवार को चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखड की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान बैंकों ने दलील दी कि खातों को फ्रॉड घोषित करने का आधार बना फॉरेंसिक ऑडिट पूरी तरह वैध है। बैंकों का कहना है कि बीडीओ एलएलपी की ओर से तैयार रिपोर्ट में फंड की हेराफेरी और दुरुपयोग के गंभीर निष्कर्ष दर्ज हैं। बैंकों ने यह भी कहा कि अनिल अंबानी ने केवल तकनीकी आधार पर फॉरेंसिक ऑडिट को चुनौती दी थी और एकल पीठ का आदेश गलत और असंगत है। इसलिए इसे रद्द किया जाना चाहिए। हाईकोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले को आगे की सुनवाई के लिए 14 जनवरी को सूचीबद्ध कर दिया है।
नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय, गडकरी बोले- पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा किया है। एक टॉक शो में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव उन्हें चुनाव जैसा लग ही नहीं रहा है। गडकरी के अनुसार, भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और अब असली सवाल यह है कि क्या पार्टी अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगी। गडकरी ने कहा कि आज की राजनीति विचारधारा से ज्यादा सत्ता केंद्रित हो गई है। उन्होंने राजनीति को सुविधा की राजनीति और प्रतिबद्धता की राजनीति में बांटते हुए कहा कि पहले कार्यकर्ता बिना किसी अपेक्षा के पार्टी से जुड़े रहते थे, लेकिन अब सत्ता में रहने वाली पार्टी में जाने का चलन बढ़ गया है। उन्होंने इसे इंपोर्ट-एक्सपोर्ट राजनीति करार दिया। गडकरी ने नागपुर में किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि शहर का चेहरा बदल चुका है। सड़क, फ्लाईओवर, बुनियादी ढांचे और स्वच्छता के क्षेत्र में बड़े काम हुए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में नागपुर देश के सबसे साफ और सुंदर शहरों में शामिल होगा।
डीबी पाटिल के नाम पर होगा नवी मुंबई का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम जननेता स्वर्गीय डी बी पाटिल के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा नवी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगा। फडणवीस ने कहा कि यह हवाई अड्डा फार्मा, खाद्य प्रसंस्करण, नवाचार और आयात-निर्यात जैसे क्षेत्रों को मजबूती देगा। उन्होंने शहर में चल रहे मेट्रो, सुरंग, जलापूर्ति और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट्स का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अपील की कि वे नगर निगम चुनाव में भाजपा को समर्थन दें।
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने महानगरपालिका चुनाव के दौरान महाराष्ट्र सरकार को लाडकी बहिन योजना की अग्रिम भुगतान जारी करने पर रोक लगा दी है। एसईसी ने यह कदम विपक्षी दल के नेताओं की शिकायत के बाद उठाया है। विपक्ष का आरोप था कि प्रस्तावित धन वितरण का समय 15 जनवरी को होने वाले 29 महानगर पालिकाओं के चुनावों से पहले महिला मतदाताओं को प्रलोभन देने के समान है। मंत्री गिरीश महाजन ने कहा था कि लाभार्थियों को 14 जनवरी को दिसंबर और जनवरी की किस्तों को मिलाकर 3,000 रुपये पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किए जाएंगे। इसके बाद विपक्ष ने एसईसी से इसकी शिकायत की थी।
ठाणे जिले के एक बुजुर्ग दंपति को शेयरों पर उच्च रिटर्न का वादा करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 17.5 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने सोमवार को नवी मुंबई के पनवेल निवासी आरोपी अमित युवराज कार्ले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के अनुसार दिसंबर 2024 में दंपति का परिचय कार्ले से कराया गया था, जिसके बाद शख्स ने शेयर खरीदने के लिए लुभाया।
अधिकारी ने बताया कि दंपति ने जनवरी से मार्च 2025 के बीच कार्ले के बैंक खाते में 24.5 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे, और कानूनी कार्रवाई की धमकी के बाद कार्ले ने 7 लाख रुपये लौटा दिए थे। हालांकि बाकी 17.5 लाख रुपये आज तक नहीं मिले और वादा किए गए शेयर भी उन्हें ट्रांसफर नहीं किए गए।