News Updates: मणिपुर में बुजुर्ग महिला की घर में हत्या; केरल में एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, एक शख्स घायल

मणिपुर की राजधानी इंफाल में 67 वर्षीय महिला की अपने घर में हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, सेवानिवृत्त फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. असेम रीटा का शव उनके घर की दूसरी मंजिल पर याईस्कुल चिंगकखाम लेइराक में सोमवार शाम को मिला। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उन्हें किसी भारी वस्तु से सिर के पीछे चोट लगने के बाद मारा गया। घटना के समय वह अकेली थीं। उनका शव पति और पुत्र ने घर लौटकर देखा। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर सबूत तलाश रही है।

गुजरात के भावनगर में भीषण हादसा
गुजरात के भावनगर में भीषण हादसा हो गया। यहां तीन मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिर गया। पुलिस उपाधीक्षक आर आर सिंघल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक तारा शंकर बंद्योपाध्याय का निधन
वरिष्ठ वैज्ञानिक और शिक्षाविद् तारा शंकर बंद्योपाध्याय का 78 वर्ष की आयु में कोलकाता में निधन हो गया। वे 78 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटे हैं।उन्होंने पश्चिम बंगाल में विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और कई संस्थानों का नेतृत्व किया।
इंदौर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 की मौत और कई घायल
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर तहसील में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, ट्रॉली में कुल 27 मजदूर सवार थे। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ने से यह सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
राज्य के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
भूटान, नेपाल व श्रीलंका में रुपये में कर्ज दे सकेंगे बैंक
भारतीय बैंक और उनकी विदेशी शाखाएं अब भूटान, नेपाल और श्रीलंका में रुपये में कर्ज दे सकेंगी। आरबीआई ने सीमा पार कारोबार लेनदेन को आसान बनाने के लिए इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा, बाहरी व्यापार को आसान बनाने के प्रयासों के तहत विदेशी मुद्रा प्रबंधन में संशोधन किए गए हैं।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने इसी महीने हुई अपनी तीन दिवसीय बैठक में इसकी घोषणा की थी। जनवरी, 2025 में आरबीआई ने भारतीय निर्यातकों को निर्यात आय की प्राप्ति के लिए भारत के बाहर किसी बैंक में विदेशी मुद्रा खाते खोलने की अनुमति दी थी। इन खातों में बिना उपयोग वाली शेष राशि को प्राप्ति की तिथि से अगले महीने के अंत तक वापस भेजना आवश्यक है। अब यह निर्णय लिया गया है कि भारत में आईएफएससी के अंतर्गत किसी बैंक में रखे गए विदेशी मुद्रा खातों के मामले में प्रत्यावर्तन की अवधि को तीन महीने बढ़ाया जाएगा।
अनुच्छेद 370 हटने पर इस्तीफा देने वाले पूर्व आईएएस गोपीनाथन कांग्रेस में शामिल
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में इस्तीफा देने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और पार्टी नेता पवन खेड़ा की उपस्थिति में उनका पार्टी में स्वागत किया गया। गोपीनाथन, मूलरूप से केरल के रहने वाले हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद गोपीनाथन ने कहा कि देश को सही दिशा में ले जाने की जिम्मेदारी अब कांग्रेस ही निभा सकती है। उन्होंने कहा, मैंने 2019 में इस्तीफा दे दिया था क्योंकि साफ था कि सरकार जिस दिशा में देश को ले जाना चाहती है, वह गलत है।
वोट के बदले नोट मांगने के आरोप में भाजपा पार्षद गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने चीका के वार्ड 14 के भाजपा पार्षद जितेंद्र कुमार को 50 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन पर नगर पालिका चीका के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पक्ष में वोट करने के एवज में रुपये मांगने का आरोप है। एसीबी के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने दो अन्य पार्षदों के नाम होने की बात भी कबूल की है। इन पार्षदों से भी एसीबी जल्द पूछताछ करेगी। तीनों पार्षदों ने छह लाख रुपये पहले नकद देने की मांग की थी और बाकी रकम बाद में लेना तय हुआ।
मणिपुर में अलग-अलग अभियानों में एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया और हथियार व गोला-बारूद जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी और बरामदगी सोमवार को की गई। सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के पटसोई इलाके से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के एक सक्रिय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि उसकी पहचान 24 वर्षीय नाओरेम थेम्बुंग के रूप में हुई है।
चुराचांदपुर जिले के नेपाली बस्ती इलाके में एक अभियान में दो सिंगल बैरल राइफलें, दो देसी ग्रेनेड, तीन देसी गोले, आठ देसी मोर्टार और 25 कारतूस जब्त किए गए। सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर जिले के कीफा रोड से एक .303 स्नाइपर राइफल, एक मैगजीन, एक दूरबीन, एक देसी बंदूक, दो सिंगल बैरल राइफलें, एक .32 देसी पिस्तौल, एक मैगजीन और पांच बुलेटप्रूफ प्लेटें भी जब्त कीं। उन्होंने बिष्णुपुर जिले के फुबाला ममांग पाट से एक इंसास एलएमजी, एक मैगजीन, एक एसबीबीएल बंदूक, एक चीन में बना ग्रेनेड और कारतूस भी जब्त किए।
केरल के कन्नूर में सोमवार रात एक ट्रेन पर पथराव हुआ। पुलिस के अनुसार, यसवन्तपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के कन्नूर साउथ से थलसेरी स्टेशन के बीच 40 वर्षीय अरुण घायल हो गए। पथराव से उनके हाथ में चोट लगी और फोन भी पूरी तरह टूट गया। पुलिस ने कहा कि कुछ नशे में धुत शरारती तत्व रात में रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर ट्रेन पर पत्थर फेंकते हैं। घायल अरुण के बयान के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।